Forever कहां की कम्पनी है 2023 | Forever Company Details In Hindi

हेलो दोस्तो, आज मैं आपको Forever कहां की कम्पनी है इसके बारे में बताने वाला हू। अगर आपको भी फॉरेवर कम्पनी के बारे में विस्तार से जानना है तो कृपया हमारे इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज हम केवल यही नहीं जानेंगे की Forever कहां की कम्पनी है बल्कि

Forever Company कितने देशों में चलती है, Forever Company Details In Hindi, क्या FLP फ्रॉड है जैसे बातों के बारे में भी जानेंगे। इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। बेसिकली दोस्तों फोरेवर को हम FLP (Forever Living Product) के नाम से भी जानते हैं। 

यह एक MLM कम्पनी है, जिससे इंडिया में काफी सारे लोग जुड कर काम कर रहे हैं। इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट खरीदकर जुड़ना होगा जिसके बाद आपको लोगों को भी अपने नीचे जोड़ते जाना है। जिससे आपको कमाई भी बढ़ेगी। 

तो चलिए दोस्तों, अब ज्यादा वक्त न गंवाते हुए Forever कहां की कम्पनी है इसके बारे में बात करते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Forever कहां की कम्पनी है

Forever अमेरिका की कम्पनी है, इसकी स्थापना अमेरिका में 13 मई 1978 को हुई थी। फॉरेवर कम्पनी में फिलहाल 5000 से भी अधिक कर्मचारी है और करोड़ो डिस्ट्रीब्यूटर भी मौजूद हैं। Forever Company की स्थापना Rex Maughan नामक एक अमेरिकी व्यक्ति द्वारा किया गया था। बता दूं की Rex Maughan अमेरिका के काफी जानेमाने Businessman है। 

Forever Company कितने देशों में चलती है?

दोस्तों 1978 से अभी तक Forever कम्पनी ने काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखें हैं। यह कम्पनी आज 160 से भी अधिक देशों में अपना व्यापार चलाती है। 1978 से अभी तक कम्पनी चल रही है, इसका मतलब साफ है की Forever कंपनी कोई फ्रॉड कम्पनी नहीं है। 

रही बात India की तो, इसने 23 साल पहले यानी की साल 2000 में ही India में कदम रख लिया था और तब से अभी तक इस कम्पनी का व्यापार इंडिया में भी काफी अच्छी चल रहा है। 

Forever Company Details In Hindi

FounderRex Maughan
Founded1978, Tempe, Arizona, United States
HeadquartersScottsdale, Arizona, United States
Revenue$4bn (2022)
Number of Employees4,100 (2006)
Customer Service022 6641 4000
Official Websitehttps://foreverliving.com/

इसे भी पढ़ें : Toyota कहां की कम्पनी है

फॉरएवर कंपनी फ्रॉड है क्या

जी बिल्कुल भी नहीं, यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। कम्पनी जितने देशों में भी चलती है उन सभी देशों के Direct Selling Guidelines को भी Follow करती है। साथ ही कम्पनी भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को भी फॉलो करती है।

फॉरएवर कंपनी सैलरी

फॉरएवर कंपनी में किसी प्रकार की कोई सैलरी नहीं मिलती बल्कि इसमें आपको पूरे महीने के प्रोडक्ट के सेल्स एंव आपके टीम द्वारा किए गए प्रोडक्ट के सेल्स से होने वाले रेवेन्यू का जितना टर्नओवर होता है उसकेक ऊपर आपको Next Month के 15 तारीख को बोनस दिया जाता है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. क्या फॉरएवर एक अच्छी कंपनी है?

जी बिलकुल, यह एक अच्छी कम्पनी है। अगर आप सही ढंग से काम करते हैं तो आप यहां से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

2. फॉरएवर कंपनी में क्या काम करना होता है?

इसमें आपको कुछ प्रोडक्ट खरीदना होता है, जिसे किसी को बेचना होता है। आप प्रोडक्ट जिसको भी बचोगे उसे अपने साथ जोड़ना होता है। इस प्रकार फॉरेवर कम्पनी में काम करना पड़ता है।

3. क्या फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स भारत में कानूनी है?

जी हां! फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स भारत में कानूनी है।

Conclusion (Forever कहां की कम्पनी है)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में मैने आपको Forever कहां की कम्पनी है के बारे में विस्तार से बताया है। आशा है आपको कम्पनी के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा। अगर आपके मन में Forever कम्पनी से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप कॉमेंट के जरिए जरूर पूछें। 

साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े और इस पोस्ट को शेयर करने के साथ साथ 5 स्टार रेटिंग भी दें।

इन्हें भी पढ़ें :

2.5/5 - (2 votes)

2 thoughts on “Forever कहां की कम्पनी है 2023 | Forever Company Details In Hindi”

Leave a Comment