Asort Company Details In Hindi | Asort कम्पनी की जानकारी हिंदी में (2023)

हैलो दोस्तों, आज मैं आपको Asort Company Details In Hindi के बारे में बताऊंगा। यदि आपको भी जानना है की एसोर्ट कंपनी क्या है तो कृपया इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें मैं इस कम्पनी के बारे में शुरू से आखिर तक हर चीज बताऊंगा। 

जैसे की Asort Company Details In Hindi, Asort कंपनी में कैसे जुड़े, Asort Company के फायदे और नुकसान, असोर्ट कंपनी फ्रॉड है क्या आदि के बारे में। बता दूं की इस कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से ग्रोथ किया है। जिसके चलते आपने इस Company के बारे में कहीं ना कहीं तो जरूर सुना होगा।

हालांकि इस कंपनी के फ्रॉड होने के भी काफी सारे दावे किए जाते हैं लेकिन कुछ लोगों का मानना है की यह कोई फ्रॉड कम्पनी नहीं बल्कि एक अच्छी कंपनी हैं तो आज हम इसके बारे में भी जानेंगे की असल में Asort की सच्चाई क्या है? तो दोस्तों चलिए अब बिना ज्यादा टाइम वेस्ट किए सीधे हमारे प्वाइंट पे आते है और विस्तार से Asort Company Details in Hindi के बारे में बात करते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Asort Company Details In Hindi (एसोर्ट कंपनी क्या है) 

Asort एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है, जो की MLM बिजनेस के आधार पर चलती है। बता दूं की इसी कम्पनी को DBA के नाम से भी जाना जाता है। DBA जा Full Form होता है Dynamic Beneficial Accord Marketing Private Limited

इस कम्पनी कोनसितंबर 2011 में MCA में रजिस्टर किया गया तथा इस कम्पनी के फाउंडर का नाम रोशन सिंह बिष्ट और नताशा सिंह हैं। इन दिनों ने साथ मिलकर इस कम्पनी का निर्माण किया था। वर्तमान में कंपनी का मुख्यालय पंजाब, मोहाली में स्थित है। नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी को ही MLM कम्पनी भी कहा जाता हैं। 

MLM कम्पनी के होने के नाते इसमें कोई भी डायरेक्ट सेलर के रूप में बड़ी आसानी से जुड़ सकता है और ठीक ठाक काम करके अच्छा खासा पैसा बना सकता है। इसमें जुड़ने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत आपको पड़ेगी। जैसे की आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो,  पैनकार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि।

Asort Company Profile in Hindi

Company NameDYNAMIC BENEFICIAL ACCORD MARKETING PRIVATE LIMITED
CIN U51909PB2011PTC035491
Date of Incorporation22/09/2011
Registration Number035491
DirectorsNATHASHA, ROSHAN SINGH BISHT
Registered AddressPLOT NO. 585,SECTOR-82,JLPL INDUSTRIAL AREA,S.A.S NAGAR(MOHALI) MOHALI Mohali PB 160082 IN
Company Category
Company limited by Shares
Company SubCategoryNon-govt company
Class of CompanyPrivate
PANAADCD9795R
GST06AADCD9795R1ZL
Emailcare@asort.com
Customer Care Number0124-6906900
Websitewww.asort.com
Company StatusActive

Asort Company Product in Hindi

कोई भी MLM कम्पनी चाहे क्यों न हो, उसके प्रोडक्ट हमेशा कड़ी अच्छे होते है और इस तरह की कम्पनियों ज्यादातर अपने प्रोडक्ट्स के दम पर ही चलती है। Asort एक प्रोडक्ट आधारित MLM कंपनी हैं जिसमें आपको लगभग सभी प्रकार के प्रोडक्ट देखने को मिल जाएंगे लेकिन यह अधिकतर Fashion के प्रोडक्ट के साथ ही काम करती है। 

इसके पास Garments और Accessories जैसी काफी सारे प्रोडक्ट्स है जो मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में है। बता दूं ई Asort कंपनी की उत्पाद रेंज बहुत बड़ी है। इसका एक बड़ा फायदा यह है की इससे लोगों के पास खरीददारी के लिए अधिक विकल्प होते हैं। इसके पास मुख्य रूप से निम्न कैटिगरी के प्रोडक्ट है – 

  • Garments
  • Accessories
  • Asort Kirana
  • Electronics and Appliances
  • Mobile and Tablet
  • Beauty and Skincare
  • Home and Kitchen
  • Health and Wellness
  • Festival Products

जैसा की सभी डायरेक्ट सेलिंग कम्पनियों में होता है, उसमें जुड़ने के लिए आपको उसके कुछ Products खरीदना होगा। थी वैसे ही Asort में भी आपको प्रोडक्ट खरीदना होता है। प्रोडक्ट खरीदने पर AP (Asort Point) मिलता है और यह हर प्रोडक्ट पर अलग अलग होता है।

लेकिन मुख्य प्रोडक्ट Garments और Accessories में काफी अधिक AP मिलता है और वेंडर प्रोडक्ट में AP थोड़े कम मिलते है। अगर रुपयों के हिसाब सेदेखें तो 2AP = 1rs होता है। इस AP से ही आपको इनकम डिसाइड होगी। यानी अगर आपके अकाउंट में 500000 AP है तो फिर इसका 25000 रुपए बनेगा। जिसमें से ही प्रतिशत के हिसाब से इनकम मिलता है।

Asort Company Business Plan in Hindi

Asort Company में बिजनेस प्लान की बात किया जाए तो यह डायरेक्ट सेलिंग की Matrix System Planning में काम करती है। इसमें बिजनेस करने हेतु कोई भी व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड सकता है और आसानी से काम भी कर सकता है।

इसमें जुड़ने के बाद दो एक व्यक्ति को मुख्य रूप से निम्न काम करने होते हैं –

➡️ 1. सामान खरीद व बिक्री

इस कंपनी में जुड़ने के बाद प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट खरीदने होते हैं। फिर डिस्ट्रीब्यूटर आगे चलके इन खरीदे हुए प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकता है। लेकिन इसमें जो प्रॉफिट होगा वो डिस्ट्रीब्यूटर के लेवल पर निर्भर होगा कि उसे किस प्रतिशत में प्रॉफिट मिलेगा।

➡️ 2. बिजनेस पार्टनर बनाना

डिस्ट्रीब्यूटर का दूसरा प्रमुख्य काम होता है नए नए लोगों को अपने साथ जोड़ना यानी अपने बिजनेस में लाना, अपना बिजनेस पार्टनर बनाना, जब नए लोग किसी डायट्रिब्यूटर के नीचे यही उसके Downline में जुड़ते है और Product खरीदते हैं तो उनको उनके लेवल के हिसाब से Profit होता है है।

Asort कंपनी में कैसे जुड़े – How to Join Asort Company

Asort Company में ज्वाइन होने के लिए आपको Asort के Training Center में जाना होगा, वहां पर आपको 3 से 4 दिन का ट्रेनिंग दिया जाएगा जिसमें आपको इस कम्पनी के बिजनेस प्लान और आगे काम कैसे करना है उसके बारे में सिखाया जाएगा। 

साथ ही वहां आपको ज्वाइनिंग प्रोसेस के बारे में भी बता बता दिया जाएगा। हालांकि कम्पनी इतनी सुविधा प्रोवाइड करती है की आप खुद से इसके वेबसाइट में जाकर Signup कर सकते हैं। लेकिन मेरी राय माने तो आपको Joining Process के हेतु इसके ट्रेनिंग सेंटर में ही जाना चाहिए, क्योंकि वहां आपको सब चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Asort Company के फायदे 

  • यहां से आप हर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको काफी अच्छे लेवल पर पहुंचना होगा जैसे की ACE, ABO इत्यादि।
  • Skill Development की फ्री ट्रेनिंग भी मिलेगा जिससे आपकी Self Improvement होती है।
  • कंपनी में यदि आप अच्छा काम करते हैं तो आपको देश विदेश घूमने का भी मौका मिलता है।
  • यहां आपको काफी अछा Passive Income कमाने का मौका प्राप्त होता है।
  • यहां आपको प्यार जीवन भर काम नही करना है, यदि आप ABO बन जाते हैं तो उसके बाद आप आसानी से Retirement ले सकते हैं और आपको घर बैठे पैसा आते रहेगा।

Asort Company के नुकसान

  • Asort कंपनी आपको कोई फिक्स सैलरी नही देगी आपको यदि जहां अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो सेल्स करना काफी जरूरी है।
  • अगर आपको Asort कंपनी में लंबे समय तक टिके रहना है तो फाई आपको एक अच्छा लीडर बनना होगा, उसके लिए Learning करना काफी जरूरी है।
  • शुरुआती दिनों में पैसा काफी कम आता है। मगर यदि आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो कैसे भी करके एक बड़ी टीम बनानी होगी, मतलब की ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा। 

Asort कंपनी में जुड़ना चाहिए या नही

Asort Company Details In Hindi :  जैसा की हमने पहले ही बताया की Asort एक Direct Selling Company है, और किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में कभी भी कोई फिक्स सैलरी नही मिलती। यह आप पर निर्भर करेगा की आप कितना कमाना चाहते हैं, आप जितना कमाना चाहते हैं उसी के हिसाब से आपको काम करना होगा।

यदि आप यहां अच्छे से काम करेंगे तो हर महीने लाखों रुपए भी कमा लोगे और अगर काम नहीं करते तो एक रुपए भी आपको नही मिलेगा। दोस्तों अगर आप पहले से कुछ काम करते हैं और पैसे कमा रहें हैं तो आपको इस कम्पनी में ज्वाइन करने की की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप कुछ काम नहीं करते और काम की तलास में हैं 

तो Asort आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन इस बात पर भी ध्यान दें की Asort से आपको कोई फिक्स सैलरी नही मिलने वाला। आपको आपके काम के आधार पर ही सैलरी मिलेगा। 

रोशन बिष्ट कौन है

रोशन बिष्ट Asort कम्पनी के फाउंडर है, उन्होंने ही इस कम्पनी को स्थापित किया है। 

FAQs:

1. असोर्ट कंपनी का मालिक कौन है?

असॉर्ट कम्पनी का मालिक रोशन बिष्ट है।

2. क्या एसोर्ट एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है?

जी हां! असॉर्ट एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी है। जिसमें आपको कुछ प्रोडक्ट खरीद कर उसे बेचना होगा और लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा।

3. असोर्ट कंपनी फ्रॉड है क्या?

जी नहीं, असोर्ट कम्पनी फ्रॉड नहीं है। यह वर्ष 2011 से भारत में चल रही है और भारत के सभी Direct Selling Guidelines का भी पालन करती है।

Conclusion (Asort Company Details In Hindi) 

तो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपने Asort Company Details In Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ Asort Company के बारे में पता चला होगा। दोस्तों यदि आपको यह कम्पनी और इसका बिजनेस मॉडल 

पसंद या रहा है, तो आप इसमें जुड़ जाए, अन्यथा आपकी मर्जी। आखिर में बस आपसे यही कहूंगा की इस पोस्ट को शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना न भूलें। साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें और इसी तरह की जानकारी हेतु हमारे साथ टेलीग्राम पर भी जुड़ें।

इन्हें भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment