Call Forwarding कैसे करें : आज मैं आपको बताऊंगा की Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें। दोस्तों यह काफी easy process है। आप इसे 2 से 3 मिनट में ही कर लोगे।
भारत में ऐसे काफी सारे लोग मौजूद है जिनके पास smartphone नहीं है, वो Jio phone का इस्तेमाल करते है। हमने अपने पिछले आर्टिकल Call Forwarding कैसे करें में स्मार्टफोन में कॉल फॉरवर्ड करने के तरीके के बारे में बताया था।
अब हम आपको jio phone में कॉल फॉरवर्ड करने के बारे में बताएंगे। लेकिन यदि आप नहीं जानते की call forwarding क्या है तो सबसे पहले मैं आपको आसान शब्दों में बता देता हु call forwarding क्या है?
उसके बाद jio phone में कॉल फॉर्वर्डिंग कैसे करें के बारे में बात करेंगे।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Call Forwarding क्या है
Basically friends call forwarding एक सुविधा है, जिसके माध्यम से हम अपने एक नंबर के incoming calls को आसानी से दूसरे नंबर में transfer कर सकते हैं। Call forwarding को call diverting के नाम से भी जाना जाता है।
दूसरे शब्दों में कहूं तो यदि आप call forward वाले option का प्रयोग करते है तो आपने जिस भी number में इसे activate किया होगा उस number में आने वाले सभी calls आपके दूसरे नंबर पर जायेंगे। इसे ही call forwarding कहते है।
Jio Phone में Call Forwarding करने के 4 Conditions
दोस्तों Call Forward करने के 4 प्रकार या 4 conditions होते है। जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि आप जब call forwarding कर रहे होंगे तब आप सामने ये चारो conditions आयेंगे जिनमे से किसी एक को आपको चुनना होता है।
और आप ऐसा तभी करोगे जब आपको इनका मतलब मालूम होगा यानी की इनके बारे में आप जानते होंगे।
➡️ 1. Always Forward
यदि आप चाहतें हैं की आपके फोन पर आने वाले सभी incoming calls हमेशा किसी दूसरे number पर transfer होते रहे तब आप ‘Always Forward’ के option को चुन सकते है और call forwarding feature को active कर सकतें है।
➡️ 2. When Busy
दूसरा ऑप्शन है ‘When Busy’ का। आप अगर इस option को select कर अपना call divert करते हैं तो आपके incoming calls तभी दुसरे number पर जायेंगे जब आप किसी दुसरे व्यक्ति से phone पर बात कर रहें होंगे।
साथ ही यदि आप किसी का phone आने पर उसके call को डिस्कनेक्ट कर देते है, तो भी से यही फीचर आपके काम आएगा।
➡️ 3. When Unanswered
यह तीसरा option है और इस ऑप्शन के द्वारा call forward करने पर आपके phone में call आने पर यदि आप उस call का जवाब नहीं देते तो वह call आपके divert किये हुए number पर अपने आप transfer हो जायेगा।
➡️ 4. When Unreachable
यदि आप network कवरेज क्षेत्र से बाहर होंगे और कोई उतने ही टाइम आपको call कर रहा होगा और ‘When Unreachable’ का ऑप्शन आपने anable किया होगा तो आपके call दुसरे number पर divert हो जायेंगे।
Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें
आप जिस प्रकार से smartphone में call forwarding करते है ठीक उसी प्रकार से jio mobile में भी कर सकते हैं। बस jio phone का तरीका थोड़ा सा अलग है। आप नीचे दिए steps को follow करके call forwarding कर सकते हैं-
- सबसे पहले अपने jio phone में setting को open करें।
- इसके बाद आपको network and connectivity वाला option दिखेगा उसमे आपको click करना है।
- उसके बाद आपको call setting का option दिखाई देगा, आपको उसमे क्लिक करना है।
- फिर call forward के option पर click करना है।
- आप जैसे ही call forward वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको चार conditions दिखाई देंगे। ये वही conditions है जिसके बारे में मैने आपको उपर विस्तार से बताया है।
- आपको इनमें से किसी एक को अपने जरूरत के हिसाब से select करना है और उसके बाद आप जिस भी नंबर पर call forward करना चाहते हैं उस नंबर को डालना है और फिर ok के button को press करना है।
बस दोस्तों सिर्फ इतना ही करना है फिर आपके jio phone में भी call forwarding activate हो जायेगा।
Jio Phone में Call Forwarding बंद कैसे करें
जिस तरह आपने अपने jio phone में कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को on किया है ठीक उसी तरह से आप इसे बंद भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन्हीं steps को follow करना है और अंत में जहां आपने number डाला था उस नंबर को delete कर देना है।
मतलब कि उसे remov कर देना है और फिर done या ok के बटन पर प्रेस करके save कर लेना है। इसके बाद आपके जियो फोन में call forwarding बंद हो जाएगा।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
FAQs:
1. क्या जियो फोन में कॉल फॉर्वर्डिंग हो सकता है?
जी हां दोस्तों, आप जियो फोन में भी बड़ी आसानी कॉल फॉर्वर्डिग कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस अपने फोन के सेटिंग्स में जाना है और कॉल फॉर्वर्डिंग के ऑप्शन को On करना है।
Conclusion (Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें)
तो दोस्तों! इस पोस्ट में आपने जाना की call forwarding क्या है? और Jio Phone में Call Forwarding कैसे करें उम्मीद करता हूं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
दोस्तों मेरे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो कर आप भी बड़ी आसानी से अपने जियो फोन में call forward कर सकते हैं। यह बहुत easy प्रक्रिया है जिसके बारे में मैने आपको विस्तार से बताया है।
आखिर में दोस्तों जाते जाते बस आपसे यही कहूंगा की इस पोस्ट को को अपने सभी jio phone इस्तेमाल करने वाले दोस्तों के साथ share करें ताकि उन्हे भी इसके बारे में पता चल सके।
साथ ही यदि आपके मन में कोई सवाल या डाउट है तो कृपया करके कॉमेंट करके जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
कुछ संबंधित आर्टिकल :