Mintpro App से पैसे कैसे कमाए 2023 (3 आसान तरीके)

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे इस ब्लॉग में अवगत है। आज मैं आपको पैसे कमाने के एक नए app के बारे में बताऊंगा। मैं आपको बताने वाला हूं की Mintpro App से पैसे कैसे कमाए यह बहुत की बढ़िया एप है पैसे कमाने के लिए। 

Mintpro App के माध्यम से insurance policy बेची जाति है। इस app का उपयोग कर बहुत सारे लोग इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते है और बेचते भी है। Mintpro आपको पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि ढेरों तरीके provide करता है। 

हांलकी अभी अधिकतर लोग इसके बार में ज्यादा जानते नहीं है। लेकिन जो लोग इससे परिचित है वे इसका उपयोग कर काफी ज्यादा इसका फायदा उठा रहे है। मैं इस लेख में आपको 3 तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप mintpro से पैसे कमा सकोगे।

तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है की Mintpro app से पैसे कैसे कमाए लेकिन उससे पहले हम जानेंगे की ये mintpro app क्या है और Mintpro App कैसे डाउनलोड करें साथ ही हम यह भी जानेंगे की हम इसमें अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Mintpro App क्या है – What is Mintpro App in Hindi

यादि आप इसके बारे में नहीं जानते तो आप सोच रहे होंगे की आखिर ये Mintpro application क्या है और इसमें किस तरीके से काम कर सकते हैं जिससे हमारी कमाई होगी। दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा की आज के समय में अनेकों प्रकार के फाइनेंस एप मौजूद है, ठीक उसी प्रकार से यह भी एक काफी बढ़िया फाइनेंस एप है।

और इसके अंदर हमें कई प्रकार के इंश्योरेंस मिलते हैं जिन्हे हम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। साथ ही हम ऑनलाइन घर बैठे भी अनेक प्रकार के इंश्योरेंस को sell कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इंश्योरेंस से संबंधित और अन्य कई apps है लेकिन मैं आपको mintpro app के बारे में ही बता रहा हूं।

इसका सबसे बड़ा कारण आपको मैं आगे बताऊंगा। आज के समय में जितने भी insurance के प्रकार मौजूद है आप उन सभी insurance policy को सिर्फ और सिर्फ इस पैसे कमाने वाले app के जरिए बेच के पैसा कमाना शुरू कर सकते हो, यह बहुत आसान काम है।

बस आपको इसमें काम करने का सही तरीका मालूम होना चाहिए, जिसे आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं। 

मिंटप्रो ऐप से पैसा कमाने के लिए कुछ जरूरी चीजें-

इस app से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजें काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है इनकी जरूरत आपको पड़ेगी, इनके बिना आप mintpro app से पैसे नहीं कमा सकते। ये चीजें है-

  • Mintpro की official application आपके मोबाइल फोन में होनी चाहिए।
  • इससे पैसे कमाने के लिए आपको laptop या फिर एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी।
  • इसके अंदर कमाए गए पैसे को प्राप्त करने के लिए आपके पास bank account का होना बहुत जरूरी है। जरूरी नहीं को कोई खास बैंक ही हो, आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है, जिसके बाद आपको आपके bank खाते को इस app से link कर देना है। 
  • इसके बाद सबसे जरूरी चीज है अच्छा internet connection, जो आप पास होना ही चाहिए।
  • साथ ही इस app को इस्तेमाल करने का सही तरीका भी आपको मालूम होना चाहिए। 
  • इससे पैसे कमाने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की भी जरूरत होगी क्योंकि इसमें आपका अकाउंट तभी बनेगा, जब आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होगा। 

मिंटप्रो ऐप कैसे डाउनलोड करें 

दोस्तों आपने जाना की मिंटप्रो एप क्या है और इसके रिक्यूआरमेंट्स क्या क्या है, अब मैं आपको बताऊं की मिंटप्रो एप डाउनलोड कैसे करें? क्योंकि बिना डाउनलोड किए तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसका इस्तेमाल करने हेतु आपको इसे डाउनलोड करना ही पड़ेगा। 

इसको डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करना है और search bar में mintpro लिख के search कर देना है। उसके बाद जो पहला result आएगा उसे क्लिक करके डाउनलोड करें। वैसे दोस्तों इसका नाम बदल गया है और mintpro से TurtlemintPro हो गया है।

आपके सामने प्ले स्टोर पर पहला रिजल्ट यही आएगा। इसे डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के लिए install के बटन पर क्लिक करें, कुछ देर बाद यह download हो जायेगा। Play store पर इसके 10 लाख से अधिक downloads है और 4.5 की शानदार रेटिंग भी इसे मिला है। 

मिंटप्रो ऐप के अंदर अकाउंट कैसे बनाएं

मान लिया आपने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा की इसमें अपना अकाउंट कैसे बनाएं, तो चलिए इसके बारे में भी हम जान लेते है। Mintpro app में account बनाने के लिए आपको निम्न steps को follow करना है-

  • सबसे पहले इस app के open करें और sign up या create new account के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप mobile number मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डाल कर continue के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना कर लेने के बाद आपके उस मोबाइल नंबर में एक OTP जायेगा जिसे आपने कुछ देर पहले इसमें डाला है। आपको OTP डालके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आपको इस क्षेत्र यानी की फील्ड का कितना अनुभव है। किसी एक पर क्लिक कर दें और आगे बढ़ें।
  • अब इसके बार एक और नया पेज open होगा, जिसमे आपसे आपका पूरा नाम, जीमेल और भाषा के बारे में पूछा जायेगा, सही सही जानकारी भरके आपको नीचे दिए गए creat account पर click करना है।
  • इसके बाद आपको इसमें KYC करना है। इसके लिए आपके पास एक notification आएगा KYC करने के लिए, उसमे आपको क्लिक करना है।
  • KYC के लिए आपसे आपका फोटो, आप शादी शुदा हो या नहीं, एक और मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स आदि चीजें मांगा जाएगी। 
  • इसके बाद आपसे आपका education certificate, आमदनी का सोर्स, इस विषय का अनुभव और यह भी पूछा जायेगा की आपने इस काम को ओ पहले किया है या नहीं करके। इसके बाद आपको save and continue पर click करना है।
  • फिर आपको 1 से 2 दिन का इंतजार करना पड़ेगा तब जाके आपका account पूरी तरह से verify हो सकेगा, कभी कभी इसमें 3 दिख भी लग जाते है।

Mintpro App से पैसे कैसे कमाए

Finally dosto अब हम जानने वाले है की mintpro app से पैसे कैसे कमाए और मुझे पता है की आप इसी का wait कर रहे थे की मैं कब आपको इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताऊंगा। Mintpro app से निम्नलिखित तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं-

1. Insurance बेच के पैसे कमाए

दोस्तों मैने आपको शुरू में ही बताया था की आप इस application की मदद से घर बैठे ऑनलाइन इंश्योरेंस सेल कर सकते हो और अच्छे खासे पैसे बना सकते हो। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें अनेकों प्रकार के इंश्योरेंस मौजूद है जिनको आप बेच सकते हैं।  

मतलब कि यहां पर कोई भी limitations नहीं है, आप जितने चाहे उतने इंश्योरेंस पॉलिसी इसमें बेच सकते हैं। आपको इसमें टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस के जैसे ही ढेरों प्रकार के इंश्योरेंस मिल जायेंगे, जिन्हे आप बेच सकते है। 

अगर आप इसमें ₹14000 प्रति माह के हिसाब से किसी क्लाइंट कोई इंश्योरेंस शेयर करते हो तो आपको इसमें 25% तक का धांसू कमीशन मिलता है। मतलब कि आपको प्यार ₹3500 का कमीशन सिर्फ एक टर्म इंश्योरेंस बेचने के है महीने मिलना शुरू हो जाता है। 

रही बात इंश्योरेंस बेचने की तो यह बहुत ही आसान है। इंश्योरेंस बेचने के लिए आप नीचे दिए तरीकों को follow कर सकते हैं-

Step 1. मान लीजिए आपको किसी क्लाइंट को बाइक इंश्योरेंस बेचना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले बाइक के आइकॉन पर क्लिक करना पड़ेगा

Step 2. अब आपको बाइक का नंबर डालना है, इससे उस बाइक के बारे में पूरी जानकारी आपके सामने निकल कर आ जायेगी। जिसके बाद आपको नीचे दिए गए add police के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपसे पूछा जायेगा की आप किस तरह की और कौन से पॉलिसी लेना चाहते हैं, कोई भी सा चुन आगे बढ़ें। 

Step 4. अब आपको रेफरेंस नाम देना है, जिसके बाद next के बटन पर क्लिक करना है।

Step 5. इतना सब कुछ कर लेने के बाद आपके सामने कई कंपनियों के अलग अलग पॉलिसी आएगा और उनका कीमत भी आपको दिख जायेगा। 

Step 6. आपको जो भी सबसे अच्छा लगे उसमें क्लिक करें फिर buy के बटन पर क्लिक करें। 

बस दोस्तों आपको इतना ही करना है उसके बाद आपके पास बाइक का इंश्योरेंस आ जायेगा। ठीक इसी तरह से आप कार, टर्म और हेल्थ जैसे पॉलिसिस ले सकते हैं। आप जितने भी इंश्योरेंस खरीदे और बेचे है यूज सभी का डेटा आपको बिजनेस वाले बटन पर क्लिक करते ही मिल जायेगा।

सिर्फ यही नहीं दोस्तों, आप यहां से training भी ले सकते हैं और जब आपका ट्रेनिंग पूरा हो जाएगा तब आपको इस app की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। 

2. Refer करके पैसे कमाए

Mintpro एप से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है refer करके पैसे कमाना। आपको आजकल के लगभग सभी apps में refer वाला option जरूर देखने को मिलेगा, refer बहुत ही लोकप्रिय तरीका बन चुका है पैसे कमाने का।

कई सारे लोग कहते हैं कि इस एप्लीकेशन में पैसे कमाने के लिए हमें सिर्फ इंश्योरेंस सेल करना पड़ता है और इसके अतिरिक्त कोई दूसरा तरीका नहीं है इसमें पैसे कमाने का। उनके लिए बता दूं की ऐसा बिल्कुल नहीं है। कई सारे applications में रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाने option available रहता है।

ठीक उसी प्रकार हमें इस एप्लीकेशन में भी रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमाने का मौका मिलता है। जैसा कि यह एप्लीकेशन एक इंश्योरेंस एप्लीकेशन है इसीलिए हमें इसमें रेफर एंड अर्न में काफी अच्छा अमाउंट मिल जाता हैं।  

आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या फिर आपके पास जहां भी ज्यादा से ज्यादा traffic है वहां पर इसे शेयर कर सकते है और जब कोई इस एप्लीकेशन को आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के जरिए डाउनलोड करेगा और इस एप में अपना अकाउंट बनाएगा।

और इसके जरिए पैसा कमाना वह शुरू करेगा वैसे ही आपको इसमें रेफरल का लाभ दिखाई देगा। इस प्रकार से आप इस एप्लीकेशन में अपनी पहली कमाई को काफी आसानी से प्रारंभ कर सकते हो।

3. Offer का लाभ उठाके पैसे कमाए

हमें इस application के अंदर एक offer का section का भी विकल्प देखने को मिल जाता है। सबसे पहले आपको इस application को open कर लेना है और फिर इसके home interface पर जाना है। इसके बाद आपको यहां पर कई प्रकार के option दिखाई देंगे और उनमें से आपको सिर्फ offer section पर क्लिक करना है।

अब यहां पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के ऑफर दिखाई देंगे और अगर आप उन Offer को पूरा करोगे तो आपको काफी अच्छा पैसा दिया जायेगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपको इस सेक्शन में शॉपिंग करने हेतु कूपन या फिर स्क्रैच कार्ड भी मिल सकता है। 

Mintpro App से कितना पैसा कमा सकते है?

जैसा कि आप जानते ही है की यह एक इंश्योरेंस सेलिंग कंपनी और एप है, इसीलिए इससे हम कम काम में भी बहुत ही आधा अमाउंट कमा सकते हैं और अगर आपके मन में इस एप को लेकर कोई डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। 

कोई भी इंश्योरेंस कंपनी कभी भी यादि इस बिजनेस में अपना कदम रखती है, तो वह long term काम करना पसंद करेगी क्योंकि इसमें उन्हें काफी अधिक पैसा कमाने का मौका मिलता है और सिर्फ यही नहीं इस में जुड़ कर काम करने वाले लोगों का भी काफी अच्छी कमाई होता है। 

इसमें आपको हर तरह के इंश्योरेंस बेचने का मौका मिलता है। आप यदि इसमें अपना अच्छा खासा ग्राहक बना लेते हो, तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हर महीने ₹15000 से लेकर ₹30000 या इससे भी ऊपर की इनकम आसानी से कर सकते हो।

Mintpro App का उद्देश्य क्या है?

इस एप के माध्यम से ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचे और खरीदे जा सकते हैं। इसके माध्यम से आप भारत में घर बैठे बैठे किसी भी कंपनी के इंश्योरेंस देख सकते हैं और उन्हे खरीद भी सकते हैं। इसमें आपको हर प्रकार के इंश्योरेंस मिल जायेंगे।

इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपको हर तरह के इंश्योरेंस देखने को मिल जायेंगे। जिसके चलते आप बिना निवेश के ही काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह शानदार एप है आप इसका फ्री में इस्तेमाल कर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

इसका मुख्य उद्देश्य है आपको एक ही प्लेटफॉर्म पर हर तरह की इंश्योरेंस प्रोवाइड करना। 

Mintpro ऐप के फायदे

इस एप के कई फायदे है जैसे की-

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आप आसानी से अपना कैरियर बना सकते हैं। 
  • इस ऐप का उपयोग कर आप इंश्योरेंस एजेंट बन सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको काफी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप घर बैठे ही इस काम को कर सकते हैं।
  • इसके अंदर कोई भी limitations नहीं है की आप एक दिन में या एक महीने में कितने इंश्योरेंस बेच सकते हैं, आप इस काम को अपने हिसाब से कर सकते हैं।
  • इसके अंदर आपको 3 तरीके मिलते है पैसे कमाने का।
  • साथ ही यदि आप कोई एक इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते है तो आपको काफी अच्छा कमिशन मिलता है।
  • इसमें कमाए हुए पैसों को आप आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसकी सबसे खास बात यह भी है की इसमें आप सभी काम फ्री में ही कर सकते हैं, आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Mintpro ऐप के नुकसान

इस एप का कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि यह 100% genuine app है और इसे कई सारे सर्टिफिकेट भी मिले है। जिसके चलते आप इसपर आसानी से भरोसा कर सकते हैं, यह आपको निराश नहीं करेगा। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. क्या Mintpro App से वाकई में पैसे कमाया जा सकता है?

जी हां दोस्तों Mintoro App से Insurance बेचके, Refer करके और Offers का लाभ उठा के आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

2. क्या Mintpro App Indian App है?

जी हां दोस्तों Mintpro App 100% Genuine App है। क्योंकि यह एक Indian App है जिसके चलते आप इसका उपयोग बेझिझक कर सकते हैं।

Conclusion (Mintpro App से पैसे कैसे कमाए) 

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने जाना की Mintpro App Se Paise Kaise Kamaye उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा और यह पोस्ट आपको पसंद भी आया होगा। 

मैने आपको इस पोस्ट में पैसे कमाने के एक नए तरीके के बारे में बताया है। आपने शायद ही कभी ऐसा सुना होगा की लोग इंश्योरेंस बेचकर भी इतना अच्छा पैसा कमा लेते हैं। आपको एक बार इस app का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। 

यह बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है। आज के लिए दोस्तों बस इतना ही, अब हम किसी और पोस्ट में बात करेंगे। तक तक के लिए जय हिंद! जय भारत!

इन्हें भी पढ़ें :

Rate this post

Leave a Comment