Idea का नंबर कैसे निकाले | Idea SIM का नंबर कैसे निकाले (2023)

Hello Friends, आज मैं आपको Idea Ka Number Kaise Nikale (Idea का नंबर कैसे निकाले) के बारे में बताने वाला हूं। यदि आपके पास भी Idea का SIM है और आपको नहीं मालूम की Idea SIM का नंबर कैसे निकाले तो फिर आप हमारे इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें। 

क्योंकि आज मैं आपको इस लेख के जरिए 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिनका उपयोग कर आप आसानी से Idea का नंबर निकाल सकेंगे। चाहे आपका Smartphone हो या Keypad, आप दोनों ही Phones में इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है। 

तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना हम यह जानने का प्रयाश करते हैं की IDEA का नंबर कैसे निकाले

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Idea का नंबर कैसे निकाले

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा वर्तमान समय में लगभग हर एक काम ऑनलाइन तरीके से ही हो रहा है और ऐसे में सभी जगह मोबाइल नंबर की जरूरत पढ़ती है चाहे आपको किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर उसे चालू करना हो या फिर Online UPI Paytm करना हो। 

ऐसे में अपना मोबाइल नंबर जानना और उसको याद करके रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और इसी समस्या को खत्म करने हेतु आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने IDEA के नंबर को किस तरह काफी आसानी से पता कर सकते हैं। आइडिया का नंबर निकालने के निम्न तरीके हैं –

1. USSD Code से Idea का नंबर निकाले

Idea का नंबर निकालने का सबसे अच्छा और सबसे आसानी तरीका USSD Code है। इसके लिए संसद पहले अपने मोबाइल में *199# डायल करें। जैसे ही आप *199# को डायल करोगे आपके सामने तुरंत ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके आइडिया का नंबर लिखा होगा। 

बस दोस्तों इस्तना ही करना है, उसके बाद आप भी अपने आइडिया के सिम का नंबर निकाल सकते हैं। लेकिन अगर किसी कारण वश *199% USSD Code काम नहीं किया, तो फिर आप नीचे दिए अन्य USSD Codes का भी उपयोग कर सकते हैं। 

  • *1#
  • *100#
  • *131#
  • *147#
  • *789#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *147*8*2#
  • *131*125*9#

2. Customer Care में कॉल करके Idea का नंबर निकाले

Idea का नंबर कैसे निकालें के इस लेख में अगला तरीका आता है Customer Care में कॉल करके Idea का नंबर निकालने का। जब आप Idea के Costomer Care से बात करेंगे तो फिर आपको आपके Idea का नंबर ही नहीं बल्कि आपके सिम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

ये कस्टमर केयर नंबर है 198 और 121 आप इनमें Call करोगे तो आपका Idea का नंबर, उसमें रिचार्ज है या नहीं, रिचार्ज कब खत्म होगा आदि चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

Read Also: Airtel का नंबर कैसे निकालें

3. App से Idea SIM का नंबर निकाले

एक Official App भी मौजूद है जिसका नाम है My Idea, इस एप की मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Idea का मोबाइल नंबर निकल सकते है। My Idea App से नंबर निकालने हेतु नीचे दिए Steps को को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको ‘My Idea’ App को Download करना है।
  • Download हो जाने के बाद App को Open करें।
  • App को Open करने के बाद आपको इसमें अपना Account बनाना है।
  • Account बन जाने के बाद App के Home Page पर ही आपको आपका आइडिया का नंबर दिख जाएगा।

4. Android Device की मदद से Idea का नंबर निकाले

Idea SIM का नंबर कैसे निकालें के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर तरीका आता है अपने Android Device की मदद से Idea का नंबर निकालने का। आप अपने आईडिया के सिम के नंबर को Android Device की Settings में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें और बहुत ही आसानी से Android Device की Settings से अपने नंबर को निकल लें।

  • सबसे पहले आपको अपने Phone में Mobile की Settings को Open करना है।
  • अब आपके Sim Cards & Mobile Network वाले Option पर जाना है।।
  • जैसे ही आप इस Option पर Click करेंगे आपके सामने मोबाइल में जितने भी सिम डालें गए होंगे उनका नम्बर Show हो जाएगा। 

5. उस SIM से कॉल करके Idea Sim का नंबर कैसे निकाले

यह तरीका आपमे से काफी सारे लोगो को पहले से ही पता होगा। यह किसी भी सिम चाहे वो आइडिया हो, एयरटेल हो या जियो हो उसका नम्बर पता करने का सबसे आसान तरीका है और जिन लोगो को इस तरीके के बारे में नही पता तो उनको इस पोस्ट के आगे जरूर पढ़ना चाहिए।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से घर में मौजूद किसी भी मोबाइल पर कॉल लगाना है, लेकिन ध्यान रहे उसके पास आपका नंबर नहीं होना चाहिए। Call लगने के बाद उसके मोबाइल में आपको आपका नम्बर दिख जायेगा। पर इसके लिए एक चीज बहुत ही महत्वपूर्ण है की आपके सिम में चार्ज होना चाहिए। 

यदि रिचार्ज नही है तो फूड आईडिया Talktime Loan ले कर भी आप कॉल कर सकते है और नंबर पता होने के बाद Loan को चुका सकते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. आइडिया कस्टमर केयर नंबर क्या है?

आइडिया कस्टमर केयर नंबर 198 और 121 है।

2. Idea का नंबर कैसे पता करे?

*1# और *199# जैसे USSD Codes पर डायल करके आप आइडिया का नंबर पता कर सकते हैं।

Conclusion (Idea Ka Number Kaise Nikale)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Idea का नम्बर कैसे निकाले और Idea SIM का नंबर कैसे निकाले के बारे में। उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट से आइडिया का नंबर निकालने का पूरा प्रोसेस पता चल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या डाउट हो, तो कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देने के साथ साथ शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। इसके अलावा यदि आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है, तो फिर आप हमारे साथ Telegram पर जरूर जुड़े। 

Rate this post

Leave a Comment