Copyright Claim Meaning in Hindi | कॉपीराइट क्लेम क्या है और कैसे हटाएं (2023)

Friends, आपका एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है, आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Copyright Claim Meaning in Hindi के बारे में। हम Copyright Claim के बारे में सभी बातें विस्तार से जानेंगे जैसे की Copyright Claim क्या है, यह क्यों आता है, इसके क्या नुकसान है और इसे अपने चैनल से कैसे हटाएं?

दोस्तों यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है, तो इसका मतलब है की आप भी जरूर एक Youtuber होंगे। क्योंकि कॉपीराइट क्लेम का समाना Youtubers को ही करना पड़ता है। आपने भी इसके बारे में कई बार सुना होगा। इसके बारे में जानना प्रत्येक Youtuber के लिए जरूर होता है।

तो चलिए दोस्तों अब अच्छे से इस कॉपीराइट क्लेम के बारे में जान लेते है, ताकि आपके मन में इससे संबंधित एक भी डाउट न रहे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Copyright Claim Meaning in Hindi – कॉपराइट क्लेम क्या है

Copyright Claim को हिंदी में कॉपीराइट दावा कहते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की चीजों जैसे Photo, Vidio, Audio आदि को उसके सहमति के बिना इस्तेमाल करता है या अपने लाभ के लिए उसका प्रयोग करता है, तो इस स्थिति में उसे Copyright Claim कहा जाता है।

वैसे तो दोस्तों, जो चीजें इंटरनेट पर होती है वो सारी चीजे लोगो को दिखाने के लिए ही Publish की जाती है मतलब की दुनियाँ का कोई भी व्यक्ति जो इंटरनेट का उपयोग करता है वो उसे देख सकता है और पढ़ सकता है, लेकिन उसका दुर्पयोग नही कर सकता। 

अगर आपने इंटरनेट पर किसी चीज को डाला है और कोई व्यक्ति बिना आपसे पूछे उसे डॉउनलोड या कापी करते खुद Use कर रहा है तो फिर आप उसे कॉपीराइट क्लेम दे सकते है। तो दोस्तों इस को कॉपीराइट दावा या कॉपीराइट क्लेम कहते हैं। मुख्य आप से यूट्यूबर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

कॉपीराइट क्लेम अगर आपके चैनल के ऊपर लगता है तो यहां दो तरह की समस्याएं है पहला कि आप खुद दूसरे की चीजे उपयोग कर रहे है जिसके चलते आपको कॉपीराइट क्लेम मिला है, तो उसे कैसे हटाए और कॉपीराइट से कैसे बचें, दूसरा अगर आपकी चीजे कोई दूसरा व्यक्ति Use कर रहा है तो उसके ऊपर कॉपीराइट क्लेम कैसे करें।

इसे भी पढ़ें – Top 11 Best Blogging Tools For Beginners in Hindi

Copyright Claim के नुकसान 

आपने Copyright Claim Meaning in Hindi के बारे में तो जान लिया, लेकिन अब बारी आती है इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानने की। Copyright Claim से निम्नलिखित नुकसान हो सकते है –

  • आपके जिस भी विडियो पर Copyright Claim आया है, उस विडियो के द्वारा आपकी जीतनी भी कमाई होगी, वो सारा पैसा YouTube उसमें प्रयोग किए जाने वाले सामग्री के असली मालिक को दे देगा।
  • अगर आपका चैनल Google Adsense से Monetize नहीं है फिर भी अगर भविष्य में Monetize हो जाता है, तो उस विडियो से आपकी जीतनी भी कमाई होगी वो सारा पैसा YouTube उसके असली मालिक को दे देगा।
  • Copyright Claim से आपको 1% भी फायदा नहीं होगा, इसलिए इससे हमेशा बच के रहे।

कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाएं?

आपने यूट्यूब में Copyright Claim हटाने के काफी सारे तरीके देखें होंगे, लेकिन मैं आपको एक एकदम Short तरीका बताने वाला हूं जिससे आपके चैनल से कॉपीराइट क्लेम पूरी तरह से हट जायेगा। 

आप अगर कैसी अन्य व्यक्ति के सामग्री का उपयोग करते है, तो वीडियो के Description में आपने उसे जिस साइट से डाउनलोड किया है उसका नाम या उसका लिंक डाल दे, इससे आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आने के चांसेस बहुत ही कम हो जायेंगें। 

इसका एक ओर तरीका है, आपके जिस भी विडियो में Copyright Claim आता है, उस विडियो को तुरंत ही डिलीट कर दीजिए। इससे आपके चैनल से Copyright Claim पूरी तरीके से हट जायेगा। 

Copyright Claim कैसे करें?

अगर आपके कंटेट को कोई चोरी करता है और अपने फायदे के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर Use करता है तो  फिर आप उसे Copyright Claim कर सकते है। चाहे वह आपके यूट्यूब वीडियो की क्लेम हो या फिर ब्लॉग/ वेबसाइट की या अन्य किसी प्लेटफार्म के कंटेंट की, आप सभी के लिए Claim कर सकते है।

कॉपीराइट क्लेम करने के लिए आपको Removing Content From Google की वेबसाइट पर जाना है और अपने कंटेंट की पूरी जानकारी देकर कॉपीराइट क्लेम करना है। जिसके बाद गूगल द्वारा इसकी जांच किया जायेगा और उसके खिलाफ कारवाई करेगा।

इसे भी पढ़ें – Vlog, Vlogging और Vlogger Meaning in Hindi

कॉपीराइट क्लेम से कैसे बचे?

दोस्तों अगर आप एक सफल YouTube बनना चाहते हैं और यूट्यूब में ही अपना करियर बनाकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको यूट्यूब के द्वारा लागू किए गए नियमों को फॉलो करना होगा। जिसे फॉलो करने से आप Copyright Claim या Copyright Strike से बच सकते हैं। 

तो आईये जानते हैं की आप कैसे यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम से बच सकते हैं-

अपने चैनल को कॉपीराइट क्लेम से बचाने के लिए आपको किसी दूसरे व्यक्ति के कंटेंट जैसे की Video, Music, Image इत्यादि का प्रयोग नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हो तो वो व्यक्ति आपके ऊपर कॉपीराइट क्लेम कर सकता हैं।

अगर आप किसी Video, Music और Image  को अपने यूट्यूब के Vedios में लगाना चाहते है तो आपको इंटरनेट में ऐसी कई सारी वेबसाइट मिल जायेंगी जो कॉपीराइट फ्री कंटेंट जैसे Video, Music और Image फ्री में डाउनलोड करने का मौका प्रदान करती है। 

जैसे की Unsplash, Pixels, Pixabay आदि। इस प्रकार आप कॉपीराइट क्लेम से आसानी से बच सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. कॉपीराइट क्लेम का मतलब क्या होता है?

कॉपीराइट क्लेम का मतलब होता है कॉपीराइट दावा। जब आप किसी व्यक्ति के चीजों (Images, Vedios, Musics आदि) का उपयोग उस व्यक्ति से बिना पूछे करते हैं तो फिर वह व्यक्ति आप ऊपर Copyright Claim लगा सकता है।

2. क्या मैं कॉपीराइट दावा हटा सकता हूं?

अगर आपके Youtube Vedio पर कॉपीराइट क्लेम लगा है तो उसे हटाने का सबसे आसान तरीका यह है की इस वीडियो को डिलीट कर दो। फिर कॉपीराइट क्लेम हट जायेगा।

3. यूट्यूब कॉपीराइट का उल्लंघन करने से क्या होता है?

यूट्यूब कॉपीराइट का उल्लंघन करने से आपके चैनल के ऊपर कॉपीराइट क्लेम आ जाता है, यदि बार बार कॉपीराइट क्लेम आया तो आपका चैनल भी यूट्यूब बैन कर सकता है।

Conclusion (Copyright Claim Meaning in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Copyright Claim Meaning in Hindi के बारे में। उम्मीद करता हूं की यह पोस्ट आप लोगों के अच्छी लगी होगी साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। दोस्तों मैने आपको इसमें कॉपीराइट क्लेम के बारे में पूरी जानकारी दे दी है।

अब आपको इन चीजों को ध्यान में रखते हुए काम करना है। किसी दूसरे के चीजों को Use करने से अच्छा आप खुद ही इन चीजों को Develop कर ले, इससे आप एक Unique Creator भी बन जायेंगे और आपके चैनल पर Copyright Claim भी नहीं आएगा।

आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहना चाहूंगा कि यदि आपके मन में इससे रिलेटेड कोई डाउट या सवाल हो तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी Friends और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पर शेयर भी करें।

ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके की आखिर किस चिड़िया का नाम कॉपीराइट क्लेम है।

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment