I am Waiting for Your Call Meaning in Hindi – जानिए हिंदी में (2023)

हेलो दोस्तो! आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं I am waiting for your call meaning in Hindi के बारे में। अगर आपको भी इसके बारे में जानना है, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़िएगा।

लेकिन इससे पहले आपका हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। I am waiting for your call meaning in Hindi का मतलब क्या है, इसे हिंदी में क्या कहते हैं, इसका उपयोग कब होता है, आदि के बारे में मैं आपको आज विस्तार से बताने वाला हूं। 

मैं आपको उदाहरण के साथ इसके बारे में अच्छे से बताने की कोशिश करूंगा। ताकि आपको इसके बारे में जानने के लिए किसी और वेबसाइट में जाना न पड़े। तो चलिए दोस्तों इसके बारे में जानते हैं-

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

I am waiting for your call meaning in Hindi

I am waiting for your call का हिंदी अर्थ होता है मैं आपके फोन (कॉल) की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। आप इस पूरे वाक्य को किसी ऐसे व्यक्ति को कह सकते है जिसके call का आप काफी समय से इंतजार कर रहे है। यदि आपको यह अभी भी समझ नहीं आया तो कोई बात नहीं

हम इसे एक उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करते है। मान लीजिए की आपको अपने किसी दोस्त से बात करना है तब आप उसे call करेंगे। लेकिन आपका दोस्त उस वक्त busy हो तब आप बोल सकते हैं I am waiting for your call.

अगर मैं इसे और भी सीधी भाषा में बोलूं तो इसका उपयोग तब किया जाता है जब सामने वाला व्यक्ति busy हो। 

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हू की आप लोगों को यह लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा। साथ ही इससे काफी कुछ नया जानने और नया सीखने को मिला होगा। मैंने इस पोस्ट में आपको I am waiting for your call in hindi के बारे में अच्छे से बताया है।

अब अगर सामने वाला व्यक्ति busy हो, तब आप इस वाक्य का उपयोग कर रहे है। आखिर में दोस्तों जाते जाते आपसे बस यही कहूंगा की अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट है, तो कृपया कॉमेंट करके जरूर पूछें। 

साथ ही इस लेख को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूले। 

Rate this post

Leave a Comment