PNB Net Banking Kaise Activate Kare 2023 (सबसे आसान तरीका) 

नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। क्या आपके पास भी Punjab National Bank (PNB) का Account है और PNB Net Banking Kaise Activate Kare इसके बारे में खोज रहे है। 

तब तो आपको इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको PNB Net Banking Kaise Activate Kare इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है। 

दोस्तों आज के वर्तमान समय में हमारे दिनचर्या में Internet बहुत की जरुरी हो गया है और होगा भी क्यों नहीं क्योंकि इसने हमारे बहुत सारे कामों को सरल बना दिया है और इससे हमारे समय का भी काफी बचत होता है। इंटरनेट से हम जानकारी, रिश्तोदारों से संपर्क, घर बैठे शॉपिंग आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

इन सब के आलावा इंटरनेट हमे Banking Facility (बैंकिंग सुविधा) भी प्रदान करता है। जैसे की खाता खोलना, घर बैठे पैसों का लेन-देन, तथा बैंक की सारी सुविधा देती है। इसे आज हम Net Banking के नाम से जानते है। 

Net Banking खासकर उन लोगो के लिए बेहतर है जिनके आसपास के क्षेत्र में कोई भी बैंक नहीं है या किसी कारण वश वे बैंक नहीं जा पाते है। बता दें नेट बैंकिंग से घर में ही रहकर अपने Transactions Details को चेक कर सकते है।

उसके द्वारा हम बिना बैंक जाए Passbook, Cheque Card, Credit Card आदि के लिए Apply भी कर सकते है। इसलिए आज हम Punjab National Bank Net Banking के बारे ने जानकारी देने वाले है। 

की PNB Net Banking Kya Hai, Pnb Net Banking Account कैसे बनाए, PNB Net Banking Kaise Activate Kare आदि के बारे में अच्छे से और विस्तार से जानकारी देने जा रहे है। 

तो ऐसे अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें? को जानने में इच्छुक है तो आज की हमारी इस लेख को अंतिम तक पढ़े और अगर ये अच्छी लगीं होगी तो आपके दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि वे लोग भी इसके बारे ने जान सकें। 

हम सबसे पहले PNB Net Banking Kya Hai (पीएनबी नेट बैंकिंग क्या है) इसके बारे में जान लेते है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

PNB Net Banking क्या है

PNB Net Banking Punjab National Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसा सुविधा है जिसके जरिए आप इस बैंक का सारा काम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है। किसी भी बैंक का Net Banking एक ऐसी सुविधा है जिसमें आपको बैंक के सारे काम करने की सुविधा मिलती है। 

अब चाहे वह Account Balance देखना हो, Mini Statement देखना हो या अपनी पूरी Transaction Report देखनी हो, किसी के पास पैसे भेजना हो, Mobile Recharge करना हो, अपने या किसी की Bijli Bill का भुगतान करना हो, FD या RD करना हो या चाहे इन FD या RD की तोड़ना हो। 

यानी आप बैंक का सारा का सारा काम अपने घर पर ही Net Banking से कर सकते है। तो दोस्तों अगर आप भी PNB Net Banking की इन सुविधाओ का प्राप्त करना चाहते है, इसके लिए आपके पास PNB Net Banking Activated होना चाहिए। 

लेकिन अब आपको इसे पढ़कर घबराना नहीं है क्योंकि PNB Net Banking कैसे रजिस्ट्रेशन करें इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दे रखी है, इसलिए अब आपको नीच बताए गए बात को अच्छे से पढ़ना चाहिए। 

दोस्तों आपको पीएनबी नेट बैंकिंग चालू करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है। जो निम्नलिखित है –

पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए जरूरी चीजे –

अगर आप पीएनबी नेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित जरूरी चीजें होनी चाहिए – 

  • बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • PNB बैंक का ATM Card
  • बैंक पासबुक
  • एक मोबाइल या लैपटॉप

PNB Net Banking Kaise Activate Kare

PNB Net Banking चालू करने के लिए आपके पास Debit Card और आपके Bank में Mobile Number Register होनी चाहिए। अब PNB Net Banking Activate करने के लिए नीचे लिखे step को follow करें – 

  • सबसे पहले तो आपको Punjab National Bank (PNB) के Official Website पर चले जाना है।
  • अब आपके सामने दो Option समाने देखने को मिलेंगे Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking
  • अब यहां आपको अपने Account के मुताबिक किसी भी एक Option का चयन करना है। (हमने यहां पर Retail Internet Banking का चयन किया है।) 
  • अब आपके सामने एक New Page Open होगा, जिसमें User Id लिखा होगा, लेकिन आपको इसमें क्लिक नहीं करना है आपको New User पर Click करना है।
  • अब New User पर Click करते ही अगले पेज पर आपको अपना एकाउंट नंबर डालना है।
  • तो इसमें अपना Account Number डाल दीजिए फिर नीचे Registration For Both Internet & Mobile Banking को टीक करें और Verify पर Click करें।
  • अगले पेज में आपको Type Of Facility में View And Transaction टिक लगा दें और अब नीचे में आपको एक अच्छा सा पासवर्ड डालना है। (जिसमें कम से कम 8 कैरेक्टर और इसमें बड़े, छोटे अक्षर, नंबर और सिंबल्स सभी मौजूद हों।) 
  • अब दोस्तों यहां आपके PNB Bank में जो भी Number Register होगा उसमें OTP आएगा। आपको बस उसे बॉक्स में डालकर Continue पर Click कर देना है।
  • जैसे ही आप Continue पर Click करेंगे, तब आपके सामने Debit Card Number और ATM Pin डालने का ऑप्शन आ आएगा आपको उसे डालकर Continue पर Click कर देना है।
  • अब आप जैसे ही Continue पर Click करते है, तब आपको एक PNB Net Banking User ID मिलती है। आपको बस इस User ID याद या फिर किसी जगह लिखकर रख लेना है। अगर ये आपसे खो जायेगा तो इससे आपको Bank के कई चक्कर लगाने पढ़ सकता है। 
  • इस तरह से आप PNB Net Banking User ID प्राप्त कर सकते है।

अब आपको PNB Net Banking Transaction Password सेट करने का ऑप्शन आएगा। लेकिन इसे डालने से पहले नीचे स्टेप को फॉलो करें – 

  • सबसे पहले आपको इसमें एक अच्छा सा Login Password डाल देना है, इस Password को आपको दो जगह यानी Password और Retype Password में डाल देना है।
  • इसमें Set Transaction Password लिखा हुआ और एक बॉक्स बना होगा। अब आपको एक Transaction Password इन दो जगहों यानी Password और Retype Password में डाल देना है।
  • और इसका प्रयोग आप पैसा निकलते समय करेंगे। 
  • अब आपको नीचे I Accept The Terms & Condition के Checkbox मार्क कर देना है, फिर उसके बाद आपको Continue Button पर Click करना है।

ऐसा करने से आपका PNB Net Banking Activation Complete हो जायेगा और इसका एक Message Successful Registration Screen में देखने को आपको मिल जायेगा। इसके बाद आपको Go To Login Page में जाने को कहा जायेगा, आपको बस लॉगिन पेज में चले जाना है।

PNB Net Banking Login कैसे करे

PNB Net Banking कैसे एक्टिवेट करे ये तो अब आप सभी लोगो ने जान लिया है, अब PNB Net Banking Login कैसे करे का ऑप्शन आया है तो बता दें की PNG Net Banking Login करना बहुत ही सरल काम है। 

आपको इसके लिए बस अपने Computer, Laptop या Smartphone में PNB की Official Website Visit करना है। उसके बाद आपको अपने Retail Internet Banking के Option पर जाना है और वहाँ User Id डालकर Continue पर Click कर देना है। और अब उसके बाद Password डालकर Login कर लेना है। 

इस तरह आप PNB Internet Banking बिलकुल आसानी से Login कर सकते है।

PNB Net Banking Password भूलने पर क्या करे

यहां कुछ User को कभी कभी User ID तो याद रहती है लेकिन उन्हें उसका पासवर्ड याद नहीं रहता ह  और वे पासवर्ड रीसेट करने में वे काफी घबराते हैं। तो ऐसे में बता दें इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। और इसे रीसेट करने के लिए बैंक का चक्कर या किसी और जगह जाने की जरूरत भी नहीं है। 

इसे आप केवल घर में ही रहकर अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से रीसेट करके अपने लिए नए Password बना सकते है। इसके लिए बस आपको नीचे लिखे स्टेप को फॉलो करना है –

  • सबसे पहले PNB Net Banking की Official Website में चले जाए, और वहां Retail Banking के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर अब आपसे User Id पूछा जायेगा, आपको उसे भरकर Continue पर Click कर देना है।
  • उसके बाद आपसे Password पूछा जायेगा, लेकिन आपको तो Password मालूम नहीं है तो Forgot Password पर Click करें।
  • ऐसा करने से एक नया पेज ओपन होगा और उसमें आपसे फिर से एक बार User ID पूछा जायेगा, तो यहां आपको User ID डालकर Submit पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Submit पर Click करते है तो PNB की तरफ से आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजा जाएगा।
  • आपको इसे दर्ज करके आगे बढ़ जाना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें ATM Card के बारे में पूछा जायेगा, आपको इसे डालकर Continue पर Click करके आगे बढ़ जाना है।
  • अब आपके सामने Password रीसेट करने का Option आयेगा।

बता दें इस पेज में आपको Login Password और Transaction Password दोनो को ही रीसेट करना होता है।

  • अब आपको नए Login Password और Transaction Password डालकर Continue पर क्लिक करना है।
  • अब तुरंत बाद आपके पास PNB की ओर से Message आएगा जिसमें Password Has Been Changed Successfully लिखा रहेगा।
  • अब आप अपने नए पासोवर्ड के साथ अपने जेट बैंकिंग को लॉगिन कर सकते है।

इस तरह से अब आपको PNB Net Banking Kaise Activate Kare इसकी पूरी जानकारी हो गई है। और लॉगिन के समय अगर आप Password भूल जाते है तो पासवर्ड रीसेट करने का प्रोसेस भी आपने अब अच्छे तरीके से जान लिया है। 

PNB Net Banking Mobile Application

दोस्तों अगर आप PNB Net Banking Mobile Application का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Play Store से PNB की Official App यानी PNB ONE को Download और Install कर लेना है। 

इस App में आप वो सारी चीजे कर सकते है, जो आप PNB के वेबसाइट में जाकर करते है। इस एप में वेबसाइट की तरह ही सारी फिचर दिया गया है। इससे आप अपने स्मार्टफोन से ही सारी काम कर सकते है। 

इसमें आप सबसे पहले आपके User ID और Password को डालकर लॉगिन हो जाएं फिर सभी फिचर्स का लाभ उठा सकते है। 

PNB Net Banking के फायदे 

Punjab National Bank Internet Banking से फायदे की बात किया जाए तो इसके कई सारे फायदे हो सकते है। तो चलिए दोस्तों इससे क्या क्या फायदे हो सकता है, इसके बारे में जान लेते है – 

  1. सबसे पहला फायदा तो आपको छोटे छोटे कामों के लिए Bank का चक्कर लगाना नहीं पढ़ता है। 
  2. आप इससे Money Transfer, Mobile Recharge कर सकते है। 
  3. Cheque Book, Passbook के लिए Apply कर सकते है।
  4. अपना Account Cheque कर सकते है।
  5. अपनी Account को सुरक्षित रख सकते है। 
  6. Online PNB Retail Banking से Transaction करने पर इनाम पा सकते हैं।
  7. अपने Account के छोटे मोटे काम Mobile या कंप्यूटर से ही कर सकते है।

PNB Net Banking से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप भी PNB Net Banking से पैसे कामना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले PNB Reward पर जाना होगा। इसमें आप बिलकुल ही आसानी से लॉगिन हो सकते है। बता दें की यह एक प्रकार का PNB Reward Service है।

जिसमें आप Debit Card, Net Banking के द्वारा पैसों का Transaction कर सकते है। इसमें पैसे के Transaction करने पर कुछ Reward Point मिलते है, जिन्हे आप असली पैसों में Convert कर सकते है और इसमें आपको हर 100 रुपए से Transaction में 1 Point मिलेगा। 

इसमें 4 Point की कीमत 1 रुपए है। इस तरह से आप इसमें Transaction करके पैसे भी कमा सकते है। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. User ID भूलने पर क्या करें?

User ID भूलने पर आपको सीधा बैंक के Branch में जाना चाहिए और ID वापस पाने के लिए आवेदन करना चाहिए। हालांकि इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन ऐसा करने से आपको User ID मिल जाएगी।

2. क्या PNB Net Banking एक्टिवेट करने के लिए बैंक खाता होना जरूरी हैं?

जी हां, PNB Net Banking एक्टिवेट करने के लिए आपका बैंक में बैंक एकाउंट होना बहुत जरूरी हैं। इसके बिना आप पीएनबी नेट बैंकिंग चालू नहीं कर पाओगे।

3. पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

पीएनबी नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में लगभग 7 दिन का समय लगता है।

4. पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है?

यदि आप PNB Net Banking की Official App का नाम जानना चाहते है तो उसका नाम PNB ONE है। जो को आपकी Play Storr पर बिलकुल मुफ्त में मिल जाएगा। 

Conclusion (PNB Net Banking Kaise Activate Kare) 

तो दोस्तों, आज हमने इस लेख के माध्यम से PNB Net Banking Kaise Activate Kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया है। Hope आपको ये हमारा लेख अच्छा लगा होगा। 

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे लोग भी पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे रजिस्ट्रेशन करे के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

अगर आपको हमारी ये पोस्ट PNB Net Banking Kaise Activate Kare के बारे में किसी भी तरह को कोई भी समस्या हो तो हमें Comment करके जरूर बताएं, हम उस समस्या  हल करने का पूरी प्रयास करेंगे। साथ ही अगर पोस्ट अच्छी लगी होगी तो Like & Share करना ना भूलें। 

और इसी तरह की नई नई जानकारी हेतु हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े और हमारे इस पोस्ट को 5 Star Rating भी दें। 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment