Bestie Meaning In Hindi 2023| जानिए बेस्टी का मतलब क्या होता है?

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको Bestie Meaning In Hindi के बारे में बताऊंगा। यदि आपको भी Bestie का मतलब क्या होता है के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। Bestie एक English शब्द है, जिसका उपयोग भारत में पहले नहीं होता था।

अभी कुछ समय से ही इसका उपयोग होने लगा है। आपने अपने दोस्तों खास तौर से लड़कियों या सोसल मीडिया पर किसी विडियोज में Bestie शब्द सुना होगा। लेकिन अगर आपको अभी तक नहीं मालूम की Bestie का मतलब क्या होता है, तो कोई बात नहीं दोस्तों, आज मैं आपको इस बारे में पूरी जानकारी दूंगा। 

मैं आपको इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की आप कैसे किसी का Bestie बन सकते/ सकती हो? तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते हैं Bestie Meaning in Hindi के बारे में। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

Bestie Meaning In Hindi – बेस्टी का मतलब क्या होता है ?

Bestie का हिंदी मतलब या अर्थ होता है – जिगरी दोस्त। यदि आपको कोई जिगरी दोस्त है, तो वही आपका Bestie होगा और आप भी उसके Bestie होंगे। जीवन की शुरुआत से लेकर जीवन के अंत तक हम कई दोस्त बनाते है, लेकिन उनमें से केवल कुछ के साथ ही हम लंबे समय तक दोस्ती रख पाते है और उनसे गहरा संबंध भी बन जाता है। 

और यही दोस्त Bestie कहलाते हैं। यानी की इस मॉडर्न दुनिया में बेस्ट फ्रेंड को ही बेस्टि कहा जाता है। यदि आपके पास कोई ऐसा दोस्त है जो आपके काफी करीब हो, बुरे वक्त में हमेशा साथ देता हो वही आपका Bestie है। इससे फर्क नहीं पड़ता की वो लड़की हो या लड़का। बेस्ट फ्रेंड/ बेस्टि कोई भी हो सकता है। 

यदि आप किसी के सबसे अच्छे दोस्त है, तो मुबारक हो आप उसके Bestie है। भले ही उसने आपको कभी Bestie न कहो हो और आपने भी उसको कभी Bestie न कहो हो लेकिन दोनों एक दूसरे के Bestie हो। उम्मीद करता हूं की आप Bestie का Hindi Meaning समझ गए होंगे। 

चलिए अब Bestie के बारे में और विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं, ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई और डाउट या प्रश्न न हो। 

Bestie का उदाहरण (Example of Bestie in Hindi)

दोस्तों आपने Bestie का हिंदी अर्थ क्या है? जान लिया लेकिन अब जैसे और भी गहराई से समझते है। Bestie के पीछे एक काफी अच्छी Story है, जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। ये स्टोरी श्री कृष्ण और सुदामा की है, आप इनके बारे में जरूर जानते होंगे। 

श्री कृष्ण और सुदामा ने एक साथ एक ही गुरु के आश्रम से शिक्षा प्राप्त केके थी और उस दौरान वे दोनो एक दूसरे के पक्के मित्र थे। समय बीत जाने पर कृष्ण द्वारिका के राजा बन गए वहीं दूसरी ओर सुदामा को काफी ज्यादा गरीब हो गए। एक बार सुदामा से पत्नी ने सुदामा ने कृष्ण के पास जाकर मदद मागने की बात कही।

जिसके बाद सुदामा ने एक चावल के पोटली पकड़ कर और कृष्ण के देश जाने के लिए निकल पड़े। जब सुदामा द्वारका पहुंचे तो उन्हें श्री कृष्ण के महल के अंदर जाने से वहां के सैनिकों ने मना कर दिया। लेकिन कृष्ण ने अपने जिगरी दोस्त सुदामा को वहां देख लिया ताज जिसके बाद वे दौड़कर आए और अपने मित्र को गले लगाए।

फिर कृष्ण सुदामा को लेकर अपने महल के अंदर गए और उनको अपने साथ बैठाया और उनसे बहुत सारी बाते की। थोड़े देर बाद कृष्ण ने सुदामा से पूछा की भाभी ने क्या भेजा है? जिसे सुन सुदामा को उसे चावल की पोटली देने में थोड़ा संकोच हुआ। फिर भी उन्होंने उस चावल की पोटली को कृष्ण को दे दी 

और कृष्ण ने सुदामा के उस पोटली में से दो मुट्ठी चावल निकाला और बड़े प्यार से खा गए। सुदामा कुछ दिन वहा रुके फिर अपने घर जाने के लिए निकल पड़े। रास्ते में सुदामा सोचते सोचते जा रहे थे कि कृष्ण ने अपने इस गरीब दोस्त को कुछ भी नही दिया, अब वह घर जाकर बीवी – बच्चों से क्या कहेंगे। 

जब वह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा की उनका घर एक महल में परिवर्तित हो चुका था। यह देखकर वह हैरान रह गए। वे समझ गए कि ये सब उनके मित्र कृष्ण ने ही किया है। तो इस Story से हमे  पता चलता है, की एक सच्चा दोस्त कभी भी अमीरी, गरीबी, जात – पात, भेद – भाव, धर्म आदि चीजों को नहीं देखता। 

वह आपसे केवल मित्रता निभाता है और वही आपका Bestie यानी जिगरी दोस्त होता है। 

Friends के अलावा और कौन Bestie होता है?

सिर्फ एक अच्छे दोस्त को ही Bestie कहा जायेगा, ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। हमारे जीवन में काफी सारे लोग ऐसे होते है, जो हमारे लिए बहुत खास होते है, जिनके साथ हम अपने सीक्रेट शेयर कर सकते है। ये लोग हमारे माता पिता, भाई, बहन या और कोई भी हो सकता है।

जिसके साथ भी हमारा अच्छा रिश्ता है, उसको हम Bestie बोल सकते है।

मैं कैसे किसी का Bestie बन सकता/ सकती हूं?

Bestie तो कोई भी, किसी का भी बन जाता है। यदि आपको किसी लड़की या लड़के का बेस्टि बनना है तो आपको सबसे पहले उनसे दोस्ती करना होगा, अच्छा व्यवहार करना होगा, इसके ऊपर भरोसा तथा उनको अपने ऊपर भरोसा दिलाना होगा। तब जा के आप किसी का Bestie बनोगे। 

लेकिन दोस्तों ध्यान रहे की आप जिसका Bestie बनोगे वो और आप जिसको बेस्टि बनाओगे वो एक अच्छा इंसान होना चाहिए। क्योंकि Bestie का मतलब होता है जिगरी दोस्त और जिगरी दोस्त वो होते है जिनके साथ आप अपने सीक्रेट्स शेयर कर सकते हैं। इसलिए सोच समझकर ही किसी को Bestie बनाएं,

अन्यथा वो आपके सीक्रेट्स सब को बता देता, जिसका भारी नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है। 

Read Also: Chidiya Wala Game Free Download

Other Bestie Meaning in Hindi – बेस्टि के कुछ अन्य अर्थ

  • सच्चा दोस्त
  • Best Friend
  • करीबी मित्र
  • लंगोटिया यार
  • प्रिय मित्र

Bestie Meaning in English

आपने Bestie Meaning in Hindi जान लिया लेकिन क्या आपको Bestie Meaning in English के बारे में पता है। अगर नहीं, तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं। Bestie के English में कुछ निम्नलिखित अर्थ होते हैं-

  • Best Friend
  • A Person’s Best Friend
  • Close Friend
  • Faithful Colleague
  • A Person You Can Trust With Anything
  • A Person Who Means the World to You

क्या केवल लड़कियों के बेस्टी होते हैं?

जी नहीं दोस्तों! केवल लड़कियों के बेस्टी नहीं होते हैं। लड़कों के भी Bestie होते हैं। जिस प्रकार दोस्ती सबसे की जा सकती है, चाहे वो लड़की हो या लड़का ठीक उसी प्रकार Bestie भी किसी को भी बनाया जा सकता है, चाहे वो लड़की हो या लड़का। Bestie सिर्फ लड़कियों के नहीं होते, लड़कों के भी होते हैं। 

Bestie में होते है ये लक्षण

दोस्ती यदि आपका कोई Bestie है, तो उसके में कुछ लक्षण होंगे, जैसे की –

➡️ 1. कभी साथ नहीं छोड़ता

एक सच्चा मित्र कभी भी अपने मित्र का साथ नहीं छोड़ता। आपका मित्र भी ऐसा होना चाहिए, जब आप मुसीबत में हों या आपको कोई समय हो वह हर दुःख बांटने के लिए आपके पास होना चाहिए सिर्फ एक नहीं बल्कि शरारतों, गलतियों में भी आपके साथ होना चाहिए।

➡️ 2. वफादार

वफादारी एक सच्चे मित्र का सबसे बड़ा गुण होता है। सच्चा मित्र आपको कभी भी धोखा नहीं देते, वो आपके प्रति वफादार होते हैं। चाहे आप दोनों के बीच कितना ही बड़ा झगड़ा क्यों न हो जाये, आपका मित्र ऐसा होना चाहिए जो इसके बाद भी आपके राज किसी को नहीं बताएगा।

➡️ 3. पीठ पीछे बुराई नहीं करता

एक सच्चा मित्र आपके सामने भले ही आपको भला-बुरा कहता हो लेकिन कभी भी पीठ पीछे वह आपकी बुराई नहीं करेगा। उससे जब भी कोई आपके बारे में पूछेगा कि आप कैसे है हैं या फिर आपकी कोई बुराई करेगा तो आपका सच्चा मित्र आपके ही पक्ष में रहेगा।

➡️ 4. आपका चेहरा देख के समझ जायेगा

आपका Bestie आपका चेहरा देख कर ही यह बता सकता है कि आपके दिमाग में फिलहाल क्या चल रहा है, आप खुश है या निराश। आपका सच्चा दोस्तों आपके चेहरे के हाव भाव को देख कर ही पहचान लेगा कि आपके मन में क्या चल रहा है? 

➡️ 5. आपके साथ फूल मस्ती करेगा

एक सच्चा मित्र वो होता है, जो आपके साथ मस्ती करता है। क्योंकि लाइफ में मौज मस्ती जरूरी है और दोस्तों के बीच मौज मस्ती होना निश्चित हैं।

Bestie के पर्यायवाची और कुछ समानार्थी शब्द

  • Friend
  • Colleague
  • Life partner
  • BFF (Best Friend Forever)
  • Loved One
  • Best Friend
  • Inmate
  • Yaar
  • Acquaintance

Dear Bestie Meaning in Hindi (डियर बेस्टी का मतलब क्या होता है?)

Dear Bestie का मतलब होता है प्यारे मित्र या प्यारे सच्चे मित्र। आप बोल चाल की भाषा में अपने किसी सच्चे मित्र को प्यार दोस्त, प्यारे मित्र, प्यारे भाई/ बहन ऐसा बोल सकते हो। इसी को English में Dear Bestie कहते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. बेस्टी को हिंदी में क्या कहते हैं?

बेस्टी को हिंदी में सच्चा दोस्त और जिगरी दोस्त कहते हैं।

2. बेस्टी को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

बेस्टी को इंग्लिश में Best Friend कहते हैं।

3. वह मुझे बेस्टी क्यों कह रही है?

वह आपको बेस्टी इसलिए कह रही है क्योंकि आप उसके सच्चे दोस्त हो।

4. बेस्टी को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

बेस्टी को इंग्लिश में Bestie लिखते हैं।

Conclusion (Bestie Meaning in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Bestie Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हू की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और इससे Bestie के बारे में काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा। 

आखिर में दोस्तों, आपसे केवल यही कहना चाहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि Bestie Meaning in Hindi क्या होता है। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ हमारे Telegram Group को ज्वाइन करें। 

धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment