Airtel का नंबर कैसे निकाले 2023 – दो मिनट में निकले Aritel Sim का नंबर

Airtel Ka Number Kaise Nikale : दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में। आज हम आपको बताएंगे की Airtel का नंबर कैसे निकाले यदि आपके पास भी एयरटेल का सिम है और आप उसका नंबर निकालना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

क्योंकि आज मैं आपको एक नहीं बल्कि पूरे तीन तरीके बताऊंगा, जिनके माध्यम से आप Airtel SIM का मुखर निकाल लोग। ये तरीके एकदम फ्री है और आपका इसमें एक भी रुपए खर्च नहीं होगा। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं की Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Airtel का नंबर कैसे निकाले

Airtel का नंबर निकलने के एक नहीं बल्कि कई तरीके है लेकिन आज मैं आपको केवल 3 तरीके बताऊंगा जिनके माध्यम से आप Airtel जा नंबर निकाल सकते हैं। क्योंकि ये 3 तरीके बहुत ही आसान और 100% Working है, इसलिए इन तीनों के बारे में ही बताऊंगा। 

एयरटेल का नंबर निकालने वाले तीन तरीके निम्नलिखित है-

#1. USSD Code द्वारा Airtel का नंबर निकाले 

Airtel का नंबर निकालने के लिए आप *282# USSD Code पर डायल कर सकते हैं या फिर *121*9# और *121*2# पर भी आप डायल कर सकते है, डायल करते ही आपके सामने एक पॉप अप पेज ओपन होगा जिसमे आपका एयरटेल नंबर लिखा होगा।

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप अपने एयरटेल सिम का नंबर निकाल सकते हैं। लेकिन कभी कभी ये कोड किसी क्षेत्र में काम नहीं करते अगर आपके क्षेत्र में भी ये कोड काम नहीं करते तो आप नीचे दिन USSD Codes का भी बारी बारी से उपयोग कर सकते हैं। जिससे आपको आपका एयरटेल नंबर जरूर मिल जायेगा। 

  • 1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *121*1#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *140*1600#
  • *400*2*1*10#

लेकिन दोस्तों यदि आपके एरिए में किसी दिक्कत के कारण इन सभी कोड्स का उपयोग करने के बाद भी एयरटेल का नंबर न निकलें तो आप नीचे दिए तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, अपने एयरटेल सिम का नंबर निकालने में। 

#2. SMS द्वारा जानें Airtel का नंबर

दोस्तों, मोबाइल चाहे टच वाला हो या केपैड, यदि आपके पास एयरटेल, जिओ, वीआई या इनके जैसी किसी अन्य कम्पनी का ही सिम क्यों न हो आपको SMS जरूर आते होंगे। लेकिन क्या आपके उन SMS को पूरा पढ़ा है।

वो SMS काफी लंबे होते है मगर उनमें आपके SIM के बारे में काफी कुछ लिखा होता है। साथ ही आपके SIM का नंबर भी उसमें आपको लिख हुआ मिल जायेगा। आप अभी तुरंत आपके मोबाइल में SMS App ओपन करें और देखें आपको अपना नंबर दिख जायेगा। 

#3. Mobile की Setting से Airtel का नंबर निकाले

Airtel का नंबर कैसे निकाले के इस पोस्ट में तीसरे और आखिरी स्थान पर आता है मोबाइल की सेटिंग। हांलकी यह ट्रिक केवल टच मोबाइल पर ही काम करता है। वैसे भी अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं मतलब की आपके पास Touch Mobile ही है।

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग्स एप में जाना है उसके बाद SIM Cards & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी सिम लगे होंगे वो दिख जायेंगे, हो सकता है आपको सामने में ही एयरटेल का नंबर दिख जाए। 

Lekin अगर नहीं दिखा तो उनमें क्लिक करें, आपको आपका Airtel का नंबर तुरंत मिल जायेगा। तो दोस्तों ये तीन तरीके थे जिनके माध्यम से आप Airtel का नंबर निकाल सकते हैं। इन तीनों में से किसी एक तरीके से तो आपका नंबर 100% निकल जायेगा। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. SMS के माध्यम से मेरा एयरटेल नंबर कैसे चेक करें?

सबसे पहले SMS पर जाएं उसके बाद उसे अच्छे से पढ़ें, आपको आपका नंबर लिखा हुआ दिख जाएगा।

2. एयरटेल बैलेंस कैसे चेक करें?

एयरटेल बैलेंस चेक करने के लिए आपको *121*2# पर डायल करना है, उसके बाद आपको अपने सिम के बारे में अभी जानकारी मिल जायेगा और उसमें बैलेंस है भी या नहीं, इस बारे में भी पता चल जायेगा।

3. एयरटेल में कितने रुपए का रिचार्ज होता है?

₹20 रिचार्ज में ₹14.95 का टॉकटाइम दिया जाता है। ₹100: इस प्लान में ₹81.75 का टॉकटाइम मिलता है। ₹500: इसमें ₹423.73 का टॉकटाइम मिलता है। ₹1,000: रिचार्ज में ₹847.46 का टॉकटाइम मिलता है।

Conclusion (Airtel का नंबर कैसे निकाले)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में सोने जाना Airtel का नंबर कैसे निकाले के बारे में उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। मैने कोशिश की है की मैं आपको कम से कम और आसान शब्दों में एयरटेल का नंबर कैसे निकाले ,

के बारे में बताऊं। अगर आपको इसके बाद भी कोई प्रोब्लम आ रहा है, तो आप कॉमेंट करके जरूर अपना प्रोब्लम हमारे साथ साझा करें, हम आपकी पूरी कोशसीह करेंगे। साथ ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें। 

साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देना न भूलें और यदि आपको इसी तरह को जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमारे साथ हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जरूर जुड़े। क्योंकि वहां हम इसी तरह की नई नई हेल्पफुल आर्टिकल्स लिखकर डालते रहते हैं।

इन्हें जरूर पढ़ें :

Rate this post

Leave a Comment