Jio Sim बंद कैसे करे (6 आसान तरीके) | How to Deactivate Jio Sim 2023

Jio Sim बंद कैसे करे, Jio Sim Kaise Band Kare, Jio Sim कैसे बंद करे, How to Deactivate Jio Sim, Jio Sim को बंद कैसे करे, जियो सिम बंद कैसे करे, जियो सिम कैसे बंद करे, जिओ सिम बंद करने का नंबर, Jio Sim Block करके का तरीका

Jio Sim बंद कैसे करे : नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Jio Sim कैसे बंद करे (Jio Sim Kaise Band Kare) इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

तो दोस्तों अगर आप भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी द्वारा संचालित Jio के Users है। तब आपको इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज हम आप लोगो को JIO SIM से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है। 

जब से Reliance Jio की Free Service Plans बंद हुए है, तब से लोग यह सवाल अक्सर पूछा करते है Jio Sim बंद कैसे करे इसका मुख्य रीजन देखे तो वह इसके प्लान के बढ़ते कीमत और Network है। अभी के समय में Jio के Plans के बारे ने बात करे तो यह कुछ लोगों के लिए काफी सस्ता साबित होता है, 

तो वहीं कुछ के लिए काफी महंगा होता है। महंगा उन लोगो के लिए है जहां पर अच्छे से टावर नहीं मिलता है या टावर खंबे होने के बावजूद भी नेटवर्क नहीं मिल पाता है। साथ ही अगर किसी का फोन चोरी हो गया या गुम गया है तो ऐसी स्थिति उस व्यक्ति के लिए Jio Sim को बंद कैसे करे यह जानना काफी जरूरी हो जाता है। 

तो दोस्तों अब अगर आप हमारे आर्टिकल पर आए है तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। कारण चाहे जो भी हो अगर आप भी अपने Jio Sim बंद करना चाहते है तो आपको बस इस लेख को अंतिम तक पढ़ना होगा। तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाए Jio के Sim कैसे बंद करे इसके बारे में जान लेते है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Jio Sim के बारे में जानकारी 

Jio की Sim कैसे बंद करे इसके बारे में जानने से पहले JIO SIM के बारे में जान लेते है ताकि आपको इसे बंद करने को प्रोसेस को समझने में आसानी हो सके। तो दोस्तों भारत को डिजिटल बनाने के लिए रिलायंस कम्पनी ने सरकार के साथ मिल कर Jio की सेवा शुरू की है। 

वर्तमान में देखे तो ज्यादातर लोगों के पास Jio का ही Sim होता है। वैसे इसे देश के सभी जगहों पर लागू कर दिया गया है, ताकि हर जगह से लोग इंटरनेट का उपयोग कर सके। अभी Jio भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर है। Jio प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए कई प्रकार के प्लांस दर्ज करती है। 

तथा इसके पास कुल 42.62 करोड़ (426.2 मिलियन) से अधिक ग्राहक भी है। इस तरह अगर आप Jio का Sim उपयोग करना चाहते तो आप आसानी से इसके सेवाओं का आनंद ले सकते है। इसके लिए बस आपको Jio Sim खरीदना है और उसके बाद उसे अपने नाम से या अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से चालू करवा लेना है 

उसके बाद आप इसकी सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकते है। दोस्तों आपने जियो सिम के बारे में जान लिया चलिए अब Jio Sim कैसे बंद करे के बारे में चर्चा करते है 

Jio Sim बंद कैसे करे

अगर आप भी अपने जियो सिम को बंद करने के इच्छा रखते है तो इसके लिए कुछ जरुरी प्रकियांए है जिन्हे आपको पूरी करनी पड़ेगी। इसके बाद आपका जियो सिम बड़ी ही आसानी से बंद या डिएक्टिवेट हो जायेगा। दोस्तों Jio के Sim को बंद करने के कई तरीके है।

हमने नीचे विस्तार से Jio Sim को बंद करने के सभी तरीकों के बारे में बताएं है। इन तरीकों से आप प्रीपेड और पोस्टपेड दोनो ही प्रकारों के सिम कार्ड को बंद करवा सकता है। Jio Sim Kaise Band Kare के निम्नलिखित तरीके है –

1. My Jio App से Jio Sim बंद करे

दोस्तों अगर आप अपने Jio Sim को बंद करना चाह रहे है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले तो Google Play Store या App Store में जाकर My Jio App को Download कर लें।  
  • अब App को ओपन करें, उसमे अपना Mobile Number डालें और OTP आएगा उसको भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप My Jio App में लॉगिन हो सकते है।
  • Login हो जाने के पश्चात आप My Jio के Homepage पर पहुंच जायेगे।
  • अब आपको Menu के Icon या Option देखना है, मिल जाने के पश्चात उस पर क्लिक करें।
  • अब इसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा, लेकिन यहां आपको Setting के Option को ढूढकर उसमे क्लिक कर देना है।
  • अब आपको “Lost Sim Block Replace It” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने Sim Number को डाल देना है। उसके बाद Proceed पर Click करना है।
  • अब आपको Select Category वाले Option पर Number Verification वाले Option का चयन करना है।
  • उसके बाद आप Date Of Birth या फिर Ulternet Number किसी भी एक ऑप्शन को चुनकर Verify कर सकते है। आपको यह Date Of Birth वाले ऑप्शन को चुनना है।
  • जैसे ही आप Date of Birth वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है उसके तुरंत बाद ही इसके नीचे एक कॉलम खुल जायेगा। 
  • ध्यान दें यहां आपको अपनी असली वाली ही Date of Birth डालना हैं ताकि आप आसानी से Verify हो सके। उसके बाद Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करेी।
  • सबमिट करने के बाद आपको इस Sim से जुड़े EMail या फिर Unlternet Number दिखाई देगा। आप जिस जिस भी तरीके से वेरिफाई करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करें 
  • अब आपके द्वारा चयनित ऑप्शन पर एक OTP भेजा गया होगा जैसी डालकर आपको Submit कर देना है।
  • ऐसा करने से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर Jio द्वारा आपके Sim बंद करने के करना पूछा जायेगा।
  • अब अन्य में कारण डालकर फिर Submit पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इन कामों को पूरा कर लेंगे उसके 10 मिनट बाद ही आपका Jio Sim बंद हो जायेगा। 

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से MyJio App की मदद से Jio Sim को बंद कर सकते है। 

2. Online Website से Reliance Jio Sim बंद करे

Jio Sim बंद कैसे करे का ये दूसरा तरीका खासकर उन लोगों के लिए है जो Myjio App Download नहीं करना चाहते या उनके मोबाइल पर Space नहीं है। अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने Jio Sim बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको बस नीचे स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Jio.com पर चले जाना है।6
  • इसके बाद आपको इस पेज के टॉप पेज कॉर्नर पर लिखाए Profile के Icon पर क्लिक करना है। 
  • अब इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और OTP डालकर Login हो जाना है।
  • Login हो जाने के पश्चात Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके आपको अब Suspend and Resume दो ऑप्शन देखने को मिल जाता है, अगर आप Jio Sim को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको Suspend वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • और वहीं आगर आप किसी बंद सिम को चालू करना चाहते है तो इसके लिए आपको यही Same Process करनी है, और बस Suspend की जगह Resume को सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर देना है। 

इस तरह से दोस्तों आप आपके Jio का Sim कैसे बंद करे को Online तरीके से बड़ी ही आसनी से बंद और चालू कर सकते है।

3. Offline Jio Sim कैसे बंद करे

दोस्तों अब हम जानेंगे की Offline तरीके से Jio Sim कैसे Close करे अगर किसी कारण वश आप उपर दिए गए तरीकों का उपयोग कर Sim बंद नहीं कर पा रहे तो आप ऑफलाइन भी अपने जियो के सिम को बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले तो आपको अपने आधार कार्ड को अपने पास रख लेना है।
  • आधार कार्ड को आपके पास रखने के बाद आपको अपने किसी नज़दीकी Jio Shop /Store के यहां चले जाना है।
  • Jio Store में जाने के बाद आपको बस उन्हें आपका सिम कार्ड बंद करने को कहना है।
  • बता दें वह Jio Sim जिस किसी भी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड हो, उसी का ही आधार कार्ड आपको लेना है। 
  • और उस व्यक्ति का सामने होना भी अनिवार्य है। जिससे को Jio Store वाला आसानी से आपका Jio Sim बंद कर सके।

इस तरह से दोस्तों आप ऑफलाइन भी अपने जियो सिम को बंद करवा सकते है और अगर आपका सिम कार्ड खो जाता है तो इसे स्थिति में भी आप अपनी Sim Card को बंद करवा सकते है या आप यही से ही उसी नंबर का नया Sim में भी प्राप्त कर सकते है। 

4. Call करके Jio SIM को बंद करे

अब हम Jio का Sim कैसे बंद करे के जिस तरीके के बारे में बात करने जा रहे है उस तरीके का नाम Call करके Jio SIM को बंद करना। Company की तरफ से Jio Sim बंद करने का एक खास नंबर भी ग्राहकों को प्रोवाइड किया गया है।

 ताकि वे आसानी से बिना ज्यादा मेहनत किए केवल Call करके ही अपने Sim कार्ड को बंद कर सके। अगर आप भी अपने Jio Sim को Call द्वारा बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे लिखे बातों को अच्छे से पढ़ना चाहिए।

सबसे पहले तो दोस्तों आपको 198 या 1800 889 9999 में Dial करके Call करना है। अब यहां आपको कॉल करते ही कम्पनी की ओर से कुछ कहा जायेगा। आपको उनकी बातों को अच्छे से सुनना है, उसके बाद Customer Care Executive से बात करने वाले बटन को दबाना है।

अब आपको उससे अपने Sim को बंद करने के बारे में बात करना है। यानी आपको सिम क्यों बंद करना है इसका करना बताना है। इससे जुड़ी आपके पास जो भी जानकारी होगी उसे जल्दी से कस्टमर केयर वाले को बता देना है। जैसे ही आपका जानकारी संपन्न होगा उसके 10 मिनट बाद ही आपका जियो सिम को बंद कर दिया जाएगा। 

और आपको इसका कन्फर्मेशन मैसेज भी देखने को मिल जाएगा। यह सबसे आसान तरीका है जियो सिम बंद करने का।

5. Email करके जिओ सिम बंद करे

अगर आप Email के माध्यम से Jio Sim बंद करना चाहते है तो फिर इसके लिए आपको बस नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करना है – 

  • सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन में Email एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। 
  • इसके बाद एक नया Email बनाना ह।
  • फिर “Block Jio Sim” विषय के साथ care@jio.com पर एक ईमेल Send करना है। 
  • और इस मेल मे Jio Sim को क्यों बंद कर रहे है उसका कारण तथा इसमें आपका पहचान प्रमाण पत्र भी संलग्न होना चाहिए। 

6. बिना कुछ किये Jio सिम को बंद करे

दोस्तों आगर आप बिना कुछ किए और बिना किसी जियो स्टोर जाए अपने जियो सिम को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल फोन से सिम को बहार कर देना है या उसे OFF कर देना। इसके बाद आपको 90 दिनो तक अपने मोबाइल में इसे डालना नहीं है या इसे On नहीं करना है।

90 दिनो के अंतर्गत ही आपका जियो सिम कम्पनी के द्वारा Deactivate या बंद कर दिया जाएगा। लेकिन दोस्तों इस तरीके से ज्यादा समय लगता है, अगर आपका Sim खो गया है और आप जल्द ही अपने इस सिम को बंद करनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऊपर के तरीकों को देखना चाहिए।

Sim बंद करवाने के कारण 

आजकल सभी लोग ज्यादातर Reliance Jio Sim का उपयोग करते है और ऐसे में Jio Sim बंद करवाने के कारण देखे तो इसका एक कारण नहीं बल्कि कई कारण हो सकते है। जिसमें से मुख्य कारण यह है की अगर आपका फोन किसी कारण से खो जाता है और

ऐसे में अगर आप चाहते है की आपके सिम का कोई दुरुपयोग न करें तब आप अपने Sim को बंद या डिएक्टिवेट करवा सकते है। इसके अलावा Sim खो जाने या कहीं भूल आने पर हर कोई चाहेगा की उसका सिम किसी ऐसे के पास न चले जाए जो उसका गलत इस्तेमाल करे।

इसी स्थिति में भी आप अपने Sim Card को बंद करवा सकते है। इसके साथ ही यहां कई लोगो के पास एक से अधिक Sim Card भी मौजूद होते है तब जिस Sim का उपयोग नहीं होता उसको बंद करवाया जा सकता है। 

इसके अलावा सिम बंद करवाने का एक कारण यह भी हो सकता है, की अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति से कर्ज लिया है और वह व्यक्ति आपको बार बार फोन लगाकर परेशान करता है तब भी सिम बंद करवाया जा सकता है। फिर वो व्यक्ति कितना भी फोन लगाए, फोन लगेगा ही नहीं। 

दूसरे SIM कार्ड से खोए हुए Jio Sim को Deactivate कैसे करे

कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी स्थिति आ जाती है जिसमे सिम खो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप सिम बंद करना चाहते है तो नीचे लिखे स्टेप को अच्छे से पढ़े –

  • आगर आपके साथ भी इसी प्रोब्लम आती है तो इसके लिए आपको किसी दूसरे नंबर से 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करना है।
  • अब यहां आपसे पूछा जायेगा की आपको यही नंबर बंद करवाना है या किसी और नंबर को तो यहां आपको दूसरे नंबर का ऑप्शन चुन लेना है।
  • अब आपको उस नंबर को डालना है जिसे आपको बंद करना है, इसके बाद कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुने।
  • अब इसके बाद आपको कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव को सिम करने की सारी जानकारी दे देना है। 
  • ऐसा करने के बाद वह आपके सिम को बंद कर देगा।

इस तरीके से दोस्तों आप दूसरे SIM कार्ड से भी अपने खोए हुए Jio Sim को आसानी से Deactivate या बंद कर सकते है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. Jio Sim को बंद करने का नंबर क्या है? 

जिओ सिम को आप 198 या 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करके बंद करवा सकते है। यह सेवा एकदम मुफ्त है, जिसे कम्पनी को तरफ से अपने ग्राहकों को दिया जाता है।

2. अगर Sim खो जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए?

अगर आपका Sim खो गया है तब सबसे पहले आपको खोये नंबर की FIR कराना चाहिए। ताकि पुलिस द्वारा आपके नंबर को ट्रैक करके यह पता लगाया जा सके की वो नंबर अभी कहां पर है। 

3. Sim बंद क्यों हो जाता है? 

Sim बंद होने का प्रमुख कारण लम्बे समय तक Sim को नेटवर्क में नहीं रखना या Sim को Off करके रखना हो सकता है। साथ ही सिम में लंबे समय तक रिचार्ज न करवाना भी एक कारण होता है सिम बंद होने का। 

4. जिओ सिम कितने दिन में बंद हो जाता है?

4 महीने तक यदि आप कोई भी Recharge नहीं करते है तो आपका Jio सीम बंद हो जाएगा। 

Conclusion (Jio Sim बंद कैसे करे) 

तो दोस्तों आज हमने आप लोगो को इस आर्टिकल में Jio Sim बंद कैसे करे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल बहुत ही अच्छे से समझ में आया होगा। और अब आप Jio की Sim कैसे बंद करे इसे अच्छे से समझ ही गए होंगे 

और अब आप बड़ी ही आसनी से अपने किसी भी जियो सिम को बंद कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तों और रिलेटेड के साथ शेयर जरुर करें ताकि वे लोग भी Jio Sim कैसे बंद करे के बारे में जान सके। 

और Sim के खो जाने पर या किसी कारण से Sim बंद करने की नौबत आए तो आसानी से वे भी अपने Jio Sim को बंद कर सके। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दे और अगर जियो सिम बंद करने में आपको कुछ प्रोब्लम आता है तो कॉमेंट के जरिए जरूर पूछें। 

इन्हें भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment