Graduation क्या होता है और कैसे करें (2023) | ग्रेजुएशन की पूरी जानकारी

Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे आज के इस New Blog Post में। आज हम आपको Graduation क्या होता है के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो हमारे इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें। 

ग्रेजुएशन (Graduation) 12th पास कर लेने के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए किए जाने वाला एक कोर्स होता है। जिसकी अवधि 3 से 5 वर्ष तक की होती है। उदाहरण के तौर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक इत्यादि कोर्सेज मौजूद है। बता दूं की Graduation को हिंदी भाषा में स्नातक के नाम से जाना जाता है।

तो दोस्तों ये तो सिर्फ Graduation के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी था। चलिए अब मैं आपको Graduation क्या होता है के बारे में विस्तार से जानकारी दे देता हूं, साथ ही Graduation कैसे करें और इसके अंदर आने वाले सभी Courses के बारे में भी बताऊंगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Graduation क्या होता है – What is Graduation in Hindi

12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद विद्यार्थियों द्वारा जो 3 से 5 वर्षीय डिग्री कोर्स (Degree Course) किया जाता है, वही ग्रेजुएशन कहलाता है। साथ ही Graduation का हिंदी मतलब स्नातक होता है। जो की विद्यार्थी द्वारा Bachelor Degree प्राप्त करने हेतु Course किया जाता है। 

इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष से 5 वराह के बीच हो सकती है। ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स में कई प्रकार के कोर्स मौजूद होते हैं। स्नातक जिसे अंग्रेजी में Graduation कहा जाता है, इसका मतलब होता है “किसी के द्वारा ग्रेजुएशन करना” 

अगर किसी विद्यार्थी ने ग्रेजुएशन डिग्री पूरी कर ली है, तब उसे स्नातक पास यानी की ग्रेजुएट बोला जाता है। सिर्फ यही नहीं बल्कि ग्रेजुएशन को कई सारे नामों से पुकारा जाता है जैसे की बैचलर, पढ़ा लिखा इंसान, स्नातक, अंडर ग्रेजुएशन आदि। 

जानकारी के लिए बता दूं की ग्रेजुएशन की बहुत सारी अलग – अलग पोस्ट होती है। रिजर्वेशन पोस्ट हेतु विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा उत्तीर्ण (12th Class Pass) का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 

लेकिन कुछ एमबीबीएस एवं डेंटल कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करना होगा। मतलब की जेईई, नीट या फिर एंट्रेंस एग्जाम पास करते हुए कॉलेज में अपना एडमिशन करवाना होता है, उसके बाद ही आगे की पढ़ाई होती है। 

चलिए अब ग्रेजुएशन के Under आने वाले Courses के बारे में जानते हैं –

ग्रेजुएशन के Under आने वाले Courses

No.Course NameCourse Short Form
1.Bachelor of ArtsBA
2.Bachelor of ScienceBSC
3.Bachelor of CommerceBCOM
4.Bachelor of Physical EducationBPED
5.Bachelor of Computer ApplicationsBCA
6.BA with Bachelor of LawBA LLB
7.Bachelor of DesignBDes
8.Bachelor of ArchitectureB.Arch
9.Bachelor of TechnologyB.tech
10.Bachelor of Computer ScienceBCS
11.Bachelor of Fine ArtsBFA
12.Bachelor of EngineeringBEng
13.Bachelor of Hotel ManagementBHM
14.Bachelor of Dental SurgeryBDS
15.Bachelor Of Medical And Bachelor Of SurgeryBM & BS

तो दोस्तों ये कुछ Courses है, जिन्हें आप 3 से 5 वर्ष में पूरा कर सकते हैं और Graduation प्राप्त कर सकते हैं। 

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता – Graduation ke liye Qualification in Hindi

किसी व्यक्ति को कब ग्रैगुएट कहा जाता है? यह काफी बड़ा सवाल है, जो आपके मन मे जरूर होगा। इसका जवाब मैं अभी थोड़े देर में आपको दूंगा। अगर कोई स्टूडेंट ग्रेजुएशन पूरा करना चाहता है तो इसके लिए मिनिमम योग्यता 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। 

12 वीं पास हो जाने के बाद स्टूडेंट अपने हिसाब से किसी भी सेक्टर में ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। जैसे की बीटेक या बीई अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को आईआईटी का Jee Mains Exam क्लियर करना अनिवार्य होता है। ठीक वैसे ही MBBS और BDS जैसे ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीट (NEET) का एग्जाम क्रैक करना होता है। 

इसके अलावा जो बड़े बड़े यूनिवर्सिटी होते हैं उनमें  प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी लिया जाता है। जबकि ज्यादातर स्टेट लेवल टॉप यूनिवर्सिटी (State Level Top Universities) में 12th के प्रतिशत (%) के आधार पर ही एडमिशन दे दिया जाता है।

जब विद्यार्थी इन कोर्सेज को पूरा कर लेता है तो उसे Graduate कहा जाता है, यानी वह अब समाज में एक पढ़ा लिखा इंसान बन जाता है। जिसके पास किसी खास क्षेत्र की डिग्री होती है। 

Graduation कैसे करें 

ग्रेजुएशन कैसे करें या कैसे किया जाता है, बता दूं की इसके लिए आपको कुछ खास करना नहीं पड़ता है। अगर आपने मात्र बाहरवीं कक्षा पास कर ली है तो भी आप अपने आसपास के किसी भी सरकारी कॉलेजों, यूनिवर्सिटीयों या फिर ओपन संस्थान से आसानी से ग्रेजुएशन की डिग्री कर सकते है।

लेकिन अगर आप किसी बड़े प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को जरूर अपनाना चाहिए –

  • किसी अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए तो 12th में अच्छा प्रतिशत का आना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आपको किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिलेगा। 
  • अगर बीटेक ग्रेजुएट होना है तो फिर 12th Maths में 75% से अधिक अंक और IIT की JEE Exam के मेरिट लिस्ट में आपका नाम जरूर आना चाहिए।
  • साथ ही किसी ठीक ठाक प्राइवेट कॉलेज में अगर एडमिशन चाहिए तो उसके लिए 12th में 80% से ज्यादा नंबर्स आपको लाने होंगे।
  • वहीं कला वर्ग से 12th उत्तीर्ण करने वाले अधिकतर स्टूडेंट बीए (BA) की ओर ही जाते है, साइंस वाले बीएससी (BSC) और बीटेक (B.Tech) तथा वाणिज्य वाले बीकॉम (BCOM) का कोर्स करते है। 
  • और कई ऐसे कोर्स भी होते है जिनमें किसी भी वर्ग से 12 वीं उत्तीर्ण करने वाला स्टूडेंट एडमिशन ले सकता है। 

ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी है

Graduation क्या होता है : दोस्तों आज के समय में जितनी भी बड़ी बड़ी और अच्छी नौकरियां हैं वो सभी नौकरी विद्यार्थियों के ग्रेजुएशन लेवल के हिसाब से ही उन्हें मिलता है। ऐसे में जब भी समय मिले आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर लेनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारी ऐसी सरकारी नौकरियाँ भी है जो ग्रेजुएशन के लेवल पर आती हैं।

ग्रेजुएशन करना इसलिए ज़रुरी हो जाता हैं क्योंकि आज भारत में अधिकतर नौकरी ग्रेजुएशन (Graduation) पास कर लेने के बाद ही मिलता है। यदि आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई बंद कर देते हैं तो हो सकता है की आपको नौकरी काफी मुश्किल से मिले। इसीलिए ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना बहुत ज़रुरी हो जाता हैं।

साथ ही इससे समाज में भी इज्जत बढ़ता है और आप समाज के एक पढ़े लिखे व्यक्ति के रूप में जाने जाते हो। 

ग्रेजुएशन के बाद क्या करे

1. ग्रेजुएशन करने के बाद आगे के पढ़ाई करें –

ग्रेजुएशन पूरा कर लेने ने के बाद आप आगे की पढ़ाई जिसे पोस्ट ग्रेजुएशन कहते हैं, उसे भी कर सकते हैं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर है की आपको ग्रेजुएशन के बाद और पढ़ना है की नहीं। आप जिस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहें थे आगे की पढ़ाई भी उसी स्ट्रीम से जारी रख सकते हैं।

2. ग्रेजुएशन के बाद जॉब करें –

ग्रेजुएशन के बाद आप चाहें तो भारतीय रेलवे, सरकारी बैंक और UPSC जैसे चीजों की तैयारी कर सकते हैं क्यून्मो इन क्षेत्रो में आपको ग्रेजुएशन पूरा हो जाने के बाद एक अच्छा नौकरी मिल सकता हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि आप प्राइवेट बैंक जैसे की ICICI और HDFC में भी जॉब कर सकते हैं।

3) ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी –

ग्रेजुएशन के बाद आप रेलवे, बैंकिंग, SSC CGL, SSC, JEE, UPAC, ISRO, Aiims, आदि जैसे क्षेत्रों में कदम रख सकते हैं। साथ ही आप सरकारी नौकरी भी पूरी कर सकते हैं और ये सारी नौकरी आपको ग्रेजुएशन पूरा करने से ही कर सकते हैंहै। 

4) महिलाओं के लिए Graduation के बाद की नौकरियां

महिलाएं जब अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पुरी कर लेती है तो वे इसके बाद Railway, ISRO, Banking, SSC, UPSC और Aiims में सरकारी डॉक्टर या फिर इसी के जैसे कुछ और सरकारी नौकरियां कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अंतर

Graduation क्या होता है की इस पोस्ट में अभी मैं आपको ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अंतर

के बारे में बताऊंगा। बता दूं की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री एक नहीं होती बल्कि ये अलग-अलग होती है। जब स्टूडेंट द्वारा अपने स्नातक स्तर की पढ़ाई (12वीं कक्षा के बाद के Course) की पढ़ाई पूरा कर लिया जाता है, उन्हें ही ग्रेजुएशन की डिग्री मिलती है।

रही बात पोस्ट ग्रेजुएशन की तो Post  Graduation वही होता है जो की ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद किया जाता है। मक्तलब की अगर आपको पोस्ट ग्रेजुएशन में Admission चाहिए तो इसके लिए आपका Graduate होना अनिवार्य है।

Graduation Degree में BSC, B.com, BA, BBA, B Tech, BCA जैसे Course आते है जबकि Post Graduation MCOM, MBA, MTech, MA, MSC आदि जैसे Couses शामिल हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन को मास्टर डिग्री और उच्च शिक्षा जैसे नामों से जाना जाता है।

जबकि ग्रेजुएशन को बेचलर डिग्री कहा जाता है। Graduation की तुलना में Post Graduation काफी बड़ी डिग्री होती है, जिसे हर कोई नहीं पाता। क्योंकि Graduation में प्रवेश के लिए +2 जरूरी होता है लेकिन Post Graduation में प्रवेश के लिए 12 वीं के साथ Graduation काफी जरूरी होता है। 

ग्रेजुएशन करने के फायदे – Benefits of Graduation in Hindi

ग्रेजुएशन बहुत जरूरी है और इसे पूरा कर लेने के भी मल्टीप्ल फायदे है। वर्तमान में इस क्षेत्र में इतना कम्पटीशन बढ़ गया है की सरकारी नौकरी प्राप्त करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। ठीक यही हाल प्राइवेट सेक्टर में भी देखने को मिलता है। 

हांलकी कुछ कम्पनीयो और सरकारी विभागों में हायर एजुकेशन वाले Students को भी प्राथमिकता मिलती है। कुछ समय पहले तक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को नौकरी प्राप्त करने में बहुत ज्यादा आसानी होती थी, वहीं अब यह कार्य काफी मुश्किल हो चुका है।

अधिकतर पदों के लिए केवल ग्रेजुएशन उत्तीर्ण छात्रों को ही लिया जाता है, क्योकि वे ग्रेजुएट हो चुके होते है। ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के पश्चात करियर विकल्प काफी ज्यादा बढ़ जाते है। क्योकि अधिकतर पदों में लिए हायर एजुकेशन वाले छात्रों का ही एडमिशन होता है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. ग्रेजुएशन कौन सी क्लास को कहते हैं?

कक्षा 12वीं के बाद जो 3 से 5 साल का Course होता है, उसे पूरा करना ही ग्रेजुएशन कहलाता है। जैसे JEE, NEET, B.Com, B.Tech, BA, BSC इत्यादि।

2. ग्रेजुएशन में कितने विषय होते हैं?

ग्रेजुएशन में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, राजनीति, मानो विज्ञान, गृह विज्ञान, समाज शास्त्र जैसे विषय होते हैं।

Conclusion (Graduation क्या होता है)

दोस्तों, आपने इस लेख में जाना की Graduation क्या होता है और Graduation कैसे करें उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी कुछ नया जानने को मिला होगा साथ ही काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है की मैं अपने Visiters /Readers को अच्छा से अच्छा Content Provide करूं। अगर आपको यह पोस्ट जरा भी पसंद आया हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी Graduation क्या होता है के बारे में पता चल सके। 

और हमारे इस पोस्ट को 5 Star Rating देना बिल्कुल भी न भूलें। इसके अलावा अगर आपके मन में Graduation क्या होता है से संबंधित कोई Doubt या प्रश्न होगा, तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से पूछ लें, हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment