Amazon से पैसे कैसे कमाए | नए तरीके अमेजन से पैसे कमाने के (2023)

Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye, Amazon Se Paise Kaise Kamaye Hindi, Amazon Se Paise Kaise Kamaye, अमेजॉन से पैसे कैसे कमाएं?

हैलो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप बिलकुल ठीक होंगे। आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस टॉपिक में हम जानने वाले हैं की Amazon Se Paise Kaise Kamaye? Amazon से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूं और अगर आपको भी इस बारे में जानना है, तो आप इस पोस्ट को End तक पूरा पढ़ सकते हैं।

आपने ऐसे कई लोगों को अपने आसपास देखा होगा जो Amazon से समान खरीदते है। लेकिन ऐसे लोग भी मौजूद है जो Amazon से ही घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसा की आप यह जानते ही है की Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Online Store है जहां पर आपको लगभग सभी समान मिल जायेंगे, जिन्हे आप खरीद भी सकते हैं।

अगर मैं अभी की बात करूं तो इसमें दुनिया भर के 7 लाख से भी अधिक लोग काम करते हैं। Amazon ने सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब गांव के लोग भी Amazon से समान खरीदने लग गए हैं। 

जिसके चलते भारत में भी इसका विस्तार काफी दूर दूर तक हो चुका है और इसी कारण लोग बड़ी आसानी से Amazon से पैसे भी कमा रहे हैं। दोस्तों यह तो Amazon के बारे में एक छोटा सा Intro था। अब हम जानेंगे की आप Amazon से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Amazon Se Paise Kaise Kamaye (अमेजन से पैसे कैसे कमाएं 2023)

दोस्तों आपको नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से घर बैठे ही आप पैसे कमा सकेंगे। आप इनके से किसी एक ही तरीके या सभी तरीकों पर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

1. Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Amazon से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर और जबरदस्त तरीका एफीलेट मार्केटिंग है और मुझे ऐसा लगता है कि आपको इसके बारे में जरूर पता होगा। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद होगा जो इसके बारे में ना जानता हो। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ता आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से भी पैसे कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऐमेज़ॉन पर Sign-up करना होगा यानी अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद है उसको सेलेक्ट करना है और आपको इस प्रोडक्ट का अलग से Affiliate Link दिया जाएगा। 

जिसे आप चाहे तो सोशल मीडिया, यूट्यूब या फिर यदि आपके पास कोई Blog/Website है तो उसमें आप शेयर कर सकते हैं और जब भी आपके दिए गए Link से कोई व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट को Amazon से खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा और यही आपकी कमाई होगी।

आम तौर पर प्रोडक्ट के खरीदी मूल्य में 4 से 10 प्रतिशत हिस्सा Amazon आपको कमीशन के रूप में देता है।

Amazon Affiliate Program कैसे Join करें

  • सबसे पहले यहां क्लिक करके अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम वाली वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Join Now पर Click करें।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा। यहां पर आपको नीचे तरफ एक ऑप्शन मिल जायेगा Create Your Amazon Account. उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुछ Details Submit करना है- ➡️ Your Name: अपना पूरा नाम लिखें, ➡️ Email: अपना Email डालें ➡️ Password: एक कठिन और अच्छा पासवर्ड चुने ➡️ Password Again: अब उसी पासवर्ड को दोबारा लिखें, ➡️ Create Your Amazon Account: सब Details भर लेने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करें।
  • इतना सब कर लेने के बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमे अपने बारे में सभी जानकारी भरके आपको Amazon Affiliate Account बना लेना है।

2. Amazon Seller बनके पैसे कमाए

अब बारी आती है Amazon Seller की, जैसा कि आपने ऊपर पड़ा की Amazon अब शहरों के साथ-साथ गांव में भी अपना पैर पसार रहा है। इसका मतलब है की अब लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो ऐसे में यदि आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seller बनके अपने किसी भी Product को बेच सकते हैं। 

जानकारी के लिए बता दूं कि आप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इसकी मदद से अपने किसी भी समाना को दूसरे देशों में भी बेच सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन पर एक Seller के रूप में अपना अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को अमेजॉन पर बड़ी आसानी से लिस्ट कर सकते हैं 

और दुनिया भर में Sell कर सकते हैं। जो लोग कपड़े, खाद्य पदार्थ, पोशाक गहने और इसी तरह की अन्य कई वस्तुओं को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं वे Amazon की मदद से इन सामानों को ऑनलाइन बेच सकते है।

सिर्फ यही नहीं बल्कि यदि आपके पास कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसका प्रचार प्रसार भी ऐमेज़ॉन की मदद से कर सकते हैं और ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी अधिक लोगों तक पहुंच सकते हैं। ऐसा करने से आपकी कमाई 10 गुना बढ़ जाएगी।

जब आप अपने किसी प्रोडक्ट को अमेजॉन पर प्रमोट करेंगे तो एमेजॉन इसके बदले आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकी प्रोडक्ट का प्राइस आपको दे देगा।

Read Also: Instagram से पैसे कैसे कमाए

Amazon Seller बनने के लिए क्या करना पढ़ता है?

यदि आपको Amazon Seller बनाना है, तो आपके पास कंपनी का नाम और जो सामान बेच रहे हैं उसका Unique ID, कंपनी का पता जैसे बिजली बिल, टैक्स नंबर जैसे कि GST Number और एक बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास GST Number नहीं है तो भी से आप अपने प्रोडक्ट को Generic Product के नाम से अमेजॉन पर बेच सकते हैं।

  • सबसे पहले आप यहां क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Amazon का एक नया Page Open होगा।
  • अब Register Now पर क्लिक करके Register कर लें।
  • अब आपके सामने Amazon Signup Form Open होगा। जिसमे अपनी Details डालें और Continue पर क्लिक करें।
  • अब अपना Mobile Number डालें। जिसके बाद आपके उस नंबर में एक OTP आएगा। OTP डालकर Confirm करें।
  • अब आप अपने प्रोडक्ट के मुताबिक किसी भी Category को चुनें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना Tax Details भरना है। जैसे की PAN Number और GSTIN. 
  • जिसके बाद आपको अपना Signature Upload करना है।

बस इतना कर लेने के बाद आपके Email पर एक मेल जायेगा। जिसमे Account Approval ऐसा कुछ लिखा होगा। इसके बाद आपके पास जितने भी Product है उसे अमेजन पर लिस्ट करना शुरू कर दे।

3. Product Delivery Dealer बनके पैसे कमाए

भारत में पिछले कुछ सालों से ई-कॉमर्स (E-commerce) और Online Shopping तेजी से Growth हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि Amazon, Flipkart जैसी कंपनियां बहुत ही कम कीमत पर Online Product बेचती है।

और इसकी दूसरी सबसे बड़ी बड़ी वजह यह है कि लोगों को इनमे सामने Order करने के लिए किसी के दुकान में जाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि वे खुद बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से ही किसी भी समाना को Online Order कर सकते हैं। अब तो शहरों में खाना भी ऑनलाइन ऑर्डर होने लग गया है।

Amazon के पास अपना खुद का Delivery System मौजूद है। जिसका नाम Amazon Transport Service है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अमेजन ने इसके अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों पर डिलीवरी के लिए छोटे बड़े Logistics और Courier कंपनियों के साथ समझौता किया है।

Amazon की मानें तो वो हर क्षेत्र में सामान डिलीवर करना चाहता है। इसके लिए उसे Delivery Dealers की तलाश है, जो अपने क्षेत्रों में Order दे सकें। अगर आप इस काम को करने में सक्षम है और आपके पास पर्याप्त साधन है, तो आप Amazon Dealer बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

अगर आप अमेजन डीलर नहीं बनना चाहता है, तो आप Amazon Delivery Boy/ Girl बन कर भी अमेजॉन से अच्छा पैसे कमा सकते है।

4. Amazon Mechanical Turk में शामिल हो कर पैसे कमाए

Amazon Mechanical Turk या Amazon mTurk भी Amazon की ही एक Freelancing Site है। आपको यहां पर Online Business से Related सभी प्रकार के छोटे बड़े काम मिल जायेंगे। जैसे की Online Survey, छोटे-छोटे Task पूरा करना या बिल बनाना आदि।

इस प्रकार के सभी छोटे और सरल कामों को करके आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यदि आप छोटे काम के बजाय बड़े काम करना चाहते है, तो Amazon Mechanical Turk आपके लिए काफी अच्छा जरिया बन सकता है, बिना किसी Invest के Amazon में शामिल होकर पैसे कमाने का।

अगर आप इन कामों को करते है तो आपको Amazon Shopping Website पैसे देती है। Amazon Mechanical Turk की मदद से भी आप घर बैठे ही काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

5. Amazon Kindle से पैसे कमाए

दोस्तों Amazon का नाम यूंही पॉपुलर नहीं है। Amazon लेखकों, कवियों और टिप्पणीकारों जैसे कई पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रकाशित करने के लिए एक मौका प्रदान करता है और अगर आप इनमें से कोई एक है, तो आप अपने लेखन कार्य को Amazon से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Amazon Kindle Direct Publishing आपको Direct Publishing की सुविधा भी Provide करता है। आप इसमें अपना कोई पुस्तक भी लिख सकते हैं जिसे अमेजॉन 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर देता हैं। इसके बाद आपकी पुस्तक को अमेजन के माध्यम से 24 या 48 घंटों के अंदर ही अमेजन के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन Sell के लिए तैयार कर देती है।

इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आप अपने पुस्तक की कीमत अपने हिसाब से तय कर सकते हैं और जब भी कोई उस पुस्तक को खरीदेगा Amazon आपकी किताब को सेल करके आपके Paypal या Bank Account में Money Transfer कर देगा।

6. Amazon Virtual Assistant बनके पैसे कमाए

दोस्तों Basically छोटे कंपनियां या बड़े व्यापारी जो अमेजॉन पर Online समान बेचना चाहते हैं या ई-कॉमर्स दिग्गज की सहायता से अपने बिजनेस को Online ले जाना कहते है। वे Amazon Virtual Assistant को किराए पर लेते है।

मतलब की वे छोटे कंपनिया या बड़े व्यापारी लोग अमेजन पर अपने सामान को बेचने के लिए Amazon Expert कि मदद लेती हैं। Amazon Virtual Assistant सीधे Amazon के लिए काम नहीं करते है बल्कि उन कंपनियों के लिए काम करते हैं जो अमेजन पर अपना सामान बेचना या प्रचार प्रसार करना चाहती है।

इसलिए Amazon Virtual Assistant की नौकरी अस्थाई होती है इसके बारे में और अधिक जानकारी आपको कंपनी से बात करके ही मिल सकेगी। हां लेकिन यदि आपको ऐसा लगता है कि आप इस काम को कर सकते हैं तो यह जॉब आपके लिए काफी बढ़िया है।

7. Amazon में Data Entry करके पैसे कमाए

अमेजॉन की एक श्रेणी है जिसका नाम “कस्टम उत्पाद” है। इसमें गहने, मूर्तियां, पेंटिंग, टी-शर्ट के साथ ही अन्य परिधान और असंख्य अन्य उत्पाद भी शामिल हैं। इन सभी उत्पादों पर खरीदार का नाम लिखा जाता है या कभी कभी किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिख दिया जाता है, जिसे गिफ्ट के रूप में समान भेजना हो।

और इस काम को करने के लिए अमेजन Data Entry Experts को Hire करता है। अगर आपको भी Data Entry का काम आता है, तो आप भी अपने इलाके बोलचाल भाषा के अनुसार अमेजन के लिए Data Entry का काम कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है।

8. Amazon Pay से पैसे कमाए

दोस्तों यदि आप एक दुकानदार है, तो आपके लिए यह काम काफी अच्छा हो सकता है। आपने Google Pay, Phone Pay या True Balance जैसे Mobile Recharge Application के बारे में सुना ही होगा।

लेकिन आपको शायद ही यह मालूम होगा की Amazon के पास भी एक ऐसी Service है जिसकी मदद से आप रिचार्ज करके ही पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों जानकारी के लिए बता दूं की इसकी मदद से आप बहुत ही अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं।

आप इससे अपने रोजाना के खर्चे निकल सकेंगे। Amazon Pay आपको Online Payment करने को सुविधा Provide करता है। इसी आप एक नहीं बल्कि कई प्रकार के Payment कर सकते है। जैसे की- UPI Payment, बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट्स इत्यादि।

जब आप कोई भी रिचार्ज करते हैं तो आपको इसमें कई सारे के Offers मिलते है। जिससे आपको काफी अच्छा कैसबैक मिलता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप यदि किसी व्यक्ति के बिल भुगतान करते है या मूवी टिकट देते है तो उनसे आप अलग से पैसे भी ले सकते हैं।

9. Amazon Influencer बनके पैसे कमाए

Amazon Influencers भी एक तरह का Affiliate Program है। यह अमेज़ॅन एसोसिएट्स के जैसे नहीं है बल्कि उससे अलग है। Amazon Influencers का कमा होता है सोशल मीडिया पर उत्पादों को बढ़ावा देना।

यह काम उन लोगों के लिए अच्छा है जिसके पास एक अच्छा Blog/Website या सोशल मिडिया अकाउंट है जिसमे काफी जायद फॉलोअर्स है, तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकता है। आपने अक्सर कई लोगों को देखा ही होगा जो Products का Review करते है।

मतलब की ऐसे लोग जो किसी Product या सेवा का Review करते हो और Users को उस Product को खरीदने के लिए उत्साहित करते हो उसे ही Influencer कहते है।

आपको Amazon से पैसे कमाने के लिए कुछ करना नहीं होता बस अमेजन द्वारा बनाए गए Products का इस्तेमाल करना है और उसका रिव्यू करना है अपने सोसल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट कर, आप Youtube पर भी इस काम को कर सकते हैं।

अमेजन से पैसे कमाने का यह काफी जबरदस्त तरीका है लेकिन दोस्तों यह सिर्फ़ उन लोगों के लिए जेजे कारगर है जिनके पास Facebook, Instagram, YouTube जैसी मीडिया पर काफी अच्छे Followers हैं। यदि आप इन प्लेटफोर्म पर काफी ज्यादा Famous हैं 

और आपके पास लाखों करोड़ों Followers भी हैं तब आप बड़ी आसानी से एक Amazon Influencer बनकर पैसे कमा सकते हैं। Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon FBA पर पैसा कमाना कितना मुश्किल है?

Amazon FBA पर पैसा कमाना बिलकुल भी आसान नहीं है, अगर आप समय, ऊर्जा और अधिक मेहनत करते हैं तब यह किया जा सकता है, यानी इससे पैसे कमाया जा सकता है। इससे पैसे कमाने के लिए कुछ चरणों का आपको पालन करना होगा और Amazon पर एक विक्रेता के रूप में अपनी यात्रा शुरू करम होगा। 

इसके साथ ही एक बिक्री रणनीति बनाएं, एक आला की तलाश करें, अपना शोध करें और सबसे बढ़कर नौकरी के लिए एक सही उपकरण को भी प्राप्त करें।

अमेज़न प्राइम पैसे कैसे कमाता है?

मनोरंजन करने यानी कुछ फिल्मे और वेब सीरीज अमेज़न प्राइम काफी लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है। यह लोगों से इसके बदले सदस्यता शुल्क लेती है और यही इसकी कमाई होती है। यानी की Amazon Price में Movies या Web Series देखने के लिए ग्राहकों को इसका Plan लेना पड़ता है। 

जो थोड़े महंगे होते है, इन प्लान को लेने के बाद ग्राहक कोई भी मूवी और टेलीविज़न शो जो Amazon Prime पर उपलब्ध हो उसे आसानी एस देख सकता है। इस प्रकार ग्राहकों को Plan यानी Subscription बेचकर अमेजन प्राइम पैसे कमाता है। इसे TVOD (ट्रांजेक्शनल वीडियो ऑन डिमांड) भी कहा जाता है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. अमेजॉन 1 दिन में कितना कमा लेता है?

अमेजन 1 दिन में लगभग $1.29 बिलियन से अधिक कमा लेता है।

2. अमेज़न एक दिन में कितना बिकता है?

अमेज़ॅन एक दिन में में औसतन $ 1.29 बिलियन की बिक्री कर लेता है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में अमेजन का कुल रेवेन्यू 514 Billion U.S. Dollars था।

Conclusion (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)

तो दोस्तों यह था Amazon से पैसे कैसे कमाए, Amazon Se Paise Kaise Kamaye मुझे पूरी उम्मीद है की यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। दोस्तों मैने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Amazon से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया हैं। जिनकी मदद से आप भी पैसे कमा सकेंगे।

Amazon हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को रोजगार देता है। अभी आपने ऊपर जो अमेजन से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पढ़ा है उनमें से कोई भी सा तरीका जो आपको पसंद हो आप उसमे काम शुरू कर सकते हैं और Amazon के लाखों कर्मचारियों में से एक बन सकते हैं।

इसकी सबसे खास बात यह है कि अमेजन के इसमें से कुछ कामों को आप दुनिया में कहीं भी रहकर, कभी भी और किसी भी समय कर सकते हैं। जो लोग वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं उनके लिए यह Best Option साबित हो सकता हैं।

आप Amazon को अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं और इसके बदले पैसों का लाभ भी उठा सकते हैं। तो इस पोस्ट के आखिर तक आप यह समझ ही गए होंगे की Amazon से पैसे कैसे कमाएं? यदि आपको अभी भी ऐसा लगता है की इस पोस्ट में अभी भी कुछ सुधार करने के जरूरत है, 

तो आप हमे कॉमेंट करके अपनी राय बता सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने सोसल मीडिया अकाउंट और अपने सभी दोस्तों के साथ Share भी करें। ताकि उन्हें भी यह मालूम हो सके की Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi, साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें। 

धन्यवाद!

हमेशा सीखते रहिए ♥️

Rate this post

Leave a Comment