Hello दोस्तों, आज हम आपको Mistyinfo.com Blogging क्या है और Mistyinfo.com Blogging कैसे करें, Mistyinfo.com Blogging के कुछ महत्वपूर्ण Seo Settings कौन कौन से है इत्यादि के बारे में बताएंगे।
अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते है, तो कृपया हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। दोस्तों, इंटरनेट पर Mistyinfo.com के बारे में लगभग ढाई लाख से भी अधिक लोग इंडिया Search करते हैं। जिनमें से कुछ लोग Mistyinfo.com के बारे में जानना चाहते हैं तो कुछ लोग Mistyinfo.com Blogging के बारे जानकारी चाहते हैं।
लेकिन अगर आपने हमारे इस पोस्ट को पढ़ने से पहले इंटरनेट में और Posts पढ़ें होंगे, तो आपको जानकर आश्चर्य होगा की उनमें से ज्यादातर Websites में इसके बारे में गलत जानकारी (Informations) ही लिखी होती है। अगर आप Google में Mistyinfo.com Search करते हैं,
तो आपको Search Result में इसका नाम तो दिख जायेगा मगर जैसे ही आप इसमें Click करोगे, आप किसी Huge Domain वाली Website पर पहुंच जाओगे। वहां आपको इस Domain को खरीदने को कहा जायेगा, जो काफी महंगा है।
आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से Mistyinfo.com और Mistyinfo.com Blogging के बारे में सही और एकदम सटीक जानकारी देने वाला हूं। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी न करते हुए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Mistyinfo.com Blogging क्या है? (What is Mistyinfo.com Blogging in Hindi)
Friends, कुछ Websites ऐसा पर बताया गया है की Mistyinfo.com Students की शिक्षा से सम्बंधित साइट था, यानी की यहां Study से Related Content होते थे लेकिन यह बिल्कुल भी सत्य नहीं है। सच तो यह है की Mistyinfo.com Blogging एक Health और Lifestyle से जुड़ी काफी बड़ी बेवसाईट थी।
यह Website मुख्य रूप से महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अनेकों प्रकार के अच्छे – अच्छे लेख पब्लिश करती रहती थी। यानी की आप इसे एक हैल्थ ब्लॉगिंग (Health Blogging) के रूप में जान सकते है हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश मिस्टीइनफो.कॉम अब इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।
इसके पीछे क्या कारण है? इसके बारे में हम आपको थोड़े देर में बताएंगे। इस वेबसाइट पर वजन कम करने (Weight Loss), सिक्स पैक्स एब्स बनाने (6 Pack Abs) आदि के लेख अंग्रेजी में उपलब्ध थे। हमने आपके लिए काफी रिसर्च किया और इस वेबसाईट की पूरी जानकारी प्राप्त किया है और कुछ सोर्स का उपयोग कर हमने इस वेबसाइट के कुछ पुराने स्क्रीनशॉट भी निकाले हैं।
ताकि आपको हमारे द्वारा बताए गए यह जानकारी बिलकुल भी गलत न लगे। नीचे एक Screenshot मौजूद है, जिसे देखकर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि Mistyinfo.com Blogging Ladies के स्वास्थ्य से सम्बधित वेबसाइट थी। बता दूज की लोग पहले भी अपनी स्वास्थ्य को लेकर काफी सीरियस रहते थे और आज भी रहते है।

इसलिए सैकड़ों वेबसाईट्स लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अनेकों तरह के पोस्ट अपनी साइट पर पब्लिश करती रहती हैं, ठीक इसी प्रकार ही Mistyinfo.com भी हैल्थ के बारे में सही और एकदम सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का काम किया करती थी।
लगभग 4 लाख रूपये का मिलेगा Mistyinfo.com का Domain Name
आपको इनेटनेट के कई Websites पर Mistyinfo.com को लेकर गलत Information मिल जाएंगी। हमारा आपसे अनुरोध/ रिक्वेस्ट है कि उन वेबसाईट्स पर बिलकुल भी यकीन न करें, आपको उन गलत इनफॉर्मेशन वाले वेबसाइट पर Mistyinfo.com का का Screenshot देखने को नहीं मिलेगा।
लेकिन हमने आपके लिए इसका Screenshot Provide किया है ताकि आपको यकीन हो सके की हमारे इस आर्टिकल में जो बताया गया है वो बिलकुल ही सत्य है। मिस्टीइनफो.कॉम फिलहाल Internet पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर आप इंटरनेट की थोड़ी बहुत नॉलेज रखते हैं तो फिर आपको Domain Name का मतलब मालूम होगा।
बता दूं कि यदि Mistyinfo.com को खरीद कर उसपे Blogging करने की सोच रहे है तो ये Domain आपको लगभग 400000 रुपए में मिल जायेगा।
Mistyinfo.com Blogging के कुछ महत्वपूर्ण Seo Settings कौन कौन से है?
जैसा की Friends मैने आपको उपर बताया था की इसके बारे में ज्यादातर साइट्स गलत इनफॉर्मेशन ही प्रोवाइड कर रहे है। तो इंटरनेट पर एक वेबसाइट ऐसा भी है जो यह दावा करता है की Mistyinfo.com ब्लॉगिंग करने की सुविधा प्रोवाइड करने वाली साइट है, लेकिन ऐसा नहीं है।
आप Miltyinfo.com की सहायता से Blogging बिल्कुल भी नहीं कर सकते। क्योंकि यह वेबसाइट अब उपलब्ध नहीं है, लेकिन अगर यह उपलब्ध होती तो भी आप इसमें Blogging नहीं कर सकते थे क्योंकि यह तो Health और Lifestyle संबंधित Site थी, जो आपको Blogging करने का कोई भी अवसर प्रदान नहीं करती।
इसलिए Mistyinfo.com Blogging के कुछ महत्वपूर्ण Seo Settings है ही नहीं।
Mistyinfo.com के बन्द होने का कारण क्या है?
लोगों द्वारा इसे लाखों की संख्या में इतना अधिक सर्च किये जाने के बाद भी Mistyinfo.com आज उपलब्ध नहीं है। हमने इस वेबसाईट के बन्द होने के पीछे के कारण का भी पता लगाना चाहा मगर काफी रिसर्च करने के बाद भी हमे, इस बहुचर्चित और अच्छी वेबसाईट के बन्द होने का कोई भी वजह यानी कारण नहीं मिला।
लेकिन ऐसा नहीं है की हमने अपनी रिसर्च रोक दी है, इस वेबसाइट को लेकर हमारी रिसर्च अभी भी जारी है, अगर भविष्य में हमे इसके बंद होने का बन्द होने का कारण पता चलता है तो हम आपको इस बारे में अवश्य जानकारी देंगे, इसलिए आप हमारे इस लेख का URL कहीं पर Copy करके रख लीजिए या फिर इस लेख को Bookmark कर लीजिए, ताकि आप समय समय पर हमारे पोस्ट को देख सके।
FAQs:
1. Mistyinfo.com Blogging क्या है?
Mistyinfo.com Blogging एक Health और Lifestyle से जुड़ी Site थी, जो की अब बंद हो गई है।
2. क्या हम Mistyinfo.com Domain खरीद सकते हैं?
जी हां! आप लगभग 4 लाख रुपए में Mistyinfo.com Domain को खरीद सकते हैं।
Conclusion (Mistyinfo.com Blogging क्या है?)
तो दोस्तों, इस लेख में आपने Mistyinfo.com Blogging के बारे में काफी कुछ जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख से काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। लेकिन आपके मन में अभी भी भी Mistyinfo.com दे संबंधित कोई Question या डाउट है,
तो कृपया कॉमेंट करके हमसे जरूर पूछ लें। हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगे और अगर आपको इसी तरह की Knowledge Full Informations पसंद है तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़ें, ताकि आपको इसी तरह की जानकारी हमेशा मिलते रहे।