Google Pay अकाउंट कैसे बनाए (Step by Step Guide) 2023

Google Pay अकाउंट कैसे बनाए, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है, गूगल पे कैसे चालू किया जाता है, गूगल पे अकाउंट कैसे लोड करें, गूगल पे कैसे चलाते हैं, Google Pay अकाउंट कैसे बनाए, Google pay me account kaise banaye, Google pay ka account kaise kholte hain, Google Pay account kaise banaye bina ATM ke, Google Pay account kaise banaye bank account, google pay me account kaise banaye

हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले हैं की Google Pay अकाउंट कैसे बनाए। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा। लेकिन सबसे पहले मैं आपका अपने इस ब्लॉग में स्वागत करता हूं। 

Google Pay चलाने हेतु आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन का होना काफी जरूरी है साथ ही अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए क्योंकि आप Google Pay जा उपयोग बिना इंटरनेट के नहीं कर सकते। बता दूं की वर्ष 2017 में Google ने इस Online Payment Segment में एंट्री लिया था। 

उस वक्त Google Tez के नाम से गूगल ने एक एप लॉन्च किया, जिसे बाद में Google Pay नाम दिया गया और अभी कुछ वर्षों पहले इसका लोगो (Logo) भी चेंज हुआ है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से किसी को भी पैसे भेज सकते है, ले सकते है और रिचार्ज भी कर सकते हैं। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना गूगल पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है के बारे में जान लेते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आपको गूगल पे क्या है के बारे में बताऊंगा क्योंकि किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी होना आवश्यक है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

Google Pay क्या है – What is Google Pay in Hindi

Google Pay गूगल द्वारा निर्मित UPI पर आधारित एक Money Transfer करने वाला Application है और इसका संचालन NPCI द्वारा किया जाता है। Googe Pay से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, पैसे ले सकते हैं और रिचार्ज भी कर सकते हैं। 

यह एप्लीकेशन एक Multilayer Security  का उपयोग करता है, जिसके वजह से यह एक एकदम सुरक्षित है। इसे खास तौर से India के लिए ही बनाया गया है। आपको यहां लगभग सभी भाषाएं मिल जाएंगी, मतलब की आप अपने अनुसार किसी भी भाषा में गूगल पे चला सकते हैं। 

Google Pay आपको ‘Tap For Cash Mode’ का एक शानदार फिचर प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने नजदीकी मौजूद किसी भी व्यक्ति को बिना कोई डिटेल्स लिये पैसे भेज सकते है। यह पूरी तरह से डाटा ट्रांसफर एप्प की तरह ही है, जैसे की Shareit या Xender.

इसके अलावा इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें पैसे भेजने और प्राप्त करने पर आपको अच्छा खास कैशबेक और रिवार्ड भी मिलते है। जैसे की अगर आपने किसी व्यक्ति को ₹500 या इससे अधिक भेजे है, तो आप यहां से ₹10, ₹50, ₹100 तक कैशबैक मिल सकता है। 

इससे अधिक भी कैशबैक मिल सकता है। कभी कभी इसमें अच्छा खासा ऑफर भी चलता है जिसमें अगर आप 500 से अधिक ट्रांसफर करते हैं तब आपको एक लाख रूपयें तक जितने का मौका भी मिलता है। ठीक इसी तरह Google Pay में कई अलग-अलग तरह के ऑफर्स और रिवार्डस मौजूद हैं। 

गूगल पे खोलने के लिए क्या कुछ जरूरी चीजें –

दोस्तों Google Pay पर अकाउंट बनाने हेतु आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जिनके बिना आप इसमें अकाउंट नहीं बना पाओगे। ये चीजें निम्नलिखित हैं – 

  1. Bank Account
  2. ATM (Debit Card/ Credit Card)
  3. Mobile Number जो बैंक अकाउंट से लिंक हो
  4. Email ID 

Google Pay अकाउंट कैसे बनाए

दोस्तों, Google Pay पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। Google Pay पर अकाउंट बनाने के सबसे आसान तरीके के बारे में मैंने नीचे आसान शब्दों में बताया है। जिनको Follow कर आप आसानी से अपना गूगल पे अकाउंट बना सकते हैं। 

Step 1. Google Pay App Download करे

दोस्तो गूगल पे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप डाउनलोड करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके Google Pay के Official App को Download कर सकते हैं। वैसे तो आप इसे Play Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा की आप इस लिंक पर क्लिक करके ही Google Pay डाउनलोड करें। क्योंकि इससे आपको ₹21 तक Cashback Account बनाने पर तुरंत मिलेगा। 

Step 2. App Open करे फिर अपना Mobile Number डाले

Google Pay डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इस एप को ओपन करना है। जैसे ही आप इसे Open करोगे आपके सामने मोबाइल नंबर डालने के लिए एक Page Open होगा। जिसमे आपको अपने इस मोबाइल नंबर को डालना है जो अभी चालू है और आपके बैंक खाते से लिंक है। 

क्योंकि इस नम्बर पर एक OTP जायेगा। जिसकी जरूरत आपको आगे होने वाला है। साथ ही इसका बैंक खाते से लिंक होना इसलिए जरूरी है क्योंकि अकाउंट बन जाने के बाद कोई व्यक्ति आपके मोबाइल नम्बर से ही आपको पैसे भेज सकेगा। 

मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें। 

गूगल पे कैसे चालू किया जाता है

Step 3. अपना Email ID डाले

मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी भी डालना होगा, यह भी एक जरूरी प्रोसेस है। ईमेल आईडी डाल लेने के बाद नीचे दिए गय Next के बटन पर क्लिक करें। 

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है

Step 4. OTP डाल कर Verify करे

अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा। जैसे OTP (One Time Password) डालने को कहा जायेगा। बता दूं की यह OTP आपके उसी मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसको आपको शुरू में डाला था। OTP आ जाने के बाद Google Pay Automatic ही उसे प्राप्त कर लेता है। 

लेकिन अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं होता तो आप खुद ही OTP डाल सकते हैं। वहीं अगर आपके मोबाइल नम्बर पर OTP नहीं आता है तो आप Resend के बटन पर क्लिक करें जिससे आपके नंबर पर दोबारा OTP भेजा जाएगा। 

OTP दर्ज करने के बाद आपको Start Using Google Pay पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है। 

गूगल पे अकाउंट कैसे लोड करें,

Step 5. Security Lock लगाए

इसके बाद आपके सामने 2 ऑप्शंस आएंगे पहला “Use Your Screen Lock” का और दूसरा “Create Google PIN” का। मैं आपको यही सलाह दूंगा की आप दूसरे ऑप्शन यानी “Creat Google PIN” पर क्लिक करें। 

अगर आप पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके Google Pay का Password/ PIN वही रहेगा जो आपके मोबाइल का लॉक है। लेकिन अगर आप नीचे वाले ऑप्शन में क्लिक करते है तो आपको नया PIN बनाना होगा जो केवल आपको मालूम होगा। 

आप अपने Google Pay के PIN को किसी को न बताएं। अन्यथा कोई भी व्यक्ति इसका दुरुपयोग कर सकता है। 

______

बस दोस्तों इतना ही करना है उसके बाद आपका सफलता पूर्वक इसमें अकाउंट बन जायेगा। हंलाकी आप अभी भी इसके माध्यम से Payment वगैरह नहीं कर सकते बल्कि आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट एड करना होगा। 

चलिए अब Google Pay में बैंक एकाउंट कैसे Add करे के बारे में जान लेते हैं। 

Google Pay में बैंक एकाउंट कैसे Add करे

जब गूगल पे में आपका सफलतापूर्वक अकाउंट बन जायेगा तब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट एड करना होगा। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है, आप इस प्रक्रिया को खुद ही घर बैठे कर सकते हैं। G Pay में बैंक अकाउंट एड करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को Follow करें –

Step 1.  Google Pay Open करे 

दोस्तों सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाना है फिर बैंक अकाउंट एड करने के लिए इसे ओपन करना है। ओपन करने पर आपको एक साधारण सा डैशबोर्ड दिखेगा। जिसे आप नीचे दिए Screenshot पर देख सकते हैं।

Step 2. Add Bank Account पर क्लिक करे

अब आपको समाने में ही “Add Bank Account” का एक बटन /ऑप्शन दिखेगा। उसमें आपको क्लिक करना है। लेकिन दोस्तों अगर आपने Google Pay App Update नहीं किया होगा तो यह सेटिंग आपको प्रोफाइल में जाने के बाद मिलेगा। 

अब सवाल आता है की आपका प्रोफाइल कहां है, तो प्रोफाइल राइट साइड ऊपर की ओर रहेगा, जिसमे आपका जीमेल का लोगो दिखेगा। उसमें क्लिक करने पर आपको “Add Bank Account” का ऑप्शन दिख जायेगा। 

google pay me account kaise banaye

Step 3. Bank का चयन करे 

दोस्तों अब आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना बैंक चुनना होगा। कुछ Popular Banks का नाम आपको शुरू में ही अलग से दिख जायेगा। लेकिन अगर आपके बैंक का नाम नहीं दिखता तो आप सर्च बॉक्स में अपने बैंक का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं। 

जैसे ही आपको आपका बैंक दिखे, उसमें क्लिक कर देना है। Bank पर क्लिक करते ही कुछ प्रोसेसिंग होने लगेगा और आपका बैंक अकाउंट G Pay पर सफलतापूर्वक एड हो जायेगा।

Google Pay account kaise banaye bina ATM ke

नोट : यहाँ पर आपको Bank Account Add करते समय अपने सिम कार्ड में पर्याप्त बैलेंस रखना होगा क्योंकि प्रोसेसिंग होते समय आटोमेटिक रूप से आपके नंबर में G Pay की तरफ से कुछ मैसेज भेजा जाता है और जब वो मैसेज आपके मोबाइल में आता है तब ही आपका बैंक इसमें सफलतापूर्वक Add होता है Google Pay अकाउंट कैसे बनाए।

दोस्तों, इतना कर लेने के बाद आपका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। बल्कि अब आपको एक नया PIN बनाना होगा। जब आप किसी को पैसे भेजोगे या रिचार्ज करोगे तब इस PIN की जरूरत आपको पड़ेगी। इसलिए कुछ ऐसा PIN बनाए जो आपको याद हो और इसे किसी को भी न बताए। 

Google Pay UPI Pin कैसे बनाए

उम्मीद है की आपको Google Pay अकाउंट कैसे बनाए का यह लेख पसंद आ रहा होगा। आपने अभी तक काफी कुछ जान लिया है। अब मैं आपको Google Pay UPI Pin कैसे बनाए के बारे में बताऊंगा। इसके लिए भी आपको कुछ Steps को Follow करने है। 

दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी न सोचें की Google Pay का उपयोग करना काफी ज्यादा कठिन है। अभी तक मैने आपको जो भी बताया उन सभी प्रोसेस को बस आपको एक ही बार करना है। बार बार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल आपका PIN है जो बार काम आएगा। 

चलते अब जान लेते है की Google Pay का UPI Pin कैसे बनाए। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

1. Google Pay Application ओपन करे

2. सबसे ऊपर दाएं और अपनी फोटो पर क्लिक करे

3. नीचे “Bank Account” लिखा होगा उसमें क्लिक करे

4. उस बैंक अकाउंट को चुने जिसका PIN आपको बदलना है

5. Forgot UPI PIN पर क्लिक करे

6. Debut /ATM Card का इंफॉर्मेशन डाले

7. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा, उसे डाले

8. नया UPI PIN डाले उसके बाद एक बार फिर वही PIN डाले

बस दोस्तों, आप इन 8 Steps को सही तरीके से फॉलो करना है उसके बाद सफलता पूर्वक आपका PIN बन कर तैयार हो जायेगा। चलिए अब जानते है की गूगल पे से पेमेंट कैसे करे के बारे में। 

गूगल पे से पेमेंट कैसे करे

Google Pay अकाउंट बन गया, लेकिन अब सवाल आता है की गूगल पे से पेमेंट कैसे करे तो दोस्तों UPI यूंही इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है। किसी को पैसे भेजना मानों वो बच्चो का खेल हो। जी हां दोस्तो आप 2 मिनट से भी कम समय में किसी को भी आसानी से पैसे हुए सकते हैं। 

पैसे भेजने हेतु आपको केवल इस व्यक्ति का G Pay Number या UPI ID या Scanner चाहिए होगा। इन तीनों में से अगर कोई एक भी आपके पास आता है तो आप उस व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकते हैं अर्थात पेमेंट कर सकते हैं। 

सबसे पहले बता दूं की गूगल पे पर आप 4 प्रकार से पेमेंट कर सकते हैं। जैसे की QR Code से, मोबाइल नंबर से, बैंक अकाउंट नंबर से और UPI ID से। आप अपने हिसाब से इनमें से किसी का भी चयन कर पेमेंट कर सकते हैं। गूगल पे से पेमेंट कैसे करे जानने अर्थात सीखने के लिए नीचे दिए तरीकों को फॉलो करे

  • अगर आपको QR Code के जरिए पेमेंट करना है, तो QR Code को स्कैन करे और कितना पैसा भेजना है Type करे उसके बाद PIN डालें फिर पेमेंट हो जायेगा। 
  • अगर मोबाइल नंबर से पैसे भेजना है तो फिर मोबाइल नम्बर दर्ज करे, उसके बाद User का ID दिखाएगा उसमें क्लिक करके पेमेंट की प्रक्रिया पूरा करे। 
  • जिस प्रकार आपने मोबाइल नंबर से पेमेंट किया ठीक वैसे ही आपको UPI ID से भी पेमेंट करना है, बस यहां आपको UPI ID डालना होगा और बाकी प्रक्रिया पहले जैसा ही है। 
  • आखिर जो ऑप्शन बचता है वह बैंक अकाउंट ने ट्रांसफर करने का ऑप्शन है। इसके लिए आपको खाता नंबर डालना होगा, फिर उसी खाता नंबर को फिर से डाल के कन्फर्म करना होगा फिर IFCI Code और आखिर में व्यक्ति का नाम डालना होगा। इसके बाद की प्रक्रिया ठीक वैसा है जैसा आपने पहले तीनों प्रकार से पेमेंट किया है।

Google Pay से बैंक बैलेंस कैसे चैक करे

Google Pay आपको Paytm की तरह कोई Wallet Provide नहीं करता। जिसके चलते आप Google Pay Application से ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह काफी आसान है। Google Pay से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले Google Pay Open करे। 

2. ऊपर की ओर दाईं तरफ अपने फोटो पर क्लिक करे।

3. Bank के Option पर क्लिक करे।

4. उस बैंक का चयन करे जिसका बैलेंस आपको चेक करना है।

5. Chek Balance पर क्लिक करे।

6. UPI ID दर्ज करे

बस दोस्तों आपको इन 6 स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद आपको पता चल जायेगा की आपके बैंक में कितने पैसे है।

गूगल पे में दूसरा अकाउंट कैसे बनाए

दोस्तों Google Pay अकाउंट कैसे बनाए ये तो आपने बखूबी जाना लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Google Pay पर दूसरा अकाउंट भी बना सकते हैं। जी हां दोस्तों, एक Google Pay और उस पर 2 Accounts। 

अगर आपको भी गूगल पे पर 2 अकाउंट बनाना है तो नीचे लिए प्रक्रिया को पूरा पढ़ें और फॉलो करे

  • सबसे पहले Google Pay ओपन करे।
  • इसके बाद राइट साइड में ऊपर की ओर प्रोफाइल पर क्लिक करे।
  • वहां आपको सेट अप पेमेंट मेथड का ऑप्शन दिखेगा।
  • और उसके नीचे बैंक अकाउंट का ऑप्शन होगा। अगर आपने पहले से ही कोई बैंक अकाउंट एड किया होगा तो वह आपको यहां दिख जायेगा। 
  • अब आपको Bank Account  Option पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें पहले से एड किए गए बैंक अकाउंट की जानकारी होगी।
  • साथ ही उसके नीचे एड बैंक अकाउंट का भी एक ऑप्शन होगा, जिसमें आपको क्लिक करना है।
  • अगर आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड एड करना चाहते हैं तो उसके नीचे एड क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • चूंकि आप एक से अधिक बैंक अकाउंट एड कर रहे हैं तो फिर आप उस ऑप्शन को चुन सकते है।
  • अब आपको सलेक्ट योर बैंक ऑप्शन में जाना है और अपने बैंक को सलेक्ट करना है। फिर Continue पर क्लिक करना है। 
  • अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर होगा तो उसकी जानकारी आपको दिख जायेगी। 
  • फिर आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने बैंक से जुड़े और कार्ड की कुछ जरूरी डीटेल उसे में एड कर दें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब, एक नया यूपीआई पिन क्रिएट करें। अब आपके पास एक OTP आएगा, उसे यहां दर्ज करे।
  • अब आपका दूसरा बैंक खाता भी सफलतापूर्वक बिना किसी परेशानी के गूगल पे में एड हो गया है।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से उन दोनों से किसी भी एक खाते को अपना प्राइमरी खाता बना सकते हैं और उसे हर बार आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
  • सिर्फ इतना ही नहीं,  बलकी अगर आप चाहें तो पेमेंट करते समय भी एड किए गए दूसरे बैंक अकाउंट पर स्विच भी कर सकते हैं। 

तो दोस्तों इस प्रकार आप इसमें अपना दूसरा अकाउंट भी कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं। 

Google Pay का Customer Care का नंबर क्या है (In India)

वैसे तो दोस्तों अगर आपको Google Pay पर अकाउंट बनाने या उसका इस्तेमाल करने ने कोई समस्या आ रही हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं कॉमेंट करके। लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो Google Pay द्वारा भी आपको Costomer Care की सुविधा प्रोवाइड की जाती है। 

Google का Costomer Care Number – (022) 2499 3499) है। जिस पर आप कॉल करके अपने समस्याओं का समाधान या कुछ जानकारी ले सकते हैं। 

Google Pay Account कैसे Delete करे

वैसे तो दोस्तों अगर आपने G Pay में अपना अकाउंट बना लिया है तो फिर आप उसे डिलीट नहीं करेंगे लेकिन अगर किसी कारणवश कभी आपको अपना Google Pay Account डिलीट करना पड़ गया तो ऐसे में आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सर्वप्रथम G Pay App खोले।
  • ऊपर की तरफ दाईं और अपने Profile Icon पर क्लिक करे।
  • यहां आपको “Close Account” का विकल्प मिलेगा, उसमें क्लिक करे और फिर Confirm के बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से Close हो जाएगा साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी यहां से Remove हो जाएगा।

Google Pay इस्तेमाल करने के फायदे

Google Pay इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में आप बखूबी जानते होंगे तभी आप इसमें अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं। लेकिन इसके कुछ और फायदे है जिसके बारे में शायद आपको नहीं मालूम होगा। हांलकी इनमें से काफी के बारे में आप जानते होंगे। 

  • किसी भी को पैसा भेज सकते हैं और पैसा प्राप्त कर सकते है।
  • पैसे लेने के लिए किसी को Request Send कर सकते है।
  • पैसों के लेन-देन की पूरी History भी देख सकते है।
  • पैसे भेजने के बदले अच्छा खासा इनाम भी मिलता है। 
  • पैसे भेजने के 4 विकल्प मौजूद होते हैं।  
  • किसी के भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कर सकते है। 
  • साथ ही गूगल के सभी Products भी यहां से ख़रीद सकते है।
  • गूगल पे से Electricity, DTH, Mobile, Gas, Water आदि बिलों की भुगतान कर सकते है।
  • Google Pay अकाउंट कैसे बनाए
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. बिना एटीएम कार्ड के गूगल पर कैसे बनाएं?

Google Pay आपको ये सुविधा नहीं देता की आप बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे पर अकाउंट बना पाओगे। आपको अगर Google Pay का उपयोग करना है तो फिर आपके पास एटीएम कार्ड होना ही चाहिए। यह काफी ज्यादा महत्वोर्ण है। 

2. क्या बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करना जरूरी है?

जी हां दोस्तों बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप गूगल पे का उपयोग ही नहीं कर पाओगे। न ही कोई आपको पैसे भेज सकेगा और न ही आप किसी को पैसे भेज सकोगे। इसलिए बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करना बहुत जरूरी है। 

3. क्या गूगल पे सेफ है?

गूगल पे 100% सेफ है। चूंकि Google Pay गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए इस पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। इसका उपयोग करोड़ो लोग कर रहे है और अभी तक कोई गलत खबर इस App के बारे में नहीं आया है। यह काफी ज्यादा सेफ और सिक्योर एप्लीकेशन है।

Conclusion (Google Pay अकाउंट कैसे बनाए)

तो दोस्तो इस पोस्ट में मैने विस्तार से बताया है की Google Pay Me Account Kaise Banaye (Google Pay अकाउंट कैसे बनाए) उम्मीद है की आप पूरी तरह से अब इसमें अकाउंट बनाना सीख गए होंगे। लेकिन अगर आपको कुछ भी समस्या आती है तो आप बेझिझक हमसे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

हम आपके समस्याओं का समाधान जरूर करेंगे। साथ ही अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें ताकि अन्य लोगो को भी Google Pay अकाउंट कैसे बनाए के बारे में पता चल सके और वो भी G Pay में अकाउंट बनाकर अपने समय की बचत करके अपने पैसों से संबंधित काम आसानी से निपटा सके। 

साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग जरूर दें क्योंकि इससे हमे प्रोत्साहन मिलता है और हम आप लोगों के लिए इसी तरह की अच्छी अच्छी पोस्ट लिख पाते है। इसके अलावा अगर आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है तो फिर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर अवश्य जुड़े क्योंकि वहां हम इसी तरह के पोस्ट शेयर करते रहते हैं। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment