पैन कार्ड से लोन कैसे ले 2023 | Pan Card Loan Apply in Hindi

भाई क्या आपके पास पैन कार्ड है और क्या आप पैन कार्ड से लोन लेना चाहते हैं यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज मैं आपको पैन कार्ड से लोन कैसे ले इसके बारे में बताने वाला हूं। आपको इस पोस्ट को सिर्फ आखिर तक पढ़ना है उसके बाद आप खुद ही अपने पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। ।

लेकिन दोस्तों पहले ही बता दूं की आप अपने Pan Card से जो Loan लोगे उसे आपको वापस चुकाना भी पड़ेगा, ऐसा नहीं होना चाहिए की Loan ले लिया और उसे चुकाने का नाम ही नहीं ले रहे हो। इसमें कोई जल्दबाजी भी नहीं है, आज आपको जरूरी काम है तो Loan ले लीजिए 

और जब काम पूरा हो जाए और आपके पास पैसा हो जाए तो आप धीरे धीरे करके Loan चुका सकते हैं। आज मैं आपको इस पोस्ट में Pan Card Se Loan Kaise Le ये तो बताऊंगा ही लेकिन इसके साथ ही पैन कार्ड पर लोन कौन देता है, पैन कार्ड से तुरंत लोन कैसे ले, Pan Card से लोन अप्लाई कैसे करे, Pan Card Loan Apps आदि के बारे में भी बताऊंगा। 

तो चलिए दोस्तों अब Time Wast न करते हुए सीधे मुद्दे की बात पर आते हैं। लेकिन उससे पहले मैं आपको क्या पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है और पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है के बारे में बता देता हूं, ताकि आपको Loan लेते वक्त कोई परेशानी न हो।  

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

क्या पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है?

जी हां दोस्तों, पैन कार्ड पर लोन मिल सकता है। पैन कार्ड से आप कई प्रकार के Online Platforms पर Loan ले सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दूं की जो Apps या Websites यह दावा करते हैं की वे मात्र Pan Card से ही आपको Loan से देंगें, तो आपको उसकी सत्यता का जांच जरूर करना चाहिए। 

क्योंकि अक्सर लोगों के साथ Loan के बहाने Froud भी हो जाता है। एक बार जब आप App की सत्यता की जांच कर लोगे तो आपको उसका ब्याज दर और प्रेजेसिंग फीस जैसे चार्जेस के बारे में भी पता करना है क्योंकि कई Apps लोन देने के बदले काफी ज्यादा ब्याज वसूलते हैं। 

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

वैसे तो दोस्तों मार्केट में काफी सारे Apps है जो आपको Loan प्रोवाइड कर सकते है मगर मुझे True Balance काफी पसंद है, इसके फीचर्स भी कमाल के है। True Balance App पैन कार्ड पर आपको 3000 से 50000 तक का लोन दे सकता है।

लेकिन जरूरी नहीं की आप True Balance से जी Loan ले। आप अपने पसंद के किसी अन्य App से भी लोन ले सकते हैं। लेकिन ज्यादातर Apps पैन कार्ड के जरिए 50 हजार तक का ही लोन देते हैं।

पैन कार्ड से लोन कैसे ले

दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा की पैन कार्ड से लोन कैसे ले, पैन कार्ड से लोन लेना वर्तमान में काफी आसान हो गया है। अब तो आप सिर्फ पैन कार्ड ही नहीं बल्कि आधार कार्ड से भी लोन ले सकते हैं। हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे लें? इसके बारे में बताया था। 

Pan Card से लोन अप्लाई कैसे करे के बारे में बताने से पहले आपको मैं लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेजों (Documents) की जरूरी पड़ेगी, उसके बारे में बता देता हूं साथ ही Pan Card लोन लेने की योग्यता के बारे में भी बता देता हूं ताकि आप आसानी से लोन ले सके।

Pan Card से Loan लेने के लिए जरूर दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट

Pan Card लोन लेने की योग्यता/Eligibility

  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • Saving Account और IFSC Code के साथ साथ आपके पास एक्टिव बैंड अकाउंट भी होना चाहिए।
  • Loan Apply करने के लिए एक Smartphone और अच्छा Internet Connection होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले की आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए।

Pan Card से लोन अप्लाई कैसे करे? (Pan Card Loan Apply Online in Hindi)

पैन कार्ड से लोन कैसे ले : तो दोस्तों मान लेते हैं आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज और योग्यता भी पूरी हो गई है तो अब सवाल आता है की पैन कार्ड से लोन कैसे ले, तो इसके लिए आपको सबसे पहले लोन के लिए अप्लाई करना होगा। Pan Card Loan Apply Online करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • जिस भी App से आप Loan लेना चाहते हैं उसको डाउनलोड करें और उसमें अपना अकाउंट बना लें।
  • अब App को ओपन करें और आपके सामने या सेटिंग में जाने के बाद आपको Loan का ऑप्शन दिख जायेगा, उसमें क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी मांगा जाएगा, जिसे अपलोड करें।
  • अब कितना लोन लेना है ये चुन लें और आज बढ़ें।
  • साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी भी भर दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपसे बैंक डिटेल्स मांगा जाएगा जिसे भरने के बाद आगे बढ़ें। 

बस दोस्तों पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपको इतना ही करना है। इसके बाद कुछ ही देर में या एक दो दिन में आपके खाते में लोन के पैसे आ जायेंगे। लेकिन अगर आपमें कुछ खामियां नजर आई और दस्तावेज सही नहीं रहे तो लोन आपको नहीं मिल सकेगा। आप चाहे तो अपनी गलतियों को सुधार कर दोबारा कोशिश कर सकते हैं। 

Pan Card Loan Apps 

दोस्तों जैसा की मैं आपको पहले भी बता चुका हु की सिर्फ एक ही App नहीं है जिसके माध्यम से आप Loan ले सकते हैं बल्कि काफी सारे Apps है जो आपको पैन कार्ड के जरिए आसानी से Loan दे देंगे। पैन कार्ड से लोन देने वाले Apps निम्नलिखित है –

  • True Balance
  • CashFish App
  • Flipcash 
  • Buddy Loan
  • Nira
  • Google Pay
  • Dhani
  • CASHe
  • Home Credit
  • PayMe India
  • India Lends

ये तो कुछ फेमस पैन कार्ड से लोन देने वाले ऐप्स है। लेकिन इनके अलावा भी काफी सारे ऐप्स मौजूद है जो आपको पैन कार्ड से लोन दे सकते हैं। Pan Card Se Loan Kaise Le .

पैन कार्ड से लोन लेने के नुकसान 

Pan Card Se Loan Kaise Le : वैसे तो दोस्तों लोन लेना जरूरत के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप लोन सही समय पर चुका देते हैं तो आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा लेकिन अगर आप सही समय पर लोन नहीं चुका पाते तो यह आपके लिए नुकसान ही है।

लेकिन मैं अभी आपको पैन कार्ड से लोन लेने का नुकसान बताऊंगा। जितने भी Apps है जो पैन कार्ड से लोन देते हैं वे ब्याज काफी अधिक वसूलते हैं। कुछ तो आपसे 30 से 40 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज वसूलते हैं, इसलिए इन App से लोन लेने से पहले एक बार उनके ब्याज के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. पैन कार्ड से तुरंत लोन कैसे ले?

पैन कार्ड से तुरंत लोन लेने के लिए आप True Balance और Google Pay जैसे Apps का उपयोग कर सकते हैं, ये आपको बहुत ही कम समय में पेन कार्ड से लोन दे देते हैं।

2. क्या कोई मेरे पैन कार्ड का उपयोग करके लोन ले सकता है?

जी नहीं, कोई आपके पैन कार्ड का उपयोग करके लोन बिल्कुल भी नहीं ले सकता। पैन कार्ड आपका है इसलिए वह आपकी पहचान को सत्यापित करने के के लिए होता है। पैन कार्ड को वित्तीय लेनदेन के लिए भी उपयोग नहीं किया जा सकता है।

3. पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

पैन कार्ड पर कोटक महिन्द्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और HDFC Bank जैस बैंक आपको लोन दे देगी।

Conclusion (पैन कार्ड से लोन कैसे ले)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने पैन कार्ड से लोन कैसे ले के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको अब पता चल गया होगा की Pan Card Se Loan Kaise Le. अब अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप Loan ले सकते हैं अन्यथा आप बाद में लोन ले। 

अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल या डाउट है तो फिर आप कॉमेंट करके अपनी राय रख सकते हैं हम आपके बातों पर विचार करेंगे और आपकी समस्या का समाधान करने का भी प्रयास करेंगे। साथ ही अगर आपको यह पोस्ट पसंंस आया तो इसे शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग देना बिल्कुल भी न भूलें। 

साथ ही अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ जाएं, क्योंकि वहां हम इसी तरह की जानकारी रोजाना लेकर आते रहते हैं। 

Rate this post

Leave a Comment