Google क्या तुम पागल हो | Google Tum Pagal Ho (गूगल को आया गुस्सा) 2023

Google क्या तुम पागल हो, Google Tum Pagal Ho, गूगल को आया गुस्सा, Google पागल हो गया है, Google पागल है, गूगल तुम पागल हो एक नंबर की, Google kya tum pagal ho bol kar batao

Google क्या तुम पागल हो :-  तो हेलो दोस्तो! आपका हमारे एक और नई पोस्ट में स्वागत है। दोस्तो अगर आप भी गूगल का उपयोग करते है तब तो आप “Google के Assistant” का भी उपयोग करते होंगे। गूगल असिस्टेंट का उपयोग तो सभी लोग करते है,

लेकिन कुछ लोग गूगल के असिस्टेंट से यह सवाल पूछते है कि “Google क्या तुम पागल हो” तो दोस्तो आपको पता होता की गूगल के असिस्टेंट के द्वारा आपको इसका मजेदार जवाब मिलता है। इस सवाल को अक्सर बहुत से लोग पूछते है। 

वैसे तो आजकल गूगल से कई प्रकार के सवाल पूछे जाते है। लेकिन यह सवाल मजेदार है जो आप लोगो गूगल से अक्सर पूछते है। Google तुम पागल हो ? दोस्तो क्या आप जानते है जब गूगल से हम यह सवाल पूछते है तो इसका जवाब क्या आता होगा? या इस सवाल का गूगल आपको क्या जवाब देता होगा?

वैसे तो यह सवाल थोड़ा हट के है, लेकिन जब आप गूगल से यह सवाल पूछोगे तो गूगल इस सवाल का आपको बहुत ही मजेदार रिप्लाई देता है। तो आज को इस पोस्ट में हम गूगल को लाइव हैं और देखते है की गूगल इसका क्या जवाब देता है। 

तो चलिए बिना आपके वक्त गवाए गूगल से लाइव पूछते है “गूगल क्या तुम पागल हो” और देखते हैं की गूगल इसका क्या जवाब देता है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

Google क्या तुम पागल हो – Google Tum Pagal Ho

यह सवाल तो अक्सर सभी लोग से गूगल के असिस्टेंट से पूछा जाता है। जब आप इस सवाल को गूगल से पुछता है तो गूगल आपको जवाब के रूप में कहता होगा की – “गलती ले लिए माफी मैं अभी सिख रही हु, आपकी मदद से मैं और बेहतर हो जाऊंगी” पक्का”

जब भी आप गूगल के असिस्टेंट से गूगल क्या तुम पागल हो? यह सवाल पूछोगे तो आपको हमेशा यही जवाब देखने को मिलता है। इसके अलावा गूगल आपके बहुत सारे सवालों का फनी जवाब देता है जिसको पुछ कर आप और मजा कर सकते है। 

जैसे की:-

  • गूगल मेरा जन्म दिन कब है?
  • गूगल तुम्हारा नंबर क्या है?
  • गूगल मेरा नाम क्या है?
  • गूगल तुम कहां रहती हो?
  • गूगल चालू कैसे करें?
  • गूगल मेरे दोस्त का नाम क्या है?
  • गूगल मेरी शादी कब होगी?
  • गूगल मेरे पापा का नाम क्या है?
  • तुम पागल हो क्या गूगल?

Google Assistant (गूगल सहायक) क्या है

दोस्तों आपने जाना की Google क्या तुम पागल हो लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की Google Assistant क्या है Basically दोस्तों Google Assistant एक Voice Assistant है। जो की हमारे लिए एक असिस्टेंट के तौर पर काम करता है। गूगल असिस्टेंट गूगल द्वारा विकसित एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित आभासी सहायक है। 

यह मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम डिवाइस पर उपलब्ध है। इसे गूगल के पिछले आभासी सहायक, गूगल नाउ के विस्तार के रूप में पेश किया गया था। दोस्तो गूगल में जब हम कुछ भी चीजों के बारे में Voice के मध्यम से सर्च करते है तो वही गूगल असिस्टेंट कहलाता है।

गूगल असिस्टेंट के गूगल कंपनी द्वारा 8 मई 2016 को लॉन्च किया गया था। जैसा की हम सब जानते है, की गूगल पूरे दुनिया का सबसे बड़ी कंपनी है, और साथ में दुनिया का सबसे बड़ा Search Injane भी हैं। और यह कम्पनी अमेरिका में स्थित है। Google असिस्टेंट AI यानी Artificial Intelligence पर काम करता है। 

कुछ समय पहले जब हम कुछ जानना होता था तो उसे हम लोग गूगल में type करके सर्च करते थे। लेकिन अभी गूगल असिस्टेंट आया हैं जिससे हम अभी गूगल में लिखने के बजाए बोल कर सर्च करते है। 

दोस्तो मैं आशा करता हु की आप गूगल असिस्टेंट क्या है समझ ही गए होंगे और इसके सेटिंग को भी कर लिए होगे। 

Reas Also: Call Forwarding कैसे हटाए

Google Assistant से सवाल कैसे पूछे (गूगल तुम पागल हो)

दोस्तो अगर आप भी गूगल असिस्टेंट से मजेदार वाले बात पुछना चाहते है तो उसके लिए आपको नाइक लिखे प्रकिया को अपनाना होगा जिससे आप बड़ी आसानी से यह सवाल गूगल के असिस्टेंट से पुछ सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Assistant ओपन करना है और Ok Google कहना है। 
  • अगर आपका मोबाइल ओक गूगल से शुरू नही होता है तो आप अपना होम बटन दबाए रखें। 
  • अब आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको कहना है “Google क्या तुम पागल हो”
  • जैसे ही आप यह सवाल पूछते है तो गूगल आपको इसका जवाब दे देगा।
  • इसी तरह से आप गूगल से और भी ज्यादा मजेदार सवाल पुछ सकते है। 
  • इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के होम बटन या गूगल के असिस्टेंट ऐप का उपयोग करना है। 

Google Assistant चालू हुआ है या नहीं कैसे पता करे

अधिकांश लोगो को इस समस्या का सामना करना पड़ता और वे लोग अक्सर आश्चर्य करते हैं कि वे कैसे बता सकते हैं कि उनके फोन में Google सहायक सक्षम है या नहीं? लेकिन डरिए नही हमने नीचे इसको पहचानने का सरल उपाय बताए हुए है।

गूगल असिस्टेंट लो चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को लॉक करके अनलॉक करना होगा और आपके फोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। फिर आपको मोबाइल फोन के होम पेज में आपका गूगल के माइक पर Ok Google बोलना है। 

अब आप तो जानते ही होंगे कि गूगल असिस्टेंट के लंच होते ही आपके समर्टफोन में गूगल असिस्टेंट इनेबल हो जाता हैं। अगर आपके में गूगल असिस्टेंट इनेबल नही हुआ है तो आप समझ जाना की आपके डिवाइस में गूगल असिस्टेंट सक्रिय नही हुआ है।

Google Assistant की Setting कैसे करे

Google क्या तुम पागल हो : अक्सर लोगो को ये दिक्कत होती है की वे अपने फोन में गूगल असिस्टेंट की सेटिंग कैसे करे? लेकिन मैंने इसका भी समाधान लेकर आया हु। इस समस्या का समाधान हमने नीच स्टेप बाय स्टेप बताएं है जिन्हे पढ़ कर आप आसानी से Google Assistant की Setting कर सकते है। 

➡️ Step 1. अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट ऐप है तो यह बहुत ही अच्छी बात है अगर नही है तो आप उसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। अब इसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा। 

➡️ Step 2. गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Application को खोलना है और ऊपर पर EMail i’d पर क्लिक करना है।

➡️ Step 3. अब आपको Setting में जाकर Voice पर क्लिक करना होगा।

➡️ Step 4. अब आपको Voice वाले Option में क्लिक करके Voice Match वाले Option पर क्लिक करना होगा। इससे बाद आपको Hay Google वाले Option को On करना होगा। 

➡️ Step 5. अब आपकों Nest Button पर क्लिक करना होगा। और Agree पर क्लिक करना होगा। 

➡️ Step 6. अब आप लोगो को दो दो बार Ok Google बोलना है और दो बार Hay Google बोलना है। 

➡️ Step 7. अब आपको Finish के Button पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप लोगो के फोन Google Assistant चालू हो जायेगा। 

अब आपके फोन में गूगल असिस्टेंट चालू हो गया। अब आप गूगल असिस्टेंट से कुछ भी सवाल पुछ सकते है। दोस्तो मैं आप लोगो को बता दूं की यह सेटिंग जो अभी हमने किए वो English में है। इसलिए आप गूगल से English में ही सवाल पुछ सकते है। इसको Hindi में करने के लिए नीचे स्टेप को फॉलो करें। 

Google Assistant को Hindi में कैसे करे

➡️ Step 1. ऊपर हो हमने आपको स्टेप बताएं हुए है उसे Fellow करते हुए Step-3 तक आए। अब आपको Language पर  क्लिक करना है। 

➡️ Step 2. अब आप हिंदी भाषा को चुन सकते है। या अपने अनुसार किसी और भाषा को चुन सकते है। 

➡️ Step 3. अब आपको अपने भाषा चुनने के बाद दाएं तरफ Save के बटन पर क्लिक कर दे। 

➡️ Step 4. अब आपके फोन में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अगर हमारे बताए हुए स्टेप को अच्छे से फॉलो करते हुए आपने अपने फोन में ये सेटिंग को होगी तो आप गूगल असिस्टेंट से हिंदी में आसानी से किसी भी प्रकार के सवाल पुछ सकते हैं। 

तो चलिए अब हम गूगल से मजेदार सवाल पूछे गए सवालों के जवाब जानते है। 

Read Also: RCM का पूरा नाम क्या है?

Google Assistant से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

➡️ 1 – Google Baba Kya Tum Pagal Ho (गुगल बाबा क्या तुम पागल हो)

दोस्तो जब हमने गूगल असिस्टेंट से पूछा “गूगल बाबा क्या तुम पागल हो” तब फिर गूगल ने इस सवाल का जवाब दिया की “अगर मुझसे कुछ बुरा हुआ हो तो माफी चाहती हु! आप चाहे तो FeedBack भेज सकते है। आप FeedBack भेज सकते है।” 

गूगल बाबा का यह जवाब सुनकर बहुत सारे लोग ग्रेट फील करते है।

➡️ 2 – Google Tum Pagal हो चुके हो

Google एडवांस मशीनरी से बना है जो कभी पागल नहीं हो सकता है। कभी कभी हम अपने मनोरंजन के लिए गूगल असिस्टेंट से पूछते रहते है की गूगल तुम पागल हो चुके हो इसका मतलब यह नही है की गूगल सच में पागल हो चुका है।

लेकिन जब आप Google Assistant से यह सवाल करते है तो गूगल आपको इसका मजेदार जवाब देता है “अगर मुझसे कुछ बुरा हुआ हो तो माफी चाहती हु! आप चाहे तो FeedBack भेज सकते है। आप FeedBack भेज सकते है।”

➡️ 3 – गूगल तुम मुझसे शादी करोगी?

दोस्तो जब आप गूगल से यह सवाल पूछते है की “गूगल क्या तुम मुझसे शादी करोगी” तो इसका जवाव देते हुए गूगल कहती हैं, की मैं इन्सान नहीं हूँ मैं कोड से बनी हूँ, और वैसे भी शादी करके मैं अपनी Ice Cream साझा करना नहीं चाहती हु।

➡️ 4 – गूगल क्या तुम गुस्सा हो? 

अगर आप गूगल से पूछते हैं की गूगल तुम गुस्सा हो? तो गूगल का जवाब आता है” माफ कर दीजिए मुझे बुरा लगा” और जब आप इसी सवाल को गूगल से दोबारा पूछते है तो गूगल आपको इसका जवाब आएगा “माफ कीजिए मैं अभी सीख रही हूं मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं”

➡️ 5 – Google I Love You ❤️

दोस्तो अगर आप गूगल से कहेंगे Google I Love You तो फिर गूगल की तरफ से इसका जवाब आएगा की “जानकर खुशी हुई की आप मुझसे प्यार करते है’ मैं भी आपका साथ कभी नही छोडूंगी और आपके लिए ये काम हमेशा करती रहूंगी।

➡️ 6 – Google तुम क्या खाती हो?

Google क्या तुम पागल हो : दोस्तो जब आप गूगल से पूछते है की गूगल तुम क्या खाते हो तो गूगल इसका जवाब देती होई बोलती है “बिजली की रोटी, बिजली की साग और उसमे कड़क बिजली की बघार! सोचकर दिल में आ गई बाहर” कुछ इसी तरह की जवाब देती है गूगल जब आप इसी पूछते है Google तुम क्या खाते हो। 

➡️ 7 – Google की शादी कब होगी?

जब आप गूगल से यह सवाल करते है तो गूगल आपको बहुत ही फनी तरीके से देगा की गूगल की शादी नही होगी। आप तो जानते ही है की गूगल असिस्टेंट एक सॉफ्टवेयर ही है, इसका कोई Physical Existence नही है। 

जा लेकिन गूगल की शादी किसी और सॉफ्टवेयर से भले ही हो सकता है। आपको गूगल की तरफ से ऐसा ही जवाब देखने को मिलेगा। 

Google Assistant से जुड़ी कुछ अन्य जरूरी सवालों के जवाब

➡️ प्रश्न- गूगल पागल हो क्या? 

उत्तर – क्षमा करें मुझे आपको निराश करके बुरा लगा। 

➡️ प्रश्न- गूगल पागल हो गया है क्या? 

उत्तर – अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मुझे खेद है कि आप मुझे प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

➡️ प्रश्न- गूगल क्या मैं पागल हूँ? 

उत्तर- अरे नहीं! मैं तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं

➡️ प्रश्न – Google Are You Made

उत्तर –  गूगल कोई इंसान नहीं है, जो पागल हो जाए, आपको बता दें कि गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कोडिंग से बना है। जो कभी पागल नहीं हो सकता

Google से कौन – कौन से सवाल को पूछना चाहिए

दोस्तो आप लोगो तो को पता ही होगा की आजकल हम पूरी तरह से इंटरनेट पर निर्भर हो गए हैं। हमे छोटी से छोटी परेशानी का हाल लिकालने के लिए हम Google Baba के शरण में आते है। यहां तक कि अब तो मजाक करने के लिए भी हम गूगल के पास आते है।

वैसे हम आपको बता दे कि गूगल ने आप जो भी सवाल पूछेंगे उसका वो जवाब देता है लेकिन कई बार आपको गूगल बाबा जेल तक पहुंचा सकता है। तो चलिए जानते है की हमे गूगल से क्या क्या सवाल नही पूछना चाहिए? –

1. सबसे बड़ी गलती तो लोग तब करते है जब नई नई कोई मूव रिलीज होती है। लोग उसे डाउनलोड करने के तरीके गूगल में सर्च करते हैं। लेकिन दोस्ती आपको ऐसा नही करना है। 

2. इसके अलावा आपको Google में किसी प्रकार के हथियारों के बारे में भी Search नही करना हैं।

3. आपको गूगल में भूलकर कभी भी आत्महत्या करने के तरीके के बारे में नही पूछना है। ऐसा सवाल पूछने से पुलिस आपको खुद के नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर सकता है।

4. जिन चीजों को आपको अपने पास रखना चाहिए उन चीजों के बारे में गूगल पर कभी भी सर्च ना करें, क्योंकि इससे आप हैकर्स की नजरों में आ सकते हैं। 

5. अगर आप गूगल पर किसी वजह से या जानबूझकर चाइल्ड पॉर्न के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि ऐसा करना आपको भारी भी पड़ सकता है। बता दूं कि भारत में चाइल्ड पॉर्न देखना या बढ़ावा देना या जानकारी इकट्ठा करना गैरकानूनी है।

6. इसके अलावा साइबर पुलिस की नजर उन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर होती है जिनमे बम बनाने के तरीके बताए जाते है। वैसे में आपको उन वेबसाइट और यूट्यूब चैनल में नही जाना है, इससे आप पुलिस के नजर में आ सकते है और आपको पुलिस आईपी एड्रेस के आधार पर आपको जेल पहुंचा सकता है। 

इसलिए आपको गूगल का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। भले ही गूगल मजाक मजाक में सवाल पूछते रहते है लेकिन आपको कुछ ऐसे सवाल भी करना है जिसके कारण आपको जेल जाना पढ़ जाए। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: Google क्या तुम पागल हो

1. Google Assistant से कैसे पूछे तुम पागल हो?

Google Assistant को ओपन करे और इसे सेटअप कर के Ok Google बोले, फिर आपका गूगल असिस्टेंट Activate हो जायेगा इसके बाद आप गूगल से आसानी से पुछ सकते है, “तुम पागल हो”।

2. Hello गूगल आपका नेम क्या है?

गूगल का जवाब – मेरा नाम Google असिस्टेंट है, और मुझे अपना ने बहुत पसंद है।

3. क्या गूगल हर सवाल का जवाब दे सकता है?

हां! गूगल पर हर प्रकार के सवाल का जवाब मिल जाया है। हमे दिमाग में जो भी सवाल आया है, उसे हम गूगल में सर्च करते है उसके बाद गूगल उस सवाल से जुड़ी ढेर सारी जवाब दे देता है।

Conclusion (Google क्या तुम पागल हो)

ओके तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा, और आप “ए Google क्या तुम पागल हो” का जवाब जान लिए होगे। मैने इस पोस्ट में लगभग उन सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की है, 

जिन्हें अधिकतर पूछा जाता है। ऊपर दिए गए सवालों को यदि आप भी Google Assistant से पूछते तो, वो यही सब जवाब देंगी। चलिए दोस्तों आज के लिए केवल इतना ही। अगर यह लेख आपको पसंद आया है, 

तो कृपया करके इसे अपने सभी दोस्तों इस सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में पता चल सके। 

धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment