Google Se Paise Kaise Kamaye, Google से पैसे कैसे कमा सकते हैं, क्या गूगल से पैसा कमाया जा सकता है? गूगल से पैसे कैसे कमाए, गूगल से 5000 दिन का कैसे कमाए, 2023 में गूगल से इनकम कैसे करे, गूगल से पैसे कैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए : मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप घर बैठे इंटरनेट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए आप गूगल पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में Search जरूर करते होंगे
लेकिन क्या आपको पता है कि आप जिस गूगल पर पैसे कमाने के तरीकों के बारे में सर्च कर रहे हैं, आप इसी Google से लाखों करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। आपको सुनने में यह पूरी तरह से Shocking लग रहा होगा।
लेकिन यह पूरी तरह से सच है कि आप घर बैठे Google का सही इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि गूगल से पैसे कैसे कमाए तो चलिए जानते हैं, इसके बारे में। आप अक्सर गूगल पर जब भी कोई सवाल सर्च करते हैं तो आपको उसका जवाब मिलता है,
तो आप सोचते हैं कि यह एक Question – Answer Website है, जहां आपको हर सवाल का जवाब मिलता है लेकिन मैं आपको बता दूं की आपको गूगल पर जो जानकारी मिलती है वो गूगल का होता ही नहीं है, उसे मेरे जैसे ब्लॉगर्स द्वारा ब्लॉग बनाकर गूगल पर पब्लिश कर दिया जाता है।
Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके अंदर आपको अलग-अलग तरह की Service मिलती है, जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप गूगल से पैसे कैसे कमाए के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है,
कि जब आपका काम करने का मन नहीं होता है और आप कभी काम भी नहीं करते हैं, तब भी आपके पास पैसे आत रहते हैं। लेकिन इसके अलावा अगर आप कोई भी काम करते हैं तो उसके अंदर आप जब तक खुद काम करते हैं। तब तक ही आपको पैसा मिलता है लेकिन गूगल के अंदर अगर आप 1 महीने की छुट्टी भी ले लेते हैं, तो भी आपके पास पैसे आते रहते हैं।
इस बात को एक उदाहरण के माध्यम से समझते है मान लेते हैं कि आप अपने कोई भी बिजनेस ऑनलाइन करते हैं तो अगर आप अपने इस बिजनेस को System और Process में बदल देते हैं तो आप आसानी से कभी भी और कहीं से भी पैसा कमा सकते है।
यदि आपका बिजनेस पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आप उस काम के अंदर कितने भी समय की छुट्टी ले सकते हैं और उस काम को आपकी Team आसानी से संभाल लेती है और आप दूर बैठ कर भी पैसा कमा रहे होते है। हंलाकी Google से पैसे कमाने हेतु किसी टीम की जरूरत नहीं है।
अगर आप भी Google से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख पूरी तरह से आपके लिए ही है। इसमें में आपको बताने वाला हूं कि गूगल से पैसे कैसे कमाए (Google Se Paise Kaise Kamaye). इसको जानने से पहले आपको जानना होगा कि गूगल क्या है?
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Google क्या है? What is Google in Hindi
गूगल से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने से पहले आपको गूगल के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी पता होना चाहिए। Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और वर्तमान में इसके 5 बिलियन से भी अधिक इंटरनेट के यूजर हैं और लगभग हर कोई गूगल का इस्तेमाल जरूर करता है।
गूगल की शुरुआत 1995 में हुई थी। इसे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्र Larry Page और Sergey Brin में मिलकर बनाया है। गूगल एक सर्च इंजन है, जिस पर आप किसी भी सवाल के जवाब को आसानी से देख सकते हैं और गूगल अपने Search Result को 40 से 50 से भी अधिक भाषा में दिखाता है।
Google का फुल फॉर्म “Global Organization of Oriented Group Language of Earth (ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ)” है। Google के पास काफी सारे Product है जैसे कि Android Auto, Android TV, Android OS, Google Bard, Chrome, Docs, Drive, Gmail, YouTube और भी इनके अलावा बहुत से है।
उम्मीद है की आपको अब गूगल के बारे में बेसिक चीजें मालूम हो गया होगा। चलिए दोस्तों अब जानते हैं की Google से पैसे कैसे कमाए –
गूगल से पैसे कैसे कमाए – Google Se Paise Kaise kamaye
अब हम आपको घर बैठे गूगल का इस्तेमाल करके लाखों कमाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका अगर आप सही ढंग से इस्तेमाल करते हैं तो आप भी लाखो रुपए Google से कमा सकते हैं। Google से पैसे कमाने के निम्नलिखित तरीके है-
#1. Blogger से पैसे कमाए
आज के समय में ब्लॉगिंग इतना प्रसिद्ध हो गया है कि आप कुछ समय के अंदर ही अपना एक ब्लॉग बनाकर तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको एक Domain Name की जरूरत होती है, जो आपको सिर्फ 400 से 500 रूपये के अंदर आसानी के साथ मिल जाता है।
Domain Name आपके Blog का Unique Name होता है, जिसके साथ आप अपने Blogging की शुरुआत कर सकते हैं, इसके बाद आप आपको गूगल की तरफ से Blogger.com एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है।
जिसके अंदर आपको अपनी Email ID से अकाउंट बनाना होता है। जिसके बाद डोमेन नेम और ब्लॉगर को आपस में कनेक्ट करना पड़ता है, उसके बाद आपको Blogger.com की तरफ से एक डैशबोर्ड दिया जायेगा। जिसके अंदर आपको आगे की Process पूरा करना होगा।
अब यहां से शुरुआत होती है, आपकी ब्लॉगिंग की Journey की, जिसके अंदर आपको किसी भी विषय का चुनाव करना है और उस विषय के अंदर लगातार नए नए आर्टिकल डालते रहना है।
जैसे-जैसे आपके आर्टिकल गूगल के अंदर एक होते चले जाते हैं, उसके बाद आपके पैसे कमाने की शुरुआत हो जाती है, अब सवाल यह आता है कि ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए या ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, तो बता दूं की ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई तरीके है
लेकिन एक तरीका ऐसा है जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, वो तरीका है Google Adsense का। यह गूगल का ही Advertising Platform है। जिसकी सहायता से अधिकतर युटूबर और ब्लॉगर्स पैसे कमाते है। Google Adsense विश्व का सबसे बड़ा Advertisement Platform है।
इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को सही तरीके से Optimize करना होगा। जरूरी Pages जैसे की About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer और Terms And Conditions जैसे Pages को अपने ब्लॉग में एड करना होगा।
साथ ही गूगल के कुछ नियमों को पालन करना होगा तब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा। फिर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
इसी भी पढ़े : Amazon से पैसे कैसे कमाए
#2. Google Bard से पैसे कमाए
2023 में गूगल से इनकम कैसे करे की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है Google Bard, जो की एक AI Chat Boat है, जिसे Google के द्वारा 10 मई 2023 को लॉन्च किया गया था। आपने Chat GPT का नाम तो सुना ही होगा और अगर आप उसके बारे में जानते हैं तो बता दूं की Google Bard भी उसी के जैसा ही है।
Google Bard से पैसे कमाने के लिए आपके सबसे पहले इसके Official Site पर जाना होगा। जिसके बड़ा Sign Up करना होगा। लेकिन दोस्तों पहली ही बता दूं की आपको Google Bard पैसा नहीं देता बल्कि यह आपको पैसे कमाने में सहायता प्रदान करता है।
मतलब की मान लीजिए, आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट है और आपको उसके लिए आर्टिकल लिखना है तो आप गूगल बार्ड की मदद से आर्टिकल आसानी से, कुछ ही मिनटों में लिख सकते हैं। आपको ज्यादा काम करने की भी जरूरत नहीं होगा इससे आपका काफी समय बचेगा।
साथ ही आपने अपने Youtube वेडियोज के लिए भी स्क्रिप्ट राइटिंग यहां से कर सकते है सिर्फ यही नहीं बल्कि Google Bard की मदद से आप पूरा ब्लॉग भी बनाकर तैयार कर सकते हैं। गूगल बार्द कोडिंग करने में भी आपकी काफी ज्यादा मदद करने वाला है।
आप चाहे कोई भी ऑनलाइन काम करो, Google Bard से आप अपने काम को आसान कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके मन में कुछ सवाल होंगे उसे भी आप गूगल बार्ड से पुछ सकते हैं।
#3. Google Adsense से पैसे कमाए
Google Se Paise Kaise Kamaye का तीसरा तरीका है Google Adsense. आपको मैने इसके बारे में ऊपर बताया था। यह Google का ही एक Product है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ Publisher ही कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं, जब आपके पास कोई Blog/ Website और Youtube चैनल होता है, तब आप गूगल ऐडसेंस के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करने से पहले आपको यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग के अंदर रिक्वायरमेंट की आवश्यकता होती है,
जिनको अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आपको इसका अप्रूतल मिल जाता है। अप्रूवल मिल जाने के बाद आपके वेबसाइट और यूट्यूब विडियोज पर विज्ञापन (Ads) दिखने लगेंगे जिससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी। बता दूं की अधिकतर Blogger और Youtuber इसी तरीके से ही पैसा कमाते हैं।
#4. Youtube से पैसे कमाए
आप अपनी दैनिक दिनचर्या के अंदर यूट्यूब का इस्तेमाल जरूर करते होंगे और आप यूट्यूब का इस्तेमाल अपने मनपसंद वीडियो को देखने के लिए करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की इसके माध्यम से आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं।
Google से पैसे कैसे कमाए की इस लिस्ट में मैने यूट्यूब को इसलिए रखा है क्योंकि यूट्यूब भी Google का ही एक प्रोडक्ट है। जहां गूगल में आपको लेख के माध्यम से जानकारी मिलती है वहीं यूट्यूब में आपको वीडियो के माध्यम से जानकारी मिलती है।
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर एक अपना चैनल बनाना होता है।
जो पूरी तरह से फ्री होता है और उसके बाद आपको अपने चैनल पर कुछ अच्छी वीडियो डालना हैं। ध्यान रहे दोस्तों आपको किसी दूसरे का वीडियो नहीं डालना है, खुद ही वीडियो बनाएं और डालें, आप चाहे तो Google Bard की हेल्प ले सकते हैं। आप जैसे जैसे अच्छे अच्छे वीडियो अपने चैनल पर डालते जायेंगे
वैसे वैसे ही आपके Subscribers भी बढ़ते जाएंगे और आपका Channel Grow होता जायेगा। लेकिन दोस्तों एडसेंस द्वारा लागू किए गए कुछ नियमों को आपको पालन भी करना है उसके बाद जब आपका चैनल एडसेंस से मोनेटाइज होने के लायक हो जायेगा तब आपको एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा।
फिर आपके विडियोज में एड भी दिखने लगेंगे। आप अपने चैनल को मोनेटाइज करके अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग, पैड स्पॉन्शरशिप आदि। जब आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता चलता है कि बहुत से लोग यूट्यूब के
अन्दर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा रहे होते हैं तो आपके पास भी मौका है कि यूट्यूब पर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने का। यूट्यूब के अंदर आपको शुरुआत करने के लिए किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि जब आप किसी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं
और फिर उस विषय के बारे में वीडियो बनाते है और लोगों के साथ शेयर करते हैं तो User Engagement अच्छा बना रहता हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखते हैं और उस वीडियो को Share भी करते हैं। गूगल से पैसे कैसे कमाए
इसी भी पढ़ें – पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं
#5. Google Play Store से पैसे कमाए
आज के समय में हर कोई Android Phone का इस्तेमाल कर रहा है और उसके अंदर Google Play Store का विकल्प जरूर मिलता है तो इसके अंदर आप कुछ ऐसे Apps को डाउनलोड कर सकते हैं, जिनके अंदर आपको पैसे कमाने की मौके मिलते हैं।
आज के समय में बहुत सारे Apps ऐसे होते हैं, जिनके अंदर आप सिर्फ कुछ Videos या फिर उनके Content को दूसरे लोगों तक पहुंचा करके ही पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपना खुद का भी कोई Application बना सकते हैं और उसको प्ले स्टोर के अंदर लॉन्च करके भी अच्छे पैसे कमा सकता है।
यदि आपको भी एप बनाना आता है, तो आपके लिए गूगल प्ले स्टोर बहुत ही बढ़िया तरीका रहेगा पैसे कमाने का। यदि आपको एप बनाना नहीं भी आता है तो आप किसी दूसरे से एप बनवा सकते है और फिर उसे प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं फिर अपने एप से भी आप पैसे कमाने लग जायेंगे।
इस तरह से आप गूगल प्ले स्टोर से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप खुद का एप बनाना या बनवाना नहीं चाहते तो आप अन्य Apps, जो पहले से ही Play Store पर उपलब्ध है उसे डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
#6. Google Ad से पैसे कमाए
आप सोच रहे होंगे कि भला कोई व्यक्ति Google Ad से पैसे कैसे कमा सकता है, क्योंकि इसके अंदर आपको पैसे लगाने होते हैं। तब जाके गूगल आपको प्रमोट करता है। लेकिन बता दूं की जब आप अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को Promote करने के लिए Google Ad का उपयोग करते है,
तो जो आपको Google Ad में इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है उससे कई गुना ज्यादा पैसे आप कमा भी सकते है। Google Ad के अंदर आपको किसी भी Product या Service को Promote करने के लिए Ad चलना होता है, आप यहां बहुत ही सस्ते दामों पर एड चला सकते है।
यहां आपको गूगल द्वारा पूरी सुविधा दी जाती है, यूजर्स को टारगेट करने के लिए। जितना ज्यादा आपके प्रोडक्ट का कन्वर्जन होता है, उतने ही आप पैसे कमा पाते है। इसमें कोई घटा नहीं है, आप एड के माध्यम से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते हो और यूट्यूब पर सब्सक्राइबर भी बढ़ा सकते हो।
#7. Google Task Mate से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों! आप तो जानते ही है की पहले की तुलना में वर्तमान समय में काफी सारे तरीके आ चुके है पैसे कमाने के। इसी कड़ी में गूगल से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में 7 वें स्थान पर आता है Google Task Mate. यह भी गूगल द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रोडक्ट है।
अगर आपको Survey (सर्वे) करना पसंद है तो यह App आपके लिए बहुत ही बढ़िया साबित होगा। यहां आपको काफी सारे सवाल पूछे जायेंगे जिनका आपको जवाब देना है, बदले में आपको सर्वे के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे, यह एप आपको Play Store पर मिल जायेगा।
जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने जीमेल की सहायता से इसमें अपना अकाउंट बना लेना है फिर गूगल द्वारा आपसे सवाल पूछें जायेंगे आपको जवाब देना है। फिर गूगल आपको जवाब देने के बदले पैसे देगा। अब ऐसा नहीं है की गूगल आपसे कठिन कठिन सवाल पूछेगा,
गूगल आपसे आपके बारे में ही पूछेगा जिसका जवाब आप आसानी से दे सकते है। आपको यहां Daily Bases पे सवाल पूछे जायेंगे।
इसे भी पढ़े : तेज एप से पैसे कैसे कमाएं
#8. Google Pay से पैसे कमाए
आज जमाना बहुत ही तेजी से बदल रहा है। आप भी Phone Pay और Google Pay जैस ONLINE PAYMENT की सुविधा Provide करने वाले प्लेटफॉर्म का उपयोग करते ही होंगे। अगर नहीं करते तो आपने इसका उपयोग करते हुए दूसरे लोगों को देखा ही होगा।
आप इसके ऊपर आंख बन्द करके भरोसा कर सकते हैं क्योंकि यह गुगल का ही प्लेटफॉर्म है। यह बहुत ही सुरक्षित है, इसका उपयोग दुनिया भर के करोड़ों लोग करते है। यदि आप Google Pay का उपयोग नहीं करते तो अभी से ही इस लिंक पर क्लिक करके Google Pay डाउनलोड करें।
और इसमें अपना अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल करना शुरू करें। रही बात पैसे कमाने की, तो यहां आपको काफी अधिक कैशबैक मिल जाता है। आप जब भी किसी को पेमेंट करते है, रिचार्ज करते है, बिल भरते है और इस एप पर और कुछ काम करते है तो आपको कैशबैक दिया जाता है।
साथ ही यहां Refer & Earn का Option भी मौजूद है। जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति Google Pay को डाउनलोड करता है और उसमें सक्सेसफुल अकाउंट बना लेता है तब आपको 100 रुपए मिलते है, यानी की प्रत्येक रेफर के 100 रुपए।
अब आप खुद ही सोच लीजिए की यदि आप रोज 10 लोगों के भी रेफर करते है, तो आप एक दिन के ही 1000 रुपए कमा सकते हैं, है न ये मजेदार एप्लीकेशन। मेरी सलाह मानों और इसे तुरंत ही डाउनलोड कर लो, डाउनलोड करने के लिए “Click Here”
#9. Google Map से पैसे कमाए
गूगल से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट के 9वाँ नाम है Google Map का जो की आज एक जरिया बन गया है अपने व्यापार को बढ़ाने का। यह भी गूगल का ही प्रोडक्ट है। Google के जितने भी प्रोडक्ट है, उतने में आपको उसका नाम जरूर मिलेगा। आपने शायद Google Map का भी इस्तेमाल किया होगा।
आज जितने लोग भी व्यापार करते है वे सभी चाहते है की उनका व्यापार Google Map में अधिक स्टार के साथ दिखाई दे। Google भी अपने इस प्लेटफोर “Google Map” पर किसी जगह की सही सही जानकारी देने के बदले पैसे देता है।
साथ ही यदि आप यहां पर किसी गलत लोकेशन या त्रुटि को सही करते है, तो भी से आपको पैसे दिए जाते है। इस प्रकार आप Google Map से भी घर बैठे अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं। गूगल से इनकम कैसे करे
#10. Google Meet से पैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए का हमारा 10 वां तरीका है Google Meet. इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते है। Google Meet गूगल का ही एक विडियो Confessing Service है। आप इस पर एक साथ 250 लोगों के साथ Video Call कर सकते है।
कई सारे लोग Google Meet से Live Workshop करके, ऑनलाइन कोचिंग देकर, Paid ट्रेनिंग देकर आदि तरीकों से घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके Google Meet से पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों Google Meet से पैसे कमाने के लिए आपके पास Audience का होना बहुत जरुरी है, क्योंकिं बिना Audience के आप किसी को भी अपनी Live Workshop में इनवाइट नहीं कर सकते हैं या किसी को कोचिंग भी नहीं दे सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको Google Meet App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा, उसके बाद इसमें अपनी Gmail ID से Sign In कर लेना है। इसके बाद New Meeting पर क्लिक करके एक Meeting Create कर करना है।
अब आपको उन लोगों के साथ Meeting का लिंक शेयर करना है जिन्हें आप Meeting में Invite करना चाहते हैं। इसके पश्चात आप Online Class Live WorkShop आदि के द्वारा Google Meet से भी पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए
#11. Google Opinion Reward से पैसे कमाए
Survey के जरिए कंपनियों को यह पता चलता है की लोगों को क्या पसंद है, उनकी रुचि किसमें है, वे किस तरह की सर्विस चाहते है। यह प्रक्रिया किसी भी कंपनी को Groww करने में बहुत मदद करते है। Google भी अपने सभी Customers को अच्छे से समझना चाहता है।
जिसके लिए उसने Google Opinion Reward जैसा Survey Platform बनाया है। यह भी Taskmate की तरह ही है, लेकिन उस थोड़ा सा अलग है। आप इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री ऑफ कोस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां आपसे गूगल अपने प्रोडक्ट्स से संबंधित अच्छे अच्छे सवाल पूछता है जैसे की “Search किए गए क्वेरी पर आपको अच्छा रिजल्ट मिला या नहीं” जिसमें आपको हां या ना में जवाब देना है। इससे गूगल को पता चलता है की उसके प्रोडक्ट कैसे काम कर रहे है।
आपके जवाबो के आधार पर ही गूगल अपने प्रोडक्ट्स को सुधारता है। यहां गूगल द्वारा आपको पैसे दिए जाते है जवाब देने के बदले। लेकिन दोस्तों इस पैसे को आप अपने बैंक में नहीं ले सकते हैं। इसको आप गूगल के ही पैड सर्विसेज को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
जैसे की Play Store पर कई सारे Apps, Books, Movies, Courses अवेलेबल है जिनका उपयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है लेकिन यदि आपके “Google Opinion Reward” में पैसे होंगे तो आप इन चीजों को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।
#12. Google Play Book से पैसे कमाए
Google Play Books गूगल द्वारा लॉन्च किया गया एक नया प्लेटफॉर्म है। जहां से आप ई-बुक्स, ऑडियोबुक्स, कॉमिक्स जैसे कई सारे किताबों को ईबुक के माध्यम से पढ़ सकते हैं। साथ ही इससे पैसे कमाने के लिए आप खुद का ईबुक भी यहां पब्लिश कर सकते हैं।
यदि आप अपना कोई e-Book यहाँ पब्लिश करते हैं और जब भी कोई यूजर उसे डाउनलोड करता है तो जिस कीमत पर आपने उसे बेचा है उसमें से 70 प्रतिशत आपको मिलता है बाकी का Google खुद अपने पास रख लेता है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको खुद का e-Book बनाना होगा।
ईबुक बनाने के लिए सबसे पहले कोई अच्छा सा टॉपिक चुन ले जिसमें आपकी अच्छी पकड़ हो और फिर उसके बाद Google Doc के जरिए ईबुक का PDF बना लें और फिर उसे ईबुक में कन्वर्ट करके Google Play Book App में Publish कर दे।
#13. Google Classroom से पैसे कमाए
Google से पैसे कैसे कमाए का हमारा 13 वा और आखिरी तरीका है Google Classroom. Google Classroom गूगल का ही एक Web आधारित सर्विस है, जिसके द्वारा आप Online Class बनाकर बच्चों को पढ़ा सकते हैं, साथ ही बच्चों को यहां आप Homework भी दे सकते हैं।
भले ही इसका उपयोग अभी ज्यादा नहीं किया जाता हो लेकिन भविष्य में इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाएगा। क्योंकि आपको भी पता है और मुझे भी पता है की भविष्य में Online Study कितना ज्यादा Boom होने वाला है। ऑनलाइन शिक्षा के लिए यह Application बहुत बेहतर है।
आप Google Classroom पर बच्चों को ऑनलाइन ट्युसन पढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Google Classroom से पैसे कमाने के लिए पहले आपके पास कुछ विद्यार्थी होने चाहिए जिन्हें आप ट्युसन पढ़ा सके।
यादि आपको इसमें इंट्रेस्ट है, तब यह तरीका पैसे कमाने के लिए आपके लिए बहुत बढ़िया है। Google Classroom के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना है।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में Google Classroom App को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद अपनी Gmail ID से Google Classroom में Sign In कर ले।
- अब आपको यहां एक Class Create करना है।
- अपने इस क्लास में बच्चों को Invite करना है।
- फिर जब बच्चे ज्वाइन हो जाए तब आप उन बच्चों को ट्युसन पढ़ाइये।
- जो फीस आप बच्चो से लेंगे वही आपकी Google Classroom से कमाई होगी।
क्या गूगल से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हां दोस्तों! गूगल से पैसा कमाया जा सकता है। गूगल आपको पैसे कमाने का 10 से भी अधिक तरीका प्रोवाइड करता है। आप गूगल से हर महीने घर बैठे ही लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। गूगल से पैसे कमाने के सबसे खास बात यह है की इसमें आपको कहीं भी जाने के जरूरत नहीं।
आपके पास बस एक मोबाइल होना चाहिए, उसने बाद आसानी से आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
Google से पैसे कमाने के लाभ
दोस्तों आपने विस्तार से जाना की Google Se Paise Kaise Kamaye लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा की गूगल से पैसे कमाने के क्या क्या लाभ है Google से पैसे कमाने के निम्नलिखित लाभ है-
- यदि आप गूगल से पैसे कमाना शुरू करते है तो आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
- आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं, यानी की किस बॉस का डर नहीं रहेगा, आप चाहे रात में काम करो या चाहे दिन में काम करो।
- इससे पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका काफी समय बचता है।
- इसका एक और सबसे बड़ा फायदा यह है की आप 24 घंटे अपने परिवार के साथ ही रहते हो।
- लोगों को पता भी नहीं चलता की आप काम कर रहे हो क्योंकि यहां सभी काम मोबाइल और लैपटॉप से होता है।
- कम समय में अधिक कमाई होती है।
- आप जब चाहे तब छुट्टी ले सकते हैं और जब चाहे तब काम कर सकते हैं।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
FAQs:
1. 2023 में गूगल से इनकम कैसे करे?
2023 में गूगल से इनकम करने के लिए आप Blogging कर सकते हैं। क्योंकि ब्लॉगिंग वर्तमान समय का सबसे अच्छा तरीका है गूगल से इनकम करने का। ब्लॉगिंग करके आप लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं।
2. गूगल की 1 महीने की इनकम कितनी है?
गूगल की 1 महीने की कमाई 166,666 अमरीकी डॉलर है।
Conclusion (गूगल से पैसे कैसे कमाए)
तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की “Google से पैसे कैसे कमाए, Google Se Paise Kaise Kamaye, Google से इनकम कैसे करें” आशा करता हूं की आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा इसमें मैने घर बैठे गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में हमने आपके साथ बात किया है।
आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे बड़े फायदे होते हैं, जैसे कि आपको कहीं पर जाना नहीं पड़ता है, आप अपने घर से ही आसानी से इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आप सुमड़ी में बैठकर भी Google से लाखों रुपए कमा सकते हैं।
साथ ही आपको न किसी प्रोडक्ट को बनाना पड़ता है और ना ही किसी प्रोडक्ट को कहीं पर डिलीवर करना पड़ता है। इन सभी फायदों की वजह से ही हर कोई घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों की तलाश में है और अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है।
तो ऊपर गए सभी तरीकों का इस्तेमाल आज से ही शुरू कर दे। आखिर में दोस्तों आपसे बस यही कहूंगा की यदि आपके मन में कोई भी डाउट या प्रश्न है तो कृपया करके हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे।
साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी मालूम पड़ सके की Google Se Paise Kaise Kamaye जाते है और इसे 5 स्टार रेटिंग जरूर दें। साथ ही इसी तरह की जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए हमारे साथ Telegram पर जरूर जुड़े।