(14 आसान तरीके) पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं 2023

Paytm Se Paise Kaise Kamaye : Hello दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं। अगर आप भी पेटीएम का उपयोग करते हैं और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में मैं आपको Paytm से पैसे कमाने के 14 आसान तरीके बताऊंगा। 

दोस्तों, Paytm अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट, शॉपिंग, रिचार्ज, इन्वेस्ट आदि जैसे सुविधा प्रोवाइड करता है। इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकता है। एक Mobile App होने के कारण इसका उपयोग आप कहीं भी, कभी भी और कैसे भी कर सकते हैं। 

आप इसकी सहायता से 14 तरीकों से पैसे भी कमा सकते हैं। साथ ही कमाई हुए पैसों को अपने बैंक में आसानी से ट्रांसफर भी आप कर सकते हैं। तो दोस्तों चलिए अब ज्यादा देरी किए बिना जानते हैं की पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं लेकिन उससे पहले पेटीएम के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Paytm क्या है? (What is Paytm in Hindi) 

Paytm एक Secure Online Payment Platform है। जिसे विजय शेखर शर्मा द्वारा वर्ष 2010 में बनाया गया था। Users द्वारा इसको 5 में से 4.5 को दमदार रेटिंग मिली है। वहीं इसका हेड ऑफिस नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है और Play Store पर इसके अब तक 10 करोड़ से अधिक Downloads जोचुके हैं।

बता दूं की Paytm का Full Form “Pay Through Mobile” है। यह अपने Users को  ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंस सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके माध्यम से आप अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, ऑनलाइन बसों, फ्लाइट, लेकगाड़ियों का टिकट बुक कर सकते है, मनी ट्रांसफर कर सकते है, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

जिन कामों के लिए पहले अपने घर से दूर जाना होता था वे सभी काम आज Paytm के जरिए आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए घर से भी बाहर कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। यह अपने उपयोगकर्ताओं को डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) भी देता है जिसमे पैसों को डिजिटल रूप से जमा किया जा सकता है। 

और उन पैसों का उपयोग समय पड़ने पर लेन देन में भी किया जा सकता है। हंलाकी इस App का उपयोग अधिकतर लोग केवल Money Transfer हेतु करते हैं। आपको यह App, Google Play Store पर मुफ्त में ही मिल जायेगा। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

Paytm को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा, जिसके बाद पेटीएम द्वारा जिन चीजों की मांग ही जायेगी, उसे से देना है। जैसे की Adhar Card, Bank Account आदि। उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए अब जानते है की Paytm Se Paise Kaise Kamaye 

App NamePaytm App: Secure UPI Payment
App CategoryOnline Mobile Payment
FounderVijay Shekhar Sharma
App LanchYear 2010
Head OfficeNoida, U.P.
Rating4.5 / 5 Star
Total Downloads10 Cr+
App Download Linkयहाँ से डॉउनलोड करे
पैसे कमाने के तरीके14 तरीके
कितना कमाई (मंथली)लाखों रूपये

पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं – Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm यूं ही लोकप्रिय नहीं है, यह अपने ग्राहकों को Multiple Way Provide करता है पैसे कमाने का। जैसे की Refer करके, Cashback से, Video देख के, Recharge करके, Money Transfer करके आदि। इनके अलावा भी और कई तरीके है जिनके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। 

अभी मैं आपको इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं। Paytm से पैसे कमाने के ये कुछ निम्नलिखित तरीके हैं-

#1. Paytm में एकाउंट बनाकर

यदि आप Paytm में पहली बार अपना Account बनाते हैं तो Paytm आपको 100 रुपए बोनस के रूप में देता है। लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको किसी के रेफरल लिंक से Paytm Download करना होगा तभी आपको 100 रुपए मिलेंगे।

यदि आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं, तो आपको 100 रुपए नहीं मिलेंगे। रही बात रेफरल लिंक की, तो आपके रिश्तेदार, दोस्त या आसपास की किसी दुकान में कोई न कोई ऐसा मिल जायेगा जो Paytm का उपयोग करता होगा। आप उनसे ही रिफ्रेल लिंक मांग सकते हैं।

जिसके बाद आप अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है की इसके लिए आपके एक रुपए भी खर्च नहीं होंगे और आप 100 रुपया आसानी से कमा लेंगे। लेकिन यह 100 रुपए आपको तब ही मिलेगा जब आप Paytm के Conditions को मानते हैं। 

  • सबसे पहले किसी रिफ्रल लिंक के माध्यम से Paytm App Download करें।
  • अब उसमें अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट पूरी तरह से वेरिफाई होना चाहिए। 
  • उसके बाद जिसके रेफरल लिंक से आपने पेटीएम डाउनलोड किया है उसको ₹1 भेजना है। ध्यान रहे यह प्रोसेस 24 घंटे के भीतर करना है।
  • 1 रुपए भेजने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से Money ट्रांसफर करने योग्य हो जायेगा और आपके खाते में ₹100 रुपए भी आ जायेगा। 

अभी से ही बता दूं की पेटीएम एक विश्वशनीय कम्पनी है, जो आपके पैसे का घोटाला नहीं कटेगी। इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Read Also: Amazon से पैसे कैसे कमाए

#2. Recharge करके

पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं की लिस्ट में 2nd नंबर पर आता है Recharge करके पैसे कमाना। Paytm में आपको Mobile Recharge, Data Recharge, DTH Recharge और Metro Recharge जैसे कई सारे रिचार्ज सुविधा मिलते है। यहां प्रत्येक रिचार्ज पर अलग – अलग प्रकार के ऑफर मिलते है।

सिर्फ Offer ही नहीं बल्कि इनके अलावा आप प्रोमोकोड उपयोग करके काफी अच्छा कैशबैक भी कमा सकते है। यदि आप कोई दुकान खोलें हैं और मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो मोबाइल रिचार्ज करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है की हर रिचार्ज पर एक रूपये ग्राहक की तरफ से ज्यादा मिलता है।

जैसे की यदि आप 149 रुपया का रिचार्ज कर रहे है तो ग्राहक आपको 150 देता है और अगर 199 का रिचार्ज कर रहे है तो ग्राहक आपको 200 रुपए देता है। इसके अलावा दिवाली, होली जैसे सीजन चल रहा होता है, तो भी Paytm काफी अच्छे अच्छे Offers अपने उपयोगकर्ताओं के लिए निकालता है। 

#3. Money Transfer करके

दोस्तों वैसे तो Money Transfer हम सिर्फ पन जरूरत के लिए ही करते हैं। लेकिन कभी कभी इससे हम अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। क्योंकि मनी ट्रांसफर करने पर भी अच्छा खासा कैशबैक मिलता है। साथ ही अगर आपके यहां कोई दुकान (चॉइस सेंटर) है तो आपके लिए तो बहुत ही अच्छी बात है। 

क्योंकि चॉइस सेंटर का मतलब होता है डिजिटल सेवा केंद्र, जिसमें Money Transfer भी किया जाता है। आप Money Transfer करने यानी किसी से पैसे लेकर उस पैसे को उसके खाते में या अन्य किसी के खाते में आप डाल सकते हैं। बदले में आप कस्टमर से थोड़ा बहुत चार्ज मांग सकते हैं।।

सिर्फ यही नहीं बल्कि यदि किसी को पैसों को आवश्यकता है तो वह आपके खाते में पैसा डालेगा और उसे पैसे देने के बदले आप उससे थोड़ा बहुत चार्ज कर सकते हैं। इससे आपकी काफी अच्छी कमाई हो जायेगी। साथ ही तरह तरह के Offers भी Paytm की तरफ से अपने Users को दिए जाते हैं। 

इसके अलावा Paytm App में आपको ऑनलाइन ट्रांजक्शन करने पर Amazon और Flipkart के वाउचर मिलते है, जिसका उपयोग कर यदि आप Amazon और Flipkart से Shopping करेंगे तो जितने रुपए का वाउचर आपको मिला है उतने का अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जायेगा।

#4. Online Shopping करके

Paytm Se Paise Kaise Kamaye : जब से कोरोना आया है और लॉकडाउन लगा है तब लोगों ने भारी मात्रा में ऑनलाइन खरीदारी करना शुरू कर दिया है। यदि आप Online Shopping करते है तो आप Paytm से Shopping जरूर करें। क्योंकि इसमें शॉपिंग करने से भी असोको अच्छे कैशबैश मिलते है।

पेटिएम में तमाम ऐसे प्रोडक्ट मिल जायेंगे जो Amazon और Flipkart जैसे E-commerce Sites पर मिलते है। लेकिन शायद आपको Amazon या Flipkart से खरीदारी करने पर कोई भी कैशबैक ना मिलता हो। ऐसे में अगर आप Paytm में प्रोडक्ट खरीदते हैं,

तो आपको अच्छा खासा Cashback प्राप्त हो सकता है। लेकिन दोस्तों यदि आप Paytm से खरीदारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Paytm Mall App Download करना होगा जो की प्लेस्टोर पर आपको फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जायेगा, जिसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अक्सर गांवों में बहुत से लोगो को Online खरीदारी करने नहीं आता और कई लोगों के पास ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा नही होती तो ऐसे में आप उनके लिए अपने पेटीएम से खरीदारी कर सकते हैं और जोरदार कैसबैक प्राप्त कर सकते है। इस प्रकार आपकी यहां से अच्छा खड़ा कमाई हो सकता है।

#5. Paytm Cashback से पैसे कमाएं

PayTM में मुख्य रूप से कमाई कैशबैक के मदद से ही होते हैं और Paytm Cashback की वजह से ही भारत में इतना अधिक प्रचलित हुआ है। बता दूं की अगर आप इस एप्लीकेशन में कुछ भी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको उसपे कुछ न कुछ कैशबैक अवश्य मिलेगा। 

साथ ही अगर आप इस एप्लीकेशन की सहायता से किसी प्रकार की भी शॉपिंग करते हैं, तो आपको Paytm में अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त हो जायेगा। साथ ही मोबाइल रिचार्ज करने पर और पेमेंट ट्रांसफर करने पर भी बढ़िया कैशबैक मिल जाता है।

इसीलिए यदि आप कोई शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज या फिर बिल पेमेंट करते हैं तो फिर पेमेंट करने से पहले एप्लीकेशन में कैशबैक के ऑफर को भी जरुर देख लें। Paytm से प्राप्त अच्छा खसा कैशबैक की मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, आप इन पैसों का उपयोग भी कर सकते हैं और अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 

#6. Paytm App को Refer करके

अन्य ऑनलाइन पेमेंट ऐप की तरह जैसे Paytm भी अपने सभी उपयोगकर्ताओं को Refer And Earn प्रोग्राम प्रोवाइड करवाता है, जो की पैसे कमाने का ही एक अच्छा तरीका हैं। दोस्तों याद करें पोस्ट में शुरुआत समय में मैने आपको बताया था की आप जब किसी के रिफरेल लिंक से Paytm Download करते हैं,

तो फिर आपको 100 रुपए प्राप्त होंगे, जो की सच भी है। आप अपना रेफर लिंक तब बना पाओगे जब आप Paytm में अपना Account बना लो। इसके लिए आपको Paytm द्वारा एक लिंक दिया जायेगा, जो की आपका रेफरल लिंक होगा और आपको उस लिंक को अन्य लोगों तक पहुंचाना है। 

फिर जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक में क्लिक करके Paytm डाऊनलोड कर लेगा और इसमें अपना अकाउंट बना लेगा तो आपको 100 रूपये मिलेगा। अगर आप दिन भर में सिर्फ 5 लोगों को ही Paytm में अपनी रेफरल लिंक के जरिए ज्वाइन करवा लेते हैं तो फिर आप रोजाना 500 रूपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं।

आप चाहें तो इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोसल मीडिया पर फॉलोअर्स के साथ Refer कर सकते हैं। Paytm App को रेफ़र करने हेतु आपको अपने Paytm Account में Login करना होगा जिसके बाद सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में Profile Icon दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

यहाँ पर आपको Refer And Earn का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ से आपको आपका रेफरल लिंक मिल जायेगा जिसे अपने दोस्तों या अन्य किसी के साथ भी रेफ़र करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं।

#7. Paytm Gold में निवेश करके

पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं के लिस्ट में अगला नाम है Paytm Gold का। जिसमें आपको कोई भी कैशबैक नही मिलता लेकिन Paytm Gold से अप Cashback से कहीं अधिक पैसा कमा सकते है और इसीलिए इसका उपयोग काफी बड़े – बड़े सुनार और अमीर लोग अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए करते है। 

इसके लिए आपको Gold खरीदना होता है। जब आप गोल्ड खरीद लेते है और उसके दाम बढ़ जाते हैं तब आपको उस गोल्ड को बेचना होता है और आपको तो मालूम ही होगा की गोल्ड की कीमत कभी भी एक जैसी नहीं होती उसका दाम हमेशा कम ज्यादा होता रहता है। 

जब गोल्ड का दाम कम हो तब आप उसे खरीद लें और जब इसका दाम बढ़ जाए तो उसे बेच दें। इस प्रकार आप Paytm Gold में निवेश करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन अभी आपके मन में एक सवाल होगा की गोल्ड तो काफी महंगे मिलते है, भले मैं उसे कैसे खरीदूं? 

तो बता दूं की पेटीएम आपको ऐसी सुविधा देता है कि आप एक रूपये में भी गोल्ड खरीद सकते है या फिर आपको जो कैशबैक मिलता है, उनसे भी आप गोल्ड खरीद सकते हैं और गोल्ड खरीदने हेतु आपको कुछ प्रोमोकोड भी मिलते है जिनको जब आप अप्लाई करते हैं, तो आपको कुछ एक्ट्रा गोल्ड भी प्राप्त हो जाता है। 

एक रुपए में गोल्ड आपको मिल जायेगा मगर बहुत ही कम मात्रा में। जैसे की उदाहरण के लिए मान लो गोल्ड की कीमत अभी 100 रुपए है और आपके पास 10 रुपए मात्र है, तो आप 10 रुपए के गोल्ड खरीदोगे। ऐसे में 100 रुपए का 10 प्रतिशत होता है 10 रुपए और आपके पास भी 10 ही रुपए है तो आपको गोल्ड का 10 प्रतिशत मिलेगा। 

इस प्रकार से आप यहां Gold में Invest कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। गोल्ड खरीदने हेतु Paytm आपको गोल्ड अकाउंट भी देता है। 

#8. Paytm की KYC करके 

आज के समय में India में लॉखो लोग पेटीएम की KYC करवाना चाहते है, ऐसे में में आप एक Paytm KYC Agent बनकर अपना खुद Paytm KYC Center भी खोल सकते है और लोगो के Paytm Account के KYC करके अच्छा पैसा छाप सकते है।

Paytm Agent बनने के लिए आपको Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और KYC सेंटर खोलने के लिए Apply करना होगा। इसके लिए Paytm आपसे कुछ ज़रूरी कागज़ात जैसे की आधार कार्ड, बैंक एकाउंट, पैन कार्ड आदि मांगेगा। इसके बाद अगर Paytm को सब ठीक लगा तो

आपको KYC Agent बनने के लिए मंजूरी मिल जायेगा, फिर आप अपना खुद का KYC Center खोल सकते है और ग्राहकों का KYC कर अच्छा पैसा कमा सकते है। बता दूं की यहाँ आपको प्रत्येक KYC के Paytm की तरफ से ₹300 मिलेगा साथ ही ग्राहक से भी आप थोड़े बहुत पैसे लोगे। 

लेकिन दोस्तों ग्राहक से KYC करने के बदले पैसे लेना पेटीएम के नियमो के विरूद्ध है क्योंकि Paytm आपको KYC करने के 300 तो दे दिया है। 

#9. Paytm First Game खेलकर

Paytm तो मुख्य रूप से पैसा ट्रांसफर करने के लिए ही बना है। मगर इसके साथ ही Paytm पर Product Sell And Buy का काम भी काफी जोरो शोरों से होता है। इसके साथ-साथ Paytm ने Game खेलने का भी फीचर अब दे दिया है। जिससे कोई भी User Game खेलकर पैसे कमा सकता है।

Paytm ने Game के लिए Paytm First Game नाम का एक Gaming Project स्टार्ट किया है। इसके अंतर्गत कोई भी User आसानी से यहां गेम खेल सकता है और पैसा कमा सकता है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की यहां एकदम मुस्किल या खराब Game आता हो। 

User को Paytm First Game में काफी अच्छा Game खेलने को मिल जाता है। हांलकी Paytm के इस धांसू फीचर का उपयोग बहुत ही कम लोग कर्वरहे है। यदि अप पेटीएम चलाते हैं और पेटीएम से पैसे कैसे कमाए का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको Paytm First Game पर Game खेलकर जरूर देखना चाहिए। 

#10. Paytm Money App से

पेटीएम से पैसे कैसे कमाए के लिस्ट में अगला नाम आता है Paytm Money App का। Paytm Money App भी पेटीएम का ही एक प्रोडक्ट है जो की केवल Investment पर फोकस करता है। यानी की इस App का निर्माण इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने के लिए किया गया है। इसके जरिए आप अपने पैसे को IPO, Stock Market, Mutual Fund और NPS Retirement Fund में इनवेस्ट कर सकते है 

और यहाँ से अच्छा खासा रिटर्न भी पा सकते है। वैसे यह Paytm Money App केवल उन लोगो के लिए है जिनके पास कुछ एक्स्ट्रा पैसे हो और वे उस पैसे को किसी अच्छी जगह निवेश करके उस पैसे से और भी अधिक पैसा कमाना चाहते हो। बाकी इस एप से आप दूसरा कोई अन्य कार्य नही कर सकते है।

इसके लिए आपको लिए सबसे पहले Paytm Money App को अपने मोबाइल में Download करना होगा और इसमें एकाउंट बनाना होगा। यहां पर भी आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट डिटेल्स और आपको आपने बारे में कुछ जानकारी देनी होगी।

एक बार जब आपका इस App में Account बन जाता है तब आप IPO, Stock Market, Mutual Fund और NPS Retirement Fund आदि में अपने पैसे निवेश कर सकते है और इससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है। लेकिन निवेश अपने रिश्क में ही करें और निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें। 

#11. Paytm पर अपने प्रोडक्ट बेचकर

यदि आप एक होल सेलर है या फिर आपका कोई शॉप है जिसे आप ऑनलाइन स्टोर बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। आप अपने प्रोडक्ट बेचकर यानी Paytm Seller बनकर हर महीने के 1 लाख से अधिक कमाई आसानी से कर सकते है। साथ ही आप अपने Products को Paytm Mall 

पर Upload करके भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है। बता दूं की मार्केट में पहले से ही Amazon, Flipkart और Meesho जैसी काफी सारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म मौजूद है। इन कंपनी में आपको जितने भी प्रोडक्ट मिलेंगे वो प्रोडक्ट उनका खुद का प्रोडक्ट नहीं होता,

बाली आप शहर पर जो छोटी – बड़ी शॉप देखते है वो इनके Seller Partner होते है जो अपने दुकान के प्रोडक्ट्स ऑनलाइन तरीके से बेचा करती है। ठीक इसी प्रकार आप भी काम कर रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले Paytm Seller बनने के लिए रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर कर लेने के बाद अपने प्रोडक्ट लिस्ट करना होगा। 

लिस्टिंग के बाद उन प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो जायेगी, प्रोडक्ट बिकने के बाद Paytm कुछ प्रतिशत अपने पास रखेगा और बाकी का बचा पूरा पैसा आपको दे देगा। इस प्रकार से आप Paytm Seller बनकर अच्छा खासा अमाउंट कमा सकते हैं। 

#12. Paytm के Product बेचकर

जिस तरह से आप अपने प्रोडक्ट्स Paytm पर बेच सकते है ठीक उसी प्रकार आप Paytm के प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं। बस आपको Paytm के किसी प्रोडक्ट को उठाना है और उसे ज्यादा पैसों में बेंचकर अच्छा खासा पैसे कमा लेना है। बता दूं की Paytm के Products आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीकों से बेच सकते हैं। 

ऑफलाइन तरीके में आपको प्रोडक्ट बेचने हेतु ग्राहक खोजना होगा जबकि ऑनलाइन तरीके में आप Youtube, Blog या Social Media का उपयोग कर ग्राहक को प्रोडक्ट बेच सकते हैं। यहाँ बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप पेटीएम से वही प्रोडक्ट खरीदे जिसकी जरूरत लोगो को है।

₹13. Affiliate Marketing करके Paytm से पैसे कमाए

जितने भी Online E-Commerce Platform हैं जैसे किनAmazon, Flipkart, Clicbank आदि। ये सभी अपने Products की अधिक से अधिक बिक्री करने हेतु एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल काफी बड़ी संख्या में उपयोग करते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में यदि आप नहीं जानते, तो बता दूं की

यह एक ऐसी मार्केटिं है जिसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करती बल्कि लोग खुद ही प्रमोट करते है। चलिए इसे विस्तार से समझते है ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके। एक E-commerce Company है, Amazon जिसके पास काफी सारे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। 

ऐसे में आप उसके साइट पर जाओगे और उसके Affiliate Program को ज्वाइन करोगे। जिसके बाद Amazon में जितने भी प्रोडक्ट होंगे उनके आपको रेफरल लिंक की तरह ही एफिलिएट लिंक मिलेगा। जिसे आपको Blog, Youtube, Social Media या अन्य किसी तरीके से लोगों तक पहुंचाना है।

जब लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदने तो आपको उसका अच्छा खासा कमिशन मिलेगा। इसी प्रकार से Affiliate Marketing काम करता है।  किस प्रोडक्ट को सेल करने पर आपको कितना प्रतिशत कमीशन मिलेगा यह कंपनियों द्वारा आपको पहले से ही बता दिया जाता है। 

Paytm भी आपको यह सुविधा देती है। सबसे पहले आपको Paytm कब Affiliate Program Join करना होगा, जिसके बाद आप उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री कर सकोge। 

#14. Paytm में Invest करके पैसे कमाएं

Paytm से पैसे कैसे कमाएं : पेटीएम से पैसे कैसे कमाए का यह हमारा आखिरी तरीका है। साथ ही यह तरीका रिस्की हैं। आप यदि शेयर बाजार में निवेश करते है तो आप Paytm के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं। इसके लिए पेटीएम का ही इन्वेस्टमेट एप या Angle One का उपयोग कर सकते हैं। 

साथ ही कम्पनी सबसे पहले Fundamental और Technical Analysis भी करें, इससे आपको अंदाजा लग जायेगा की Paytm कम्पनी फ्यूचर में ग्रोथ कर कर सकेगी भी को नहीं। जिसके बाद अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश करें। 

आप निवेश कर रहे हो तो ध्यान जरूर देना की निवेश से हमेशा लॉन्ग टर्म में ही कमाई अत्यधिक होती हैं। इसलिए यहां आपको धैर्य की भी जरूरत पड़ने वाली है। बता दूं की शेयर बाजार जोखिमों के निहित होता है। इसलिए निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से भी सलाह लें।।

Paytm से पैसे कैसे निकाले?

Paytm App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है यहाँ आपको पैसे निकालने के कई प्रकार के तरीके मिल जायेंगे, आप चाहे तो पैसों को जरूरत के लिए उपयोग भी कर सकते है। चलिए हम सबसे पहले Paytm Wallet से पैसा बैंक खाते में निकालने का तरीका जानते है।

➡️ Step 1. इसके लिए आपको Paytm App ओपन करना होगा और फर्बअपने Wallet पर Click करना है।

➡️ Step 2. जब आप अपने Paytm के Wallet पर Click करोगे, यहाँ Wallet में जितना भी पैसा होगा वो आपको दिखेगा साथ ही उसके नीचे इस पैसे को Withdraw करने का कुछ ऑप्शन Pay और Transfer To Bank, Send A Gift Boucher दिखाई देगा।

➡️ Step 3. भले ही पैसे निकालने के कई तरीके हो लेकिन हमें पैसा अपने बैंक में ले जाना है, इसलिए आपको “Transfer To Bank” में क्लिक करना होगा।

➡️ Step 4. जैसे ही आप Transfer To Bank के Option पर कि्लक करोगे आपको एमाउंट डालने का भी ऑप्शन दिखेगा। आप जितना भी पैसा निकालना चाहते उतना एमाउंट यहाँ डाल दें और Proceed के ऑप्शन पर पर कि्लक कर दे। 

➡️ Step 5. अब अगले स्टेप में आपको पैसा जिस बैंक में निकलना है उस बैंक कोनAdd करना होगा, उसका एकाउंट नंबर, IFSC कोड और Account होल्डर का नाम Add करना होगा जिसके बाद आपके नंबर पर OTP आयेगा उसे Verify करें फिर तुरंत ही आपका पैसा आपके बैंक में Withdraw हो जायेगा।

Paytm की विशेषताएं

Paytm Se Paise Kaise Kamaye : जैसे की मैंने आपको पोस्ट के शुरुआत में ही कहा है की Paytm एक बहुत ही विश्वास जनक प्लेटफॉर्म है। इसीलिए पेटीएम की एक नहीं बल्कि कई विशेषताएं हैं, जो कि निम्नलिखित है- 

  • Paytm से आप समय का बचत करते हुए बिना किसी रिश्क के पैसों का आदान-प्रदान कर कर सकते हैं।
  • Paytm से आप अपने बैंक अकाउंट को भी आसानी से Link कर सकते हैं। इससे होगा ये की यदि आप किसी व्यक्ति से Paytm के जरिए पैसा लेते हैं, तो आप उस पैसे को सीधा बैंक में ही ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Paytm द्वारा अपने ग्राहकों के लिए Paytm Mall नामक Platform भी लॉन्च किया गया है। जिसकी मदद से हर Paytm User, PayTM Mall से अपनी मनपसंद शॉपिंग कर सकता है।
  • पेटीएम के जरिए घर बैठे आसानी से कैशबैक और Afiliate Marketing कर आप पैसे कमा सकते हैं।
  • PayTM में Game खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. क्या हम पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं?

जी हां! आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं।

2. पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

पेटीएम से Cashback पाकर आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

3. पेटीएम 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?

पेटीएम एक दिन में लगभग लगभग 11 करोड़ रुपए की कमाई करता है और सलाना कमाई 3600 करोड़ रुपए से भी अधिक।

Conclusion (Paytm Se Paise Kaise Kamaye) 

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं के बारे में। उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा। दोस्तों मैने आपको Paytm Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानकारी दीया है।

अब आप चाहें तो इसका उपयोग कर सकते है पैसे कमाने के लिए और नहीं भी। आज के इस पोस्ट में सिर्फ इतना ही, अब हम किसी और पोस्ट में किसी और टॉपिफ के बारे में बात करेंगे तब तक के लिए अलविदा। आखिर में बस यही कहूंगा की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

ताकि उन्हें भी पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पता चल सके और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग देना भी न भूलें। यदि आपके मन में Paytm से संबंधित कोई सवाल या कोई डाउट हो, तो कॉमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह की जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जरूर जुड़े।

धन्यवाद!

Rate this post

Leave a Comment