Call Barring Meaning in Hindi (2023) Call Barring क्या हैं और कैसे करें

Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की Call Barring कैसे करते है? यानी की Call Barring Meaning in Hindi . अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

आज के इस डिजिटल युग में तो सभी लोग Smartphone का use करते है, लेकिन उनके Smartphone में काफी सारे ऐसे Options भी मौजूद होते है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं रहता, इन्ही में से एक है Call Barring.

यह ऑप्शन सभी स्मार्टफोन में अवेलेबल होता है, लेकिन अधिकतर लोग इसके बार में नहीं जानते। यह कमाल का ऑप्शन है, आपको भी इसके बारे में जानना चाहिए। हम ऐसा भी बोल सकते हैं की इस फीचर की जरूरत कभी कभी लोगों को पड़ती भी है

लेकिन इसके बारे में न जानने के कारण, वे इसका लाभ नहीं उठा सकते हैं। अगर आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे है मतलब आपको भी जानना है की Call Barring क्या है मतलब की Call Barring Meaning in Hindi.

तो चलिए दोस्तों अब इसके बार में जान लेते है की Call Barring क्या होता है, इसके कितने प्रकार होते है, इसकी जरूरत कब पड़ती है और इसे कैसे किया जाता है?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Call Barring Meaning in Hindi

Barring शब्द का हिंदी मतलब होता है “रोकना” और यदि Barring शब्द के सामने Call शब्द आ जाए तो उसका मतलब होगा “Call को रोकना” यानी की Call Barring का मतलब आने वाले Calls को रोकना होता है। इस फीचर की मदद से आप Incoming और Outgoing दोनों ही Calls को रोक सकते हैं।

यदि आप ऐसा सोच रहे होंगे की Call Barring और Call Forwarding एक ही है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ये दोनों अलग अलग चीजें है, इनका इस्तेमाल अलग अलग समय पर किया जाता है। Call Barring एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल में आने वाले सभी इनकमिंग कॉल को रोक सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने सिम को भी बंद नहीं करना पड़ेगा, बिना सिम कार्ड बंद किए आप आने वाले कॉल्स को रोक सकते हैं। जब आप इस फीचर को चालू कर रहे होते है, तो आपके सामने विकल्प होते है की Incoming Calls, Outgoing Calls या सभी Calls को बंद करना है। 

इसकी मदद से आप आसानी से International Calls और Unwanted Calls को बंद कर सकते हैं। Call Barring करना और Call Barred करना, इन दोनों का एक ही मतलब होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको 1 भी रुपए नहीं लगेगा। 

यह एक सुविधा है जिसे सभी मोबाइल यूजर्स को Free Of Cost Available कराया गया है। आप जरूरत के समय में इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। चलिए इसके बारे में और भी चीजें जानते है।

Call Barring के प्रकार…

Call Barring के प्रकारों की बात करें तो इसके भी कुछ प्रकार होते है, ये सभी हमें Call Barring करते समय दिखते है। Call Barring के मुख्य रूप से 4 प्रकार होते है। ये प्रकार निम्नलिखित है-

1. All Outgoing Calls

इस Option को तब On किया जाता है जब आप यह नहीं चाहते कि आपके मोबाइल फोन से किसी अन्य व्यक्ति को कॉल किया जाए। जब आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे तो आपके मोबाइल से किसी भी नंबर पर Call करने से वह नंबर डायल तो जाता है 

परन्तु थोड़ी ही देर बाद अपने आप ही कॉल कट जाता है, इस ऑप्शन से आपके सभी Outgoing Calls Block हो जाते हैं।

2. International Outgoing Calls

इस Option को तब On किया जाता हैं जब आप ऐसा नहीं चाहते कि आपके मोबाइल फोन से आपके देश के बाहर कॉल किया जाए या फिर आपके मोबाइल से सिर्फ आपकी कंट्री मैं ही कॉल किया जाए।

क्योंकि जब इस Option को ऑन किया जाता है, तब आप सिर्फ अपने ही देश में ही कॉल कर पाते हैं किसी बाहर के देश में कॉल करोगे तो नंबर तो डायल हो जायेगा लेकिन थोड़ी देर बाद ही अपने आप कट जाएगा।

3. All Incoming Calls

इस Option को तब ऑन किया जाता है जब आप ऐसा नहीं चाहते कि आपके मोबाइल पर किसी का भी फोन आये। क्योंकि जब आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे तो कोई भी आपको फोन नहीं कर सकेगा चाहे वह आपके देश का हो फिर विदेश का को।

4. Incoming Calls While Roaming

इस Option को तब ऑन किया जाता है जब आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में या फिर एक देश से दूसरे देश में जाते हैं, जिससे आपका मोबाइल रोमिंग में चला जाता है और आप नहीं चाहते कि आपके मोबाइल पर किसी काकॉल आए तब ऐसा स्थिति में इस ऑप्शन को ऑन किया जाता है।

Call Barring कब और क्यों किया जाता है ?

दोस्तों जब आप कहीं पर व्यस्थ हो या आप नहीं चाहते की आपको कोई कॉल कर सके तब ऐसी स्थिति में आप इस Call Barring के Option को On कर सकते हैं। इसकी जरूरत हमेशा नहीं पड़ती है।

Call Barring कैसे करें?

दोस्तों आपने Call Barring Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जान लिया है, लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की Call Barring कैसे करें , Call Barring करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को Follow करना है-

Step #1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में DialPad आपने कर लेना है।

Step #2. अब आपके स्क्रीन के ऊपर दाई ओर या नीचे या ऊप तरफ सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा, आपको उसमें क्लिक करना है।

Step #3. उसके बाद आपको Scroll Down करना है “Advanced Settings” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step #4. उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, यहां आपको Scroll Down करने पर Call Barring का ऑप्शन दिख जायेगा, उसमें आपकोबीक्लिक करना है। 

Step #5. Call Barring पर क्लिक करने के बाद आपको आपके मोबाइल पर लगे सिम कार्ड्स दिखाई देंगे और उसमे लिखे नंबर्स भी दिखेंगे। आपको जिस भी नंबर पर Call Barring ऑन करना है उसके क्लिक करें।

Step #6. अब आपके सामने वो सारे Call Barring ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनके बारे में मैने आपको बताया था। यानी की Incoming, Outgoing, International वो When Roaming आपको किसी एक को चुन लेना है

Step #7. अब आपसे 4 डिजिट का Call Barring Password मांगा जाएगा। ये Password पहले से ही डिफॉल्ट सेट रहता है, यह अधिकतर Smartphones में 0000 होता है। 

Step #8. बस दोस्तों इतना ही करना है और फिर OK पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके उस नंबर में Call Barring ऑन हो जायेगा, जिसे आपने शुरुआत में चुना था। 

Note: मैने आपको बताया की अधिकतर मोबाइल में Call Barring Password 0000 होता है, लेकिन यदि आपके मोबाइल में Call Barring इस पासवर्ड से नहीं होता है, तो आप गूगल में <Your Mobile Name> Default Pin for Call Barring सर्च कर सकते हैं, जैसे की मेरा मोबाइल है Redmi Note 9 तो मैं सर्च करूंगा Redmi Note 9 Default Pin for Call Barring. सर्च करने के बाद आपको आपके फोन का कॉल बेरिंग पासवर्ड दिख जायेगा। 

Call Barring को बंद कैसे करें?

आपने जाना Call Barring Meaning in Hindi और Call Barring कैसे करें लेकिन अब मैं आपको बताने वाला हूं की Call Barring बंद कैस करें यानी की How to off Call Barring. इसके बारे में जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है।

इसके लिए आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं है, आप आसानी से कुछ ही Steps में Call Barring बंद कर सकते हैं। Call Barring बंद करने के लिए निम्नलिखित Steps को आपको Follow करना है-

Step #9. दोस्तों! यदि आपने Call Barring का उपयोग कर लिया उसके बाद आपको इसे बंद भी करना होगा, नहीं तो आप काफी सारे Important Calls खो दोगे। इसके लिए आपको सबसे पहले Call Barring का Option On है उस पर क्लिक करना है। 

Step #10. उसके बाद आपसे Call Barring Password मांगा जाएगा, पासवर्ड डाल देने के बाद Ok पर क्लिक करें।

बस दोस्तों! आपका काम हो गया, इतना कर लेने के बाद आपके मोबाइल में Call Barring Off हो जायेगा, ये बेहद ही Easy प्रोसेस है। 

Call Barring पासवर्ड कैसे चेंज करे?

ऐसा नहीं है की इसका पासवर्ड न बदला जा सके। आप इसका पासवर्ड भी बदल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को follow करना है-

Step #1. ऊपर बताए गए 3 स्टेप्स को फॉलो करते हुए सबसे पहले Advance Setting के ऑप्शन पर जाएं।

Step #2. अब आपको नीचे की ओर देखना है, वहां आपको Change Barring Password, Change Call Barring Password या Change PIN2 का ऑप्शन दिखेगा, उसमें क्लिक करना है।

Step #3. इसमें आपको 3 बॉक्स दिखेंगे, पहले बॉक्स में जो डिफॉल्ट पासवर्ड था उसको डालना है और दूसरे बॉक्स में आप जो नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं उसको डालना है और तीसरे में नए पासवर्ड को कन्फर्म करना है।

Step #4. अब आपको Ok पर क्लिक करना है, हो गया फिर आपको काम। अब Barring Password Change हो जायेगा। 

Default Call Barring Passwords की पूरी लिस्ट

CompanyDefault Call Barring Password
MI0000 or 1234
Sumsung0000
Asus0000
Lenovo0000
Nokia0000
Micromax 1122
One Plus 0000
Coolpad0000

Call Barring के फायदे

  • अगर आप कोई मीटिंग अटेंड कर रहे है और आप नहीं चाहते की आपको उस समय कोई कॉल करे तो आप इस Option से सारी Incoming Calls को आसानी से Block कर सकते है।
  • Call Barring का दूसरा फायदा यह है की यदि आपको आपका फ़ोन कही पर छोड़ना पढ़ता है लेकिन आप नहीं चाहते के आपके फ़ोन का कोई गलत उपयोग करे तो आप अपने Phone की Incoming और Outgoing दोनों ही Call Blocl कर सकते है।
  • अगर आप अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में गए हुए है और Roaming Charges से बचना चाहते है, तब ऐसी स्थिति में आप सिर्फ Roaming Calls को Block कर सकते है।
  • अगर आप अपने मोबाइल नंबर पर कोई भी International Calls नहीं चाहते है, तो सभी इटरनेशनल कॉल को भी आप इसकी सहायता से ब्लॉक कर सकते है। .

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. इनकमिंग कॉल कैसे बंद की जाती है?

इनकमिंग कॉल बंद करने के लि फ़ोन में कॉल सेटिंग पर जाएं। वहां आपको एडवांस्ड सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको ‘Call Barring’ का ऑप्शन दिखेगा। फिर All Incoming Calls ऑप्शन को क्लिक करें और Call Barring पासवर्ड डालें।

कॉल बैरिंग के लिए 4 अंकों का पासवर्ड क्या है?

मुख्य रूप से अधिकतर मोबाइल में कॉल बैरिंग के लिए 4 अंकों का पासवर्ड 0000 होता है। अगर यह पासवर्ड काम न कर तो 1122 या 1234 पासवर्ड का उपयोग करें।

Conclusion (Call Barring Meaning in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में मैने आपको बताया की Call Barring क्या है, Call Barring Meaning in Hindi, Call Barring कैसे करें, Call Barring बंद कैसे करें आदि के बारे में। उम्मीद करता हूं यह लेख आपको पसंद आई होगी।

अब आप भी अपने जरूरत के हिसाब से आसानी से अपने स्मार्टफोन में इस Call Barring के फीचर का उपयोग कर सकते हैं। मैने आपको इसमें Call Barring करने के जो तरीके बताए है वो आपको Redmi के मोबाइल में मिलते जुलते नजर आएंगे। 

यदि आपका फोन कोई दूसरी कंपनी का है, तो उसमें ये सेटिंग थोड़ी अलग होगी। यदि आपको उन सेटिंग्स को समझने में कोई परेशानी होती है, तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

आखिर में दोस्तों आपसे बस यही कहूंगा की इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर भी करें, ताकि अन्य लोगों को भी इस Call Barring के बारे में पता चल सके और वे भी इसका लाभ उठा सके।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment