ब्लॉग कैसे लिखे | How To Write Blog In Hindi (100% रैंक करेगा)

How To Write Blog In Hindi : Hello दोस्तों! आपका मैं मेरे इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। आज मैं आपको बताने वाला हूं की BLOG WRITING क्या है और ब्लॉग कैसे लिखे।

दोस्तों ब्लॉग लिखना ब्लॉगिंग का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यादि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते है या ब्लॉगिंग के बार में केवल जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए की ब्लॉग पोस्ट क्या है और ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे। 

इसके बिना blogging बिल्कुल नहीं किया जा सकता, बस यूं मान लो की यदि ब्लॉगिंग पूरा शरीर है तो फिर ब्लॉग पोस्ट उस शरीर का heart यानी की दिल (❤️) है। जिसके बिना ब्लॉगिंग करना असंभव है। 

वैसे तो सबका एक अपना तरीका होता है ब्लॉग लिखने का लेकिन कुछ parameters होते है जिन्हे हर blogger यानी ब्लॉग लिखने वाला follow करता है और अपने ब्लॉग पोस्ट को google में rank करवा कर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाता है।

ब्लॉग कर ट्रैफिक आने से उस व्यक्ति की कमाई भी अच्छी खासी हो जाति है। इसी प्रकार आप भी एक ब्लॉग बनाकर उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो चालिए dosto अब बिना देरी किए जानते है की ब्लॉग कैसे लिखे (How To Write Blog In Hindi)

लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे की ब्लॉग क्या है और ब्लॉग राइटिंग यानी ब्लॉग लेखन क्या है ताकि आपके मन में एक भी doubt न रहे और आपको blog writing कैसे करे अच्छे से समझ आ जाए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Blog क्या होता है – What is Blog in Hindi 

Basically दोस्तों हम website को ही blog कहते है। आप अभी मेरे इस ब्लॉग पर है और “blog कैसे लिखे” लेख को पढ़ रहे है। इसे मैने ही लिखा है और यह मेरा ही ब्लॉग है। 

सरल शब्दों में कहूं तो “blog बहुत सारे web पेजों का एक संग्रह होता है जिसमें तरह तरह की जानकारी पोस्ट की गई होती है। आप हमारे इस ब्लॉग को देख सकते है इसमें आपको कई प्रकार की जानकारी मिल जाएगी।

Youtube में जहां विडियोज के माध्यम से लोगों तक जानकारियां पहुंचाई जाती है वहीं एक blog में article लिख के लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाती है। जिसका ब्लॉग अच्छा लिखा रहता है वो ब्लॉग ही google में rank करता है। 

Blog Writing क्या है – What is Blog Writing in Hindi 

उदाहरण के लिए मैं एक बार फिर से अपने ही site को लूंगा। अभी आप पढ़ रहे है How To Write Blog In Hindi. जो की blog writing है। मैने इसमें आपको जानकारी दी है की ब्लॉग कैसे लिखे इसी को ब्लॉग राइटिंग या ब्लॉग लेखन कहते है। 

और इसको जो लिखता है उसे ब्लॉग राइटर कहते है। एक ब्लॉग राइटर अपने हिसाब से किसी भी चीज के बारे में लिख सकता है और कुछ भी लिख सकता है। ब्लॉग राइटर इसमें अपने अनुभव, विचार, ज्ञान आदि के बार में साझा करता हैं।

कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए करते है, तो कुछ लोग ब्लॉग राइटिंग पैसे कमाने के लिए करते है। आप गूगल में कुछ भी search कर सकते हैं, जिसके बाद आपके सामने search result आएगा।

जिसमे आपको कई ब्लॉग देखने को मिलेंगे। इन सभी को ब्लॉग राइटर द्वारा ही लिखा गया होता है। 

ब्लॉग कैस लिखे – How to Write a Blog in Hindi 

दोस्तों! अब मैं आपको उसके बारे में बताऊंगा जिसके बारे में जानने के लिए आप यहां आए हो, यानी की “ब्लॉग कैसे लिखते है” जो गूगल में रैंक करे। ब्लॉग लिखने से पहले आपको क्या करना चाहिए और ब्लॉग लिखने के बाद क्या करना चाहिए मैं इन सबके बारे में भी आपको अब बताने वाला हूं। 

ब्लॉग लिखने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक चुनना होगा, उसके बाद उस टॉपिक से एक कीवर्ड निकाल कर कीवर्ड रिसर्च करना होगा, ये जानने के लिए की उस कीवर्ड का search volume कितना है और seo डिफिकल्टी कितना है। फिर google डॉक्स पर आप ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं। 

चलिए इसे विस्तार से जानते हैं। आप निम्नलिखित तरीकों को ध्यान में रखकर ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं-

1. सबसे पहले एक टॉपिक चूने

Topic चुनना बहुत ही जरूरी है। आप जिस भी टॉपिक में अपने ब्लॉग को बनाए है उसी से related उसमें आपको पोस्ट डालना चाहिए। यानी आपको एक ही कैटिगरी में काम करना चाहिए। आप चाहे तो आप अपने competeterse के साइट्स को भी जा के देख सकते हैं।

उसमे आपको काफी सारे topics मिल जायेंगे जिसमे आप आर्टिकल लिख सकते हो। आप चाहे तो Google Question Hub, Quora और Google Suggestions का उपयोग कर सकते है ब्लॉग टॉपिक ढूंढने हेतु। यहां से आपको कई सारे टॉपिक आइडियाज और सवाल मिल जायेंगे जो लोगों द्वारा गूगल में सर्च किए जाते हैं। 

साथ ही आपके मन में यादि कोई सवाल होगा, तो फिर आप उसका जवाब ढूंढ कर उसपर ब्लॉग लिख सकते हैं। क्योंकि जरूरी नहीं है की यह सवाल केवल आपके ही मन में आया हो, यह सवाल और किसी दूसरे व्यक्ति के मन में भी आ सकता है, जिसका जवाब जानने के लिए वो गूगल में जरूर search करेगा। 

जिसके बाद उसे आपका ब्लॉग पोस्ट दिखेगा जिसमें वो क्लिक करके आपके ब्लॉग में आ जायेगा और फिर इससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक इनक्रीस होगा। 

2. उसके बाद Keyword Research करे

एक टॉपिक चुन लेने के बाद आपको keyword रिसर्च भी करना है ताकि आपको पता चल सके की उस कीवर्ड के बारे में लोग गूगल पे search करते भी है की नहीं, कीवर्ड जा सर्च वॉल्यूम कितना है, डिफिकल्टी कितना है आदि के बारे में। 

Keyword रिसर्च करते टाइम आपको काफी सारी बातों का ध्यान रखना होता है। जैसे की उस keyword का competition कितना है, कौन कौन से sites उसमे rank कर रहे हैं, उसका search volume कितना है आदि चीजों के बारे में। 

आप keyword research करने के लिए ubersuggest या semrush का उपयोग कर सकते हैं। आपने इनके बारे में पहले भी सुन रखा होगा। ये काफी ज्यादा popular tools है, जो keyword research, domain overview, rank tracker जैसे कई सुविधा आपको प्रोवाइड करते है। 

वैसे तो दोस्तों ये टूल्स काफी महंगे है। लेकिन आप इसमें जीमेल के माध्यम से अकाउंट बनाकर फ्री में भी keyword research कर सकते हैं। Ubersuggest में आपको daily 3 बार रिसर्च करने का मौका दिया जाता है, वहीं semrush में 10 बार आप रोजाना keyword research कर सकते हैं। 

यानी की दिन के आसानी से आप 13 research कर सकते है, लेकिन यदि आपके पास 2 जीमेल हो तो आप बड़ी आसानी से फ्री में ही 26 रिसर्च कर सकते हैं, जो की काफी अच्छी बात है। कीवर्ड रिसर्च करने हेतु आपने जिस keyword का चयन किया है

उसे यहां लिख कर search करें, उसके बाद आपके सामने एक रिजल्ट आएगा जिसमे दिखाया जाएगा की उस कीवर्ड के कितने searches होते है, कितना डिफिकल्ट है और कौन कौन से साइट उसमे रैंक कर रहे हैं। यदि आपको उस कीवर्ड में रैंक होने की संभावनाएं नजर आए तो आप उसमें ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं। 

3. उस Keyword पर लिख गए दूसरे Blog के आर्टिकल्स पढ़ें

मान लिया की आपने एक keyword चुन लिया, अब आपको उसे google में search करना है, जिसके बाद आपके सामने रिजल्ट आएगा जिसमे 10 ब्लॉग दिखेंगे जिन्हे ओपन करना है और देखना है की वे किस प्रकार से content लिख रहे है। 

यानी की वे ब्लॉग उस कीवर्ड पर जो आर्टिकल लिखे है उसकी length कितनी है और किस-किस टॉपिक /हेडिंग को उन्होंने cover किया है। इससे आपको यह अंदाजा हो जाएगा की आपको उस कीवर्ड पर कैसा आर्टिकल तैयार करना है। 

फिर आप उन सभी ब्लॉग से बेहतर आर्टिकल लिखने का प्रयास करें अगर आपने आर्टिकल काफी अच्छे से लिखा तो Google के First Page में आपका आर्टिकल जरूर करेगा। 

4. Google Docs Download करे

दोस्तों! आपने जाना की एक सही keyword का चयन कैसे करे। लेकिन कीवर्ड चुन लेने के बाद क्या…

अब आपको उस कीवर्ड पर आर्टिकल तैयार करना है, लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा की ब्लॉग कहां लिखे तो बता दूं की इसके लिए गूगल द्वारा एक टूल तैयार किया गया है। जिसका उपयोग आप Mobile और Desktop दोनों पर ही कर सकते हैं। 

हम जिस टूल की बात कर रहे हैं उसका नाम है Google Docs यह एप्लीकेशन play store और app store पर आपको 100% free में मिल जायेगा। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी गूगल डोक्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद आपको अपने जीमेल से इसमें log in करना है। जिसके बाद प्लस के आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जो की पूरी तरह से Blank अर्थात खाली होगा। उसमें कुछ भी नहीं लिखा रहेगा, आपको उसी ब्लैंक पेज में आर्टिकल लिखना है। 

आप यदि typing नहीं करना चाहते हैं, तो बड़ी आसानी से आप बोल बोल कर भी इसमें लिख सकते हैं। क्योंकि Google Docs आपको Voice Typing की सुविधा भी देता है, जो की बहुत ही अच्छी बात है। 

5. Headings का चुनाव करें और उस पर आर्टिकल लिखे

Google Docs डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे आर्टिकल लिखना है लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करना है की आप अपने आर्टिकल यानी ब्लॉग पोस्ट पर किस किस चीज को कवर करने वाले हो।

यानी की आपको सबसे पहले Headings लिखना है। जैसे की मान लीजिए की आप पेटीएम से पैसे कैसे कमाए कीवर्ड पर एक ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो। तो आपको सबसे पहले headings लिखना है जैसे की 

  • Paytm क्या है?
  • Paytm से पैसे कैसे कमाए
  • पेटीएम से पैसे कमाने के तीन तरीके है-
  • क्या पेटीएम सुरक्षित है?
  • निष्कर्ष 

इस प्रकार से आपको हेडिंग चुन लेना है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप जब एक हेडिंग के बारे में पूरा लिख लोगे तो आपको दूसरे हेडिंग का चुनाव नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आपके पास पहले से ही हेडिंग है जिस पर अब आपको आगे का केवल लिखना है। 

इन्ही headings को हम TOC (Table of Content) के नाम से भी जानते है। ब्लॉग कैसे लिखे

6. Plagiarism Check करे

मैने आपको ब्लॉग कैसे लिखे अर्थात ब्लॉग लिखने का जो तरीका बताया उसको फॉलो कर आप Blog Post लिख सकते हैं। मगर ब्लॉग लिखने के बाद आपको उसका plagiarism भी चेक करना होगा। क्योंकि भले ही दो व्यक्तियों के विचार पूरी तरह से न मिलते हो लेकिन उनके विचारों में थोड़ी बहुत समानताएं जरूर होती है। 

जिसके चलते अक्सर ऐसा पाया गया है की ब्लॉग राइटर चाहे कितना भी अच्छा और unique ब्लॉग क्यों न लिख ले वो भी बिना किसी दूसरे का देखे,  फिर भी थोड़ा बहुत तो plagiarism यानी copy दिखा ही देता है। 

ऐसे में गूगल को लगता है की आप copy करके आर्टिकल लिखते हो, जिससे गूगल आपको गलत नजर से देखने लगेगा ओर आपकी ranking में भी इसका काफी असर पड़ेगा। इसलिए आपको आर्टिकल लिख लेने के बाद सबसे पहले उसका plagiarism check करना है। 

आप इसके लिए Plagiarism Checker Tool का उपयोग कर सकते हैं। यह 100% मुफ्त है, इसमें आपको आपने जो लिखा है उसे कॉपी करके पेस्ट कर देना है, जिसके बाद यह टूल आपको बताएगा की आपका कंटेंट कितना प्रतिशत unique है और कितना प्रतिशत plagiarism. 

साथ ही किस वेबसाइट से आपका आर्टिकल match हो रहा है, इसके बारे में भी आपको detail में यहां जानकारी मिल जाएगी। यादि आपके आर्टिकल का कुछ हिस्सा plagiarism दिखाता है, तो आपको उसे बदलना पड़ेगा। 

मतलब की आपने जो आर्टिकल लिखा है उसमें जिस स्थान पर Plagiarism दिखा रहा है उसे edit करना है, इससे आपके ब्लॉग पोस्ट से plagiarism पूरी तरह से हट जायेगा। 

हिंदी में ब्लॉग कैसे लिखे – How To Write Blog in Hindi

दोस्तों मैने जो आपको ब्लॉग लिखने का तरीका बताया है, उस तरीके से आप किस भी भाषा में ब्लॉग लिख सकते हैं। भाषा चाहे हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु कुछ भी हो search engine इन सब पर एक ही तरह कार्य करता है। 

जिससे उनकी rank करने की विधि भी समान होती है। आपको अपने पोस्ट को google में rank करवाने के लिए एक अच्छा high quality content लिखना होता है और उसका proper तरीके से SEO (Search Engine Optimisation) भी करना होता है। 

मुख्य रूप से ब्लॉग के टाइटल को लिखा जाता है, क्योंकि इसी में आपका main keyword होता है, जिसके माध्यम से आपका वह blog post रैंक होता है। आपको SEO friendly title लिखना होता है, तभी वह अच्छा रिजल्ट दिखाएगा। 

SEO Friendly Title लिखने के लिए कुछ Tips:

  • Title में अपने अपने article के focus keyword का इस्तेमाल जरूर करे। 
  • आप अपने title में number और एक powerful word का इस्तेमाल जरूर करे। 
  • Users के emotions को समझकर उसका प्रयोग करे।
  • एक SEO friendly title में आपको 60 characters लिखने होते है। ताकि आपका title SERP के बाहर न जाये।

Blog लिखने के बाद क्या करे

Blog पोस्ट लिखने के बाद आपको उसे publish करना होता है अपने वेबसाइट में। लेकिन एक proper blog post उसी को कहते है जिसमे thumbnail, internal link, images, alt tag, description आदि चीजें include हो।

आपको ब्लॉग लिखने के बाद सबसे पहले एक thumbnail भी बनाना है, जिसे हम poster भी कहते है यह बहुत ही जरूरी होता है। आप canva या textlab की मदद से फ्री में ही बहुत ही बढ़िया thumbnail बना सकते हैं। फिर उसे अपने ब्लॉग पोस्ट में आपको अटैच करना है। 

उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के किसी दूसरे पोस्ट को लिंक करना है, ताकि इस पोस्ट से कोई व्यक्ति आपके उस पोस्ट में भी चले जाए। इतना सब कर लेने के बाद आपको उसे publish करना है। उसके बाद खुद ही search console में जाकर उसे submit करना है।

ताकि जल्द से जल्दी आपका वह ब्लॉग पोस्ट google index हो सके। इसके अलावा social media platforms पर भी अपने ब्लॉग को शेयर करें ताकि वहां से भी visitors आपके ब्लॉग कर आ सके और इसे समय समय पर ब्लॉग पोस्ट को update भी करते रहे। 

Blog Post कितनी लंबी होनी चाहिए

दोस्तों, ब्लॉग कैसे लिखे यह तो आपने जान लिया अब जानते है की हम जो ब्लॉग लिख रहे है उसकी length यानी लंबाई कितनी होनी चाहिए। वैसे तो यह आप अपने हिसाब से इसे रख सकते हैं। जरूरी नहीं की सभी ब्लॉग पोस्ट की length एक बराबर हो।

Blog post की length आपके keyword के ऊपर डिसाइड करता है, की आप किस चीज के बारे में लिख रहे हो और कौन कौन से टॉपिक को उसमे कवर कर रहे हो। यादि आप कम टॉपिक को कवर करते है तो आपके आर्टिकल की लंबाई भी कम होगी और यदि ज्यादा टॉपिक कवर करते हो तो आर्टिकल की लंबाई भी अधिक होगी। 

लेकिन गूगल में रैंक करने के लिए आपको कम से कम 1500 से 2000 या इससे ज्यादा Lengthy ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा। लेकिन दोस्तों ये बिलकुल भी जरूरी नहीं की आपको इतना ही लंबा लिखना है, आप अपने keyword के हिसाब से ही लिखियेगा, इससे user experience खराब नहीं होगा। 

Blog लिखने के जरूरी Tips :

  • यादि आप हिंदी में ब्लॉग लिख रहे है तो आपको हमेशा blog लिखते समय सरल hindi और आम बोल-चाल की भाषा का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे आप लोगों को जो बताना चाहते है वो उन्हे अच्छे से समझ आएगा। 
  • Blog को लिखने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप किसी दूसरे ब्लॉग की कॉपी ना कर रहे हों, अगर आप ऐसा काम करते है तो ना ही कोई आपका ब्लॉग पढ़ेगा और ना ही वो ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक हो पायेगा।
  • ब्लॉग लिखने से पहले यह भी ध्यान रखें की आप जिस भी टॉपिक में लिख रहे है उसमें users के सभी सवालों का जवाब उन्हे मिल पाए।
  • हफ्ते में अपने ब्लॉग में कम से कम 2 high quality article जरूर publish करे।
  • अपने पुराने ब्लॉग पोस्ट को update करना बिलकुल भी न भूले। 

अच्छी Blog Post कैसे लिखे 

ब्लॉग कैसे लिखे : ब्लॉग के लिए एक अच्छा आर्टिकल वही होता है जो user की queries को पूरी तरह से satisfaction दे। मतलब की जो यूजर जानना चाहता है वह जानकारी उसे पूरी तरह से मिले और आपका आर्टिकल पढ़ लेने के बाद उसे और किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत न पड़े।

आपको भी कुछ इसी तरह से ब्लॉग पोस्ट लिखना है। आप जिस चीज के बारे में लिख रहे हो उसके बारे में आपको डिटेल में समझाना है ताकि यूजर के मन में कोई भी डाउट न रहे और उसको उसके सभी सवालों का जवाब भी आपके ब्लॉग को पढ़कर मिल जाए। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. Blog Post कैसे करे?

Blog post करने के लिए आपको सबसे पहले एक blog बनाना होगा। उसके लिए आर्टिकल लिखने होंगे, फिर आप उसे पब्लिश यानी पोस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपका वह पोस्ट आपके वेबसाइट में show होने लगेगा और गूगल में भी rank होने लगेगा। 

2. ब्लॉगिंग में क्या लिखना चाहिए?

हमेशा ब्लॉगिंग के लिए वही Topic चुने जिसमे आपका interest हो। फिर नोटपैड या Google Docs पर अपने Interest के अनुसार कुछ Topic लिखे। आप चाहे तो इंटरनेट से भी टॉपिक आइडियाज ले सकते हैं। उसके बाद प्रत्येक टॉपिक के अंदर कुछ कंटेंट लिखे।

Conclusion (ब्लॉग कैसे लिखे)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की ब्लॉग कैसे लिखे,  ब्लॉग लेखन क्या है , ब्लॉग पोस्ट कितनी लंबी होनी चाहिए आदि के बारे में उम्मीद करता हूं की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। मैने इसमें ब्लॉग लेखन से रिलेटेड सभी चीजों के बारे में आपको बताने का प्रयास किया है।

अब आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको काफी टाइम लगेगा एक ब्लॉग पोस्ट लिखने में लेकिन आप जैस जैसे लिखते जाओगे, आपका आदत बन जायेगा और आप कम समय में ही एक high quality article लिख लोगे। 

आखिर में जाते जाते आप सिर्फ यही कहूंगा की अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या doubt है, तो हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें। हम आपके सवालों का जवाब देंगे और आपके सभी doubt को clear करने की कोशिश करेंगे। 

साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके और उन्हे भी पता चले की ब्लॉग कैसे लिखा जाता है और आप इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग जरूर दे। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment