Call Forwarding कैसे हटाएं (2023) – Call Divert Deactivating in Hindi

Hello मेरे भाइयों और बहनों, स्वागत है आपका हमारे इस नए Blog Post में। आज हम आपको बताने वाले है की Call Forwarding कैसे हटाएं, अगर आप भी Call Forwarding हटाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

दोस्तों Call Divert करना और Call Forward करना एक ही है। कई बार गलती से तो कई बार हम खुद जान बुझ कर कॉल फॉर्वर्डिंग करते है लेकिन उसे हटाना कैसे है इस बारे में भूल जाते है, अगर आपको भी यही समस्या आ रही है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आज मैं आपको 2 तरीके बताएंगे, जिनके माध्यम से आप एक मिनट से भी कम समय में कॉल फॉर्वर्डिंग हटा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा देरी किए बिना Call Forwarding कैसे हटाएं के बारे में जानते हैं लेकिन इससे पहले Call Forwarding क्या है और कॉल फॉरवर्डिंग का पता कैसे लगाएं? के बारे में जान लेते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Call Forwarding क्या है (What is Call Forwarding in Hindi) 

Call Forwarding प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर को दिया गया एक सुविधा है। यह कॉल सेटिंग का एक ऐसा फीचर या ऑप्शन है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने नंबर पर आने वाले सभी कॉल को अन्य दूसरे नंबर पर Forward /Transfer कर सकते है। इसी को Call Forwarding कहते हैं। 

अगर आपको अभी भी Call Forwarding समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं, चलिए इसे उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करते हैं। मानलो आपका मोबाइल नंबर 1111111 है जिसपर Call आ रहा है, लेकिन आप चाहते है की वह काल किसी अन्य नंबर पर ऑटोमेटिक रूप से चला जाय या ट्रांसफर हो जाए, तो इसके लिए आपको Call Forwarding सेटिंग ऑन करना होगा। 

जिसके बाद आपके नंबर 1111111 पर कोई कॉल नही आयेगा, बल्कि सभी कॉल जो आपके नंबर पर आएंगे वो दूसरे नंबर पर Transfer हो जायेगी। इस तरह से Call Forwarding काम करता है। इस फीचर का उपयोग बहुत से लोग अपने फायदे के लिए करते है तोकुछ लोगो के मोबाइल यह गलती से शुरू हो जाता है, जिसके चलते आपके ओरिजनल नंबर पर कोई Call नहीं आ पाता। 

और आपका काफी नुकसान भी हो जाता है, क्योकि Call Forwarding फ्री में नहीं होता बल्कि उसके लिए चार्जेस लगते है। इसलिए यदि गलती से आपके Number पर Call Forwarding चालू हो गया हो तो उसे बंद कर देना ही आपके लिए बेहतर होता है। तो दोस्तो अब आपको Call Forwarding क्या है समझ आ गया होगा। आइए अब इसके बारे में पता कैसे करें, जान लेते हैं। 

कॉल फॉरवर्डिंग का पता कैसे लगाएं?

यदि आप किसी नंबर का Call Forwarding हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह ज्मालूम होना जरूरी है कि उस नंबर Call Forwarding सर्विस चालू है या नही। यह बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको इसके बारे में पता ही नहीं रहेगा तो कॉल फॉर्वर्डिंग हटाने का प्रोसेस करने का कोई भी मतलब नहीं बनेगा।

क्योकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि आपके मोबाइल नंबर पर समस्या कुछ और ही होती है और आ। कॉल फॉर्वर्डिंग हटाने का Process कर रहे होते हैं। तो आइए सबसे पहले ये जानते हैं कि आपके नंबर पर Call Forwarding चालू है या नहीं इसको कैसे चेंक करें?

किसी भी नंबर पर Call Forwarding चालू है या नही ये जानने के लिए आपको नीचे दिए Step को Follow करना होगा –

  • सबसे पहले आपको उस App को Open करना है जिसकी सहायता से आप किसी को Call करते हो। 
  • उसके बाद *#21# लिखकर इस नंबर पर Call कर देना है। 
  • जैस ही आप Call करोगे आपके समाने एक Pop-up Window Open होगा। जिसमे लिखा होगा की Call Forwarding Anble है या Desable, जैसा की आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं। 

बस दोस्तों आपको इतना ही करना है, उसके बाद आपको पता चल जायेगा की आपके मोबाइल में कॉल फॉर्वर्डिंग चालू है या नहीं? मेरे मोबाइल में कॉल फॉर्वर्डिंग बंद है जिसके चलते “Not Forwarded” लिखा है। अगर आपके में भी बंद रहेगा तो ऐसा ही लिखा होगा, लेकिन अगर चालू होगा तो Forwarded लिखा होगा। 

चलिए अब जानते है Call Forwarding कैसे हटाएं के बारे में।

Read Also: Vestige Company Details In Hindi

Call Forwarding कैसे हटाएं – कॉल फॉर्वर्डिंग कैसे हटाएं

दोस्तों, मान लेते हैं की आपके मोबाइल में Call Forwarding चालू है, लेकिन आपको कॉल फॉर्वर्डिंग बंद करना है तो ऐसी स्थिति में 2 तरीके हैं जिनके जरिए आप Call Forwarding बंद कर सकते हैं, चलिए अब इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

1. मोबाइल की सेटिंग से कॉल फॉर्वर्डिंग फॉरवर्डिंग हटाएं

➡️ Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Settings App Open करना है, उसके बाद डायरेक्ट “Call Forwarding” लिखकर सर्च करना है फिर आपके सामने काफी सारे ऑप्शंस आयेंगे, जिनमें Call-forwarding Settings में आपको क्लिक करना हैं।

➡️ Step 2: अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिसमें 2 चीजें लिखा होगा, एक तो Voice और दूसरा Vedio. आपको जिसका Call फॉर्वर्डिंग बंद करना है उसमें क्लिक कर

➡️ Step 3: अब अगर Call फॉर्वर्डिंग बंद होगा तो सभी ऑप्शन Off रहेंगे, लेकिन अगर कोई ऑप्शन On होगा तो उसमे आपको क्लिक करना है। जैसे की मेरा When Reachable On था, इसलिए मैने उसी में Click किया।

➡️ Step 4: इसके बाद आपके सामने एक और Pop-up Window Open होगा जिसमे Update, Turn Off और Cancle का ऑप्शन दिया रहेगा, आपको Turn Off पर क्लिक करना है।

बस दोस्तों सिर्फ इतना ही करना है उसके बाद आपके मोबाइल से कॉल फॉर्वर्डिंग हट जायेगा। 

2. USSD Code के द्वारा कॉल फॉर्वर्डिंग फॉरवर्डिंग हटाएं

किसी भी कंपनी के किसी भी नंबर की कोई भी Call Forwarding को हटाने या बंद करने के लिए एक ही USSD Code मौजूद है, जो की ##002# है। इसकी सहायता से आप कुछ सेकेंड में ही Call Forwarding सुविधा को आसानी से हटा सकते है।

इसके लिए आपको केवल Call Forwarding Deactivate Code – ##002# याद रखना है। सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Dialer Pad ओपन करे और ##002# लिख कर Call कर दें। बस दोस्तों इतना ही करना है उसके बाद आपके मोबाइल में Call Forwarding Deactivate हो जायेगी।

Read Also: Free Fire में Free Diamond कैसे ले?

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाए ?

कॉल फॉर्वर्डिंग हटाने के लिए अपने मोबाइल का Dialer पैड ओपन करें कर ##002# लिखकर कॉल करें, उसके बाद आपके मोबाइल से कॉल फॉरवर्ड है जायेगा।

2. क्या कॉल फॉरवर्ड कोई भी कर सकता है?

जी हां! कोई भी व्यक्ति आसानी से कॉल फॉरवर्ड कर सकता है।

Conclusion (Call Forwarding कैसे हटाएं)

तो दोस्तों, आज के लिए सिर्फ इतना ही। आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आया होगा। मैंने इस पोस्ट में आपको Call Forwarding कैसे हटाएं के बारे में विस्तार से बताया है। आप मेरे द्वारा बताए गए तरीकों का उपयोग कर आसानी से कॉल फॉरवर्ड हटा सकते हैं। 

आखिर में दोस्तों, आपसे केवल यही कहना चाहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करें। साथ ही इसे 5 स्टार रेटिंग देना बिल्कुल भी न भूलें। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाएं से संबंधित कोई सवाल या फिर डाउट है, 

तो कृपया कॉमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है तो हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े, ताकि आपको इस तरह की जानकारी सबसे पहले मिल सके। 

धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment