Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App, Instagram Par Followers Badhane Wala App, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप, Instagram पर Followers बढ़ाने का App, Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं, Instagram पर 1 दिन में 1000 Followers कैसे बढ़ाए
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App : हेलो दोस्तो, क्या हाल है? उम्मीद करता हूं की आप बिल्कुल ठीक होंगे। आज मैं आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं। इसके लिए काफी सारे Apps मैने ढूंढे है जहां से आप मुफ्त में ही Followers प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे तो Internet पर काफी सारे वेबसाइट्स और ऐप्स मौजूद है जिनकी सहायता से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बड़ा सकते हैं, लेकिन उनमें से केवल कुछ ही ऐप्स और वेबसाइट्स सही तरह से काम करते हैं। आज मैं आपको 10 से भी अधिक Instagram Par Followers Badhane Wala App के के बारे में बताऊंगा।
जिसके मध्याम से आप कुछ ही मिनट में बिलकुल फ्री में अपने इंस्टाग्राम पर Daily के 1000 तक Followers बढ़ा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं और जानते हैं की Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App कौन कौन सा है?
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App
इंस्टाग्राम फिलहाल काफी बड़ा सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसका उपयोग लगभग सभी लोग अब करने लगे हैं। ऐसे में यदि जिन लोगों के लाखों में या करोड़ो में Followers होते हैं उन्हें देख हमेशा यही लगता है को काश मेरे भी इतने ही फॉलोअर्स होते।
यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो अब चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए है Instagram से Followers बढ़ाने वाला App, जो निम्नलिखित है –
#1. NS Followers
इंस्टाग्राम से फॉलोअर्स बढ़ाने का एप की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है NS Followers, जो की काफी बढ़िया एप्लीकेशन है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का। जानकारी के लिए बता दूं की NS Followers का इस्तेमाल मैने खुद इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कई बार किया है।
इससे आप अपने अनुसार जितना चाहे उतना फॉलोवर्स आसानी से बढ़ा सकते है। यह एप आपको Unlimited Followers बढ़ने का मौका प्रदान करता है। लेकिन इस App के माध्यम से Follower बढ़ाने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में Coins होना अनिवार्य है।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की ये काइंस आपको पैसा देकर खरीदना होगा, आप इसमे Unlimited Coins बिल्कुल Free में ही ले सकते है। वो भी Automatic रूप से, जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा। इस App की सबसे खास बात यही है की यहां आपको Auto Coin Increase करने का एक फ़ीचर मिलता है।
जिसके जरिए आप Unlimited Coin बढ़ा सकते है। जब आपके पास पर्याप्त Coin हो जाए, तो आप उसे फॉलोवर्स में Convert कर सकते है। इस App में आपको Follower बढ़ाने के हेतु Minimum 200 Coins की जरूरत होगी और 200 Coins से आप 100 Follower बढ़ा सकेंगे।
बता दूं की 200 Coins प्राप्त करने में आपको 15 मिनट का समय लगेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि यह पूरा प्रोसेस Automatic होगा, जिसके चलते कम समय मे काफी ज्यादा Coin बढ़ जाएगा। लेकिन ऐसा भी नहीं है को NS Follower आपको खुद से फॉलोअर बढ़ाने का मौका न देता हो।
इस App में Follower बढ़ाने का Manual तरीका भी दिया गया है। लेकिन इस तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाओगे, तो आपका काफी अधिक समय लगेगा। लेकिन दोस्तों पहले ही आगाह कर दूं की जब आप इस एप को डाउनलोर करके ओपन करोगे तो आपको अपने Real/ Official ID से Login नहीं करना है।
आपको एक डेमो इंस्टाग्राम आईडी बनाना है और उसी की सहायता से अपने Main ID का Followers बढ़ाना है। यह App Play Store पर मुफ्त में मिल जायेगा, इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। आप इसे नीचे दिए गए लिंक की सहायता से भी Download कर सकते हैं।
#2. Asia Followers
Asia Followers हमारे List का दूसरा एप्प है जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। फिल्हाल यह App काफी ज्यादा चलन के है और अभी के समय मे 100% Working भी है। Asia Followers की सबसे बड़ी बात यह है कि इस एप्प से फॉलोवर्स बढ़ाना काफी Easy है।
शुरुआत वक्त में जब मैं इंस्टाग्राम का उपयोग ज्यादा किया करता था, तब मैंने काफी सारे Apps का उपयोग किया था, जिनमें से एक Asia Followers App भी है। यह एप्प आपकी मर्जी के अनुसार ही काम करता है नाकि आप इस App की मर्ज़ी से चलते है और अगर आप थोड़े अच्छे तरीके से इसमे मेहनत करते हो तो
रोजाना आप 500 तक Followers बढ़ा सकते है और इसका प्रोसेस भी बहुत आसान है क्योकि NS Followers के जैसे ही इसमे भी आपको Coins द्वारा Follower प्राप्त होफा। लेकिन इसकी खास बात यह है की इसमे आपको Coins अनलिमिटेड मिलता है।
यानी की Asia Follower आपको ऑटोमैटिक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए AI (Artificial Intelligence) जैसे फीचर्स प्रोवाइड करता है। जिसके बाद यह AI आपका Coin अपने आप बढ़ता रहेगा। इसके लिए जरूरी नहीं की आप इस App को ओपन किए रहोगे, अगर आप इसे छोड़ कर दुसरे App को ओपन करोगे,
तो भी Background में Coins बढ़ाता रहेगा। आप Asia Followers App की सहायता सिर्फ फॉलोअर्स ही नही बल्कि Comment भी बढ़ा सकते है। कमेंट बढ़ाने हेतु आपको एक अलग प्रकार का कॉइन मिलेगा, जिसे आपको Increase करना पड़ेगा तब जा के आप कॉमेंट्स बढ़ा सजेंगे।
सबसे अच्छी बात यह है कि Asia Follower App भी 100% Free है। हांलकी यह App Play Store पर उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते आपको इस एप के नीचे दिए लिंक से डाऊनलोड करना पड़ेगा।
#3. Follow Plus
अब बारी आती है Follow Plus App का, यह Instagram Par Followers Badhane Wala App के लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है। Follow Plus का इस्तेमाल अभी तक ज्यादा लोगों ने नहीं किया है क्योंकि यह न्यू एप्पलीकेशन है, जिसके चलते इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।
इस App को Release हुए अभी कुछ ही महीने हुए है और इससे Daily का कोई भी व्यक्ति 2 से 3 हज़ार Followers बढ़ा सकता है। यदि मैं इस Follow Plus App को कमाल का एप्पलीकेशन कहूँ तो शायद यह गलत नही होगा, क्योकि आप इसमें 10 Follower बढ़ाने का ऑर्डर लगाते है तो आपको यह App 50 से भी अधिक फॉलोअर्स देता है।
और अगर आपने 100 Followers का Order लगा दिया तो आपको 300 से 400 तक या इससे अधिक Followers आराम से मिल जायेंगे। इस App से Followers Easily Increase किया जा सकता है और इससे आप जितना ज्यादा फॉलोवर बढ़ाना चाहेंगे, उससे कई गुना ज्यादा फॉलोवर आपको मिलेंगे।
इसमे आपको Followers बढ़ाने हेतु कोई कॉइन की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि Crystals का जरूरत पड़ने वाला है। जो कुछ मात्रा में आपको बिल्कुल Free में मिलेगा लेकिन कुछ Crystals को आपको बढ़ाना होगा, साथ ही इसमे आपको एक Code दिया जाता है जिससे कुछ Crystals आ0को Free में मिल जाते है।
Follow Plus App का एक बढ़िया Option यह है की इसमें आपको Change Account का सुविधा दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने Instagram Account को आसानी से Change करके सभी मे अच्छे खासे Followers बढ़ा सकते है।
#4. Jet Follower
अगर आप डेली का 500 से 1000 Followers बढ़ाना चाहते है तो आपको Jet Follower App का इस्तेमाल करना पड़ेगा और इससे आपके इंस्टाग्राम Acvount में जो भी Follower बढ़ेगा वो Permanemt रहेगा। जो हमेशा के लिए आपके फॉलोअर्स के रूप में रहेंगे।
वे आपको कभी भी अनफॉलो नहीं करेंगे, लेकिन आप चाहेंगे तभ जा के Followers घट सकता है। साथ ही इस App में Follower Boost करने के लिए कई सारे अलग-अलग तरह के फ़ीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं। इस App की मदद से आप सिर्फ Instagram ही नही बल्कि
इंस्टाग्राम के अलावा अन्य जितने भी Social Media Platforns है उनके भी फॉलोवर्स बढ़ा सकते है। ऐसी धांसू सुविधा देने वाली Jet Followers एक मात्र एप्पलीकेशन है, जिसमे आप मात्र 50 Coin से ही Followers बढ़ाना शुरू कर सकते है।
इसके अलावा Jet Followers में आपको Refer User का Option भी देखने के मिलेगा। जिससे आप अपने दोस्तो को Link भेजकर इस एप को डाउनलोएड करने के लिए Invite कर सकते हैं। यदि आपका कोई दोस्त आपके लिंक से इस App को डाउनलोड करता है, तो Free में आप 50 Followers तक आसानी से बढ़ा सकते है।
मुझे Jet Followers में को सबसे अच्छा फ़ीचर लगा, वह यह है की इससे आप किसी के भी Instagram Account में Follower को बढ़ा सकते है यानी की आपको हर बार Instagram की ID और Password की जरूर नहीं पड़ेगी। आपको केवल वही ID डालना है जिसमें आपको Followers बढ़ाना है।
#5. Grow Follow
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App की लिस्ट में 5वें स्थान पर आता है Grow Follow App, यह भी एकदम नया App है जिसका इस्तेमाल आपने शायद ही पहले कभी किया होगा। इस App के बारे में Internet पर भी बहुत कम मात्रा में जानकारी उपलब्ध है।
अपनी बताऊं तो मुझे इस App में जो सबसे Best फ़ीचर्स लगा वो यह है की हम बिना किसी Coins के ही Followers Increase कर सकते है। चूँकि Grow Follow बिना किसी कोइन्स के Followers देता है इसीलिए इसमे जो फॉलोअर्स मिलती है वो भी Limited मात्रा में ही होता है।
और अगर आप Direct इस App को Download करके Use करते हैं, तो आपको सिर्फ 40 Followers ही मिलेगा। लेकिन मैं आपको इस Application का जो Pro Tips बताऊंगा उसकी मदद से आप आसानी से 1500 Permanent Follower बढ़ा सकते है।
Grow Follow में आप अपनी मर्ज़ी से Follower बढ़ा सकते है यानी कि आप यदि 500 Follower बढ़ाना चाहते है इस एप में आपको एक बॉक्स देखने को मिल जाएगा, जिसमें आप जितना लिखेंगे आपको उतना ही Follower मिलेगा।
इस App की सहायता से आप सिर्फ एक हज़ार ही नही बल्कि आसानी से दस हज़ार फॉलोवर भी बढ़ा सकते है। लेकिन आपको उस बॉक्स अपना संख्या लिखना होगा क्योकि Default रूप से उसमें 40 ही लिखा होता है, जिससे काफी Users सोचते है कि 40 Follower ही बढ़ने वाला है,
लेकिन ऐसा बिल्कुल घिननही है। आप अपने हिसाब से यहां Follower बढ़ा सकते हैं। Grow Follow एक थर्ड पार्टी सुरक्षित App है। जो की Unlimited Fan Followers आपको दे सकता है। इसमें भी Auto Followers बढ़ाने का फीचर दिया गया है।
#6. GetInsta
दोस्तो अगर बात Instagram Follower Badhane Wala App की बात हो और उसमे GetInsta App का नाम ना आये ऐसा बिल्कुल भी नहीं सकता। क्योकि GetInsta बहुत ही पुराना और लोकप्रिय Instagram पर Followers बढ़ाने का App है।
आपको जानकारी के लिए मै बता दूं की GetInsta जितना पुराना है उतना ही Trusted और Secure भी है। इस एप के काफी सारे Benifits भी है जैसे की जब आप पहली बार GetInsta App को Download करते है, तो आपको बिल्कुल Free में 200 Energy मिलता है।
जिसके माध्यम से आप Followers ले सकते है और साथ ही यह App Bonus Follower की सुविधा भी आपको देता है। बता दूं की इसमे आपको जो Followers मिलेंगे वो बिल्कुल जेन्युइन होते है और ये फॉलोअर्स हमेशा के लिए आपके Account में रहेंगे।
क्योंकि इंटरनेट पर उसे बहुत सारे App हैं जो Follower तो बढ़ा देते है लेकिन कुछ समय पश्चात Followers धीरे धीरे खत्म होने लगते है। लेकिन वहीं Get Insta के माध्यम से यदि आप Followers बढ़ाते हैं, तो वे कभी भी आपको अनफॉलो नही करने वाले है।
दोस्तो इस एप में आपको एक प्रतियोगिता भी देखने को मिलता है जिसमें यदि आप सबसे बेहतर प्रदर्शन करते है और Top में आ जाते हैं तो आपको Free में ढेर सारे फॉलोअर्स मिलते हैं और इसके लिए आपको किसी प्रकार की Energy की भी जरूरत नहीं होती।
#7. Follower Zero
यदि आप चाहते है की बिना Coins Increase किये फॉलोवर बढ़ाना तो Follower Zero कड़ी अच्छा Instagram Par Followers Badhane Wala App आपके लिए साबित हो सकता है। इस App की Help से आप Without कोइन्स के हो Followers बढ़ा सकते है।
जो आपके लिये तो बहुत काम का होने वाला है क्योकि आपने इससे पहले जितने भी एप्प का इस्तेमाल किया या फिर उनका नाम सुना होगा उन सभी मे यह कॉइंस का झंझट रहता है। लेकिन Follower Zero App में ऐसा कुछ भी देखने को नही मिलेगा।
तो अब आपके मन में सवाल होगा की यदि इसमें Coins का Option नहीं है तो Followers बढ़ाने का क्या उपाय है। तो मैं आपको बताना चाहुँगा कि Follower Zero App में सभी चीजे आटोमेटिक रूप से आपको मिलने वाला है। इसमें आपको केवल अपना Instagram का User Id देना होगा और फॉलोवर बढ़ जाएगा।
लेकिन ऐसा नहीं है को आपको हर चीज मुफ्त में मिलेगा, इसमें Followers बढ़ाने के लिए आपको कुछ करना भी होगा। इस App की सबसे खास बात यह है की यह आपको केवल Followers बढ़ाने का सर्विस ही नही देता बल्कि इसके अलावा कई सारे सर्विस देता है।
जिनके जरिए आप Story पर भी Views को बढ़ा सकते हैं और Poll Vote को भी काफी हद तक Increase कर सकते है और Post में Like बढ़ाने का फीचर तो इसमें है ही।
#8. Insta Followers Pro
Insta Followers Pro भी काफी अच्छा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का एप है। यदि आप एक ऑरिग्नल और जेनुइन फ़ॉलोअर्स बढ़ाने का ऐप की तलाश में है तो यह एप्पलीकेशन आपकी पहली पसंद जरूर बनने वाली है। क्योकि इस एप में आपको काफी सारे ऑप्शन देखने के लिए मिल जाते है।
यह App आपको इंस्टाग्राम से संबंधित कई सारे सेवाएं प्रोवाइड करता है, इस एप के माध्यम से आप सिर्फ फॉलोवर्स ही नही बल्कि अपने Posts और Reels में Comments को भी बढ़ा सकते है। सिर्फ यही नहीं बल्कि इसमे आप अपने आईडी का फॉलोअर्स तो बढ़ाएंगे ही,
साथ ही किसी के भी इंस्टागराम में फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है। अब आप सोच रहे होंगे आप ऐसा कैसे कर सकेंगे तो इसमे आपको एक Link Paste करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसमे आपको इस पोस्ट का लिंक सबमिट करना है जिसमें आप कॉमेंट्स बढ़ाना चाहते हैं, फिर आपका काम हो गया।
Insta Followers Pro में भी आपको फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए Coins की जरूर पढ़ती है लेकिन इसमे आपको थोड़ा बहुत कोइन्स Free में भी मिल जाता है और इसके अलावा अन्य तरीके भी है। आपको इसमे एक Share का Option भी देखने के लिए मिलेगा,
लेकिन आप इस एप्प को भूलकर भी कभी Share ना करे क्योकि यह आपको शेयर करने का कुछ भी Bonuses नही देने वाला है।
#9. Follower Gallery
अगर आप Instagram पर Instantly Followers Increase करना चाहते हैं, तो मेरे ख्याल से आपको Followers Gallery App का उपयोग जरूर करना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दे की यह इंस्टाग्राम पर Followers बढाने वाला एप के साथ साथ
Instagram पर Followers बढाने वाला Website भी हैं। मतलब की आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बड़ा सकते हैं। इसके लिए आपको इसमे अकाउंट बनाकर होगा, फिर आप Followers बढ़ा सकते हैं।
लेकिन अगर आप Follower Gallery के Website के जरिये Followers बढ़ाना चाहते है, तो तो इसके लिए पहले आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। Followers Gallery पर समय समय पर आपको बहुत सारे ऑफर्स देखने को मिलते रहते हैं।
जिसके जरिए आप बहुत ही कम दामो में Instagram Followers खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप Followers Gallery से Free में अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको इस एप के Official App को Download करना होगा।
#10. InsEnGage App
Instagram Par Followers Badhane Wala App : इस लिस्ट में अगला App है InsEnGage जिसके माध्यम से आप टैग द्वारा लाइक और फॉलोअर बढ़ा सकते है है। यह एप केवल एंड्रॉयड 4.1 और इससे ऊपर के सभी मोबाइल फोन चल जायेगा लेकिन अगर आपका एंड्रॉयड वर्जन 4.1 से कम का है
तो फिर आपके स्मार्टफोन में यह एप नहीं चलने वाला। अगर आप इंस्टाग्राम पर नए हैं तो फिर आपके लिए अधिक संख्या में फॉलोअर्स पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। एंड्रॉइड फोन के लिए InsEnGage ऐप के साथ आपको मुफ्त के फॉलोअर्स तेजी से और सुरक्षित रूप से बढ़ाने का मौका मिलेगा।
लेकिन मैंने अभी तक इस एप का का उपयोग नहीं किया है लेकिन कुछ यूजर का कहना है कि इसका उपयोग करना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए जिन्हें इंटरनेट और इंस्टाग्राम की अधिक जानकारी है वही इसका उपयोग करें तो ही बेहतर रहेगा।
#11. Fast Followers
यदि आप जल्दी और तुरंत ही फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो फिर हमारा अगला App यानी की Fast Followers आपके लिए काफी बढ़िया App सहित हो सकता है। बता दूं की Fast Follower App का मकसद ही है अपने यूजर्स को जल्दी से जल्दी Follower बढ़ा कर देना।
शायद यही कारण है कि इस App के नाम मे Fast लिखा हुआ है। बताना चाहेंगे कि जब आप Fast Followers को डाउनलोड करोगे तो इसमें में जो Default Language रहेगा वो Turkish Language है। लेकिन ऐसा नहीं है की आप Language बदल नहीं सकते।
यह App कई सारे Languages को सुपर करता है, यह English को तो Support करता ही है लेकिन साथ ही हिन्दी भाषा भी सपोर्ट करता है, जो की काफी अच्छी बात है। साथ ही यह आपको एक Dummy Account में Followers बढ़ाने का भी ऑप्शन देता है, जिससे आप अपने फर्जी आईडी में फॉलोवर भेज सकते है।
यदि उसमे Follower चले जाए बिना कुछ आपके Account को हानि पहुंचे तो फिर आप अपने Real Instagram ID में Follower को भेज सकते हैं। जो वाकई में मुझे बहुत ही ज्यादा Useful Option लगा। इस Fast Follower App को एक और बात मुझे काफी अच्छा लगा,
वह यह है की इसमें एक और बढ़िया Option मिल जाता है जो और किसी भी एप मे नही है। इस ऑप्शन की सहायता से आप आसानी से Follower और Story भेज सकते है और लोगो द्वारा भेजे Follower को भी Receive कर सकते है।
#12. Real Followers & Likes App
Real Followers & Likes App भी एक बढ़िया इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाला ऐप है, यह App आपको बड़ी आसानी से Play Store पर मिल जायेगा, फिल्हाल Play Store पर इस App के 10 लाख से भी अधिक Downloads है और 4.4 की ताबड़ तोड़ रेटिंग भी मिला हुआ है।
इस App में आपको दुसरे के Photo या Reels Video को सिर्फ Like करना है, फिर उसके बाद आपको कुछ Heart (❤️) दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप बिलकुल फ्री में अपने Instagram Account पर Followers बढा सकते हैं।
इसके आलवा यह App आपको Ads देखने पर भी Heart देता हैं, लेकिन यदि आप एक अमीर आदमी हैं, और आपके पास अच्छा खासा पैसा है और आप किसी दुसरे के Photos या Reels को Like या फिर Ads देखकर Heart कमाना नहीं चाहते तो फिर आप कुछ पैसे देकरभून इस App के जरिये Followers खरीद सकते हैं।
यहाँ पर आपको 170 रूपये में 100 Heart मिलते हैं, और इन 100 heart से आप 100 से 120 Instagram Likes पा सकते हैं, लेकिन आपके लिए बेहतर यही है की आप किसी Fake Instagram Account से इस App में Login करें।
ताकि उस Fake Account से आप दुसरे के Photos को लाइक दे कर Heart कमा सके और बाद में अपने Real Instagram ID का Link देकर Heart को Exchange कर Followers या Like प्राप्त कर सके।
क्या हमें App के माध्यम से Instagram Account पर Followers बढ़ाना चाहिए ?
दोस्तों, यदि आपको पैसे कमाने हैं या आपका प्रोफेशनल अकाउंट है तो फिर आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स से अपने फॉलोअर्स बिल्कुल भी नहीं बढ़ाने चाहिए। क्योंकि ये बस नाम के ही फॉलोअर्स होते है, जिनका आपको कोई फायदा नहीं होने वाला।
आप एयर टीम पास या अपने दोस्तों को दिखाने केस लिए अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। बस उन्हें यह न बताएं की आपने किसी Third Party App का Use किया है Followers बढ़ाने में, फिर वे यही समझेंगे की आपके Followers असली है। लेकिन किसी एप या वेबसाइट का उपयोग कर फॉलवेट्स बढ़ाते वक्त
यह ध्यान रखें की आपको कभी भी अपने असली अकाउंट से इन ऐप्स पर लॉगिन नहीं करना है बल्कि एक फेक आईडी बनाएं और उसी से लोग इन करें। क्योंकि इससे आपके आली आईडी को खतरा हो सकता है, इसलिए सावधानी पूर्वक काम करें।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
FAQs:
1. 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
आप NS Followers App का उपयोग कर एक दिन में 1000 या फिर इससे अधिक Followers आसानी से बढ़ा सकते हैं।
2. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट
Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Follower Gallery है।
Conclusion (Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले काफी सारे ऐप्स के बारे में पता चल गया होगा, अब आप इनका उपयोग कर अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
आखिर में दोस्तों आपसे केवल यही कहूंगा की इस पोस्ट को अपने सभी इंस्टाग्राम उपयोग करने वाले दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकें। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ Telegram पर जुड़े।
लेकिन अगर कोई अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने में कोई दिक्कत हो रही है तो फिर आप कॉमेंट करके हमसे अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं, है आपकी पूरी कोशिश करने का प्रयास करेंगे।
Read Related Articles: