Podcast Meaning in Hindi | पॉडकास्ट क्या है और कैसे करे (2023)

Hi friends, आप सभी का एक बार फिर हमारे इस ब्लॉग में स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करने वाले है पॉडकास्ट के बारे में। हम जानेंगे Podcast Meaning in Hindi यानी की पॉडकास्ट क्या है और कैसे करे

कुछ समय पहले ऐसा था की लोग इसके बारे में जानते तक नहीं थे लेकिन अब पॉडकास्ट इंटरनेट की दुनिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। हो सकता है आप पॉडकास्ट के बारे में अधिक नहीं जानते हो, इसका सबसे बड़ा कारण यह है की पॉडकास्ट का चलन फिलहाल हमारे देश में ज्यादा नहीं है।

बाहर के देशों में यह काफी लोकप्रिय है, इसका इस्तेमाल भी भारी मात्रा में लोग करते है और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा लेते है। दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट में Podcast के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। इसलिए आपसे निवेदन है की इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए जानते है Podcast मतलब हिंदी में क्या होता है

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Podcast Meaning In Hindi 

अगर सीधे शब्दों में कहूं तो Podcast एक ऑडियो प्रोग्राम है। यह भी बाकी रेडियो की तरह ही काम करता है। इसे इंटरनेट रेडियो कहना भी गलत नहीं होगा। Podcast को हिंदी में भी पॉडकास्ट के नाम से जाना जाता है। पॉडकास्ट को आप यूट्यूब पर मुफ्त में ही देख सकते है। 

लेकिन कुछ पॉडकास्ट ऐसे भी होते है जो मुफ्त नहीं होते और पॉडकास्ट सुनने के लिए आपको उसका Subscription खरीदना पड़ता है। पहले के समय में रेडियो काफी चलता था लेकिन उसमें होता यह था की आप अपने हिसाब से गाने नहीं सुन सकते है, जो गाने रेडियो में चलते है, उन्ही को आप सुनते सकते है लेकिन पॉडकास्ट इससे थोड़ा सा अलग है। 

यहां आप On – Demand यानी की अपने हिसाब से आपको जो भी पसंद हो आप वह पॉडकास्ट लगाकर सुन सकते हैं। यहां कार्यक्रम या एपिसोड ऑडियो फार्मेट में एक सीरीज के रूप में होता है, जिसके किसी चीज के बारे में चर्चा होती है। 

अक्सर अधिकतर Podcast हफ्ते में 1 बार ही Publish होते है लेकिन कुछ पॉडकास्ट ऐसे भी होते है जिन्हें दीनांतराल (दिनों के अंतर) में पब्लिश किए जाते है। आज के इस आधुनिक युग में पॉडकास्ट सुनने के लिए आपको कई सारे Apps और Websites मिल जायेंगे।

पॉडकास्ट हेतु Google Podcast बहुत ही बढ़िया और लोकप्रिय Platform है। इसका Use पॉडकास्ट सुनने वाले अधिकतर लोग करते है। यहां से काफी सारे पॉडकास्ट मुफ्त में ही सुने जा सकते हैं। साथ ही अधिकार पॉडकास्ट आपको ऑडियो के रूप में ही मिलेंगे लेकिन कुछ पॉडकास्ट ऐसे भी होते है जो वीडियो के रूप में होते है। 

Podcasting Meaning in Hindi (Podcasting का मतलब हिंदी में)

दोस्तों हमने अभी आपको बताया Podcast Meaning in Hindi लेकिन अब बात आती है Podcasting की। कोई भी चीज जो ऑडियो फार्मेट में हो उसे हम पॉडकास्ट कहते है लेकिन पॉडकास्टिंग किसे कहते है

जब हमारे द्वारा पॉडकास्ट बनाए जाते है और उसे किसी App या Site में Upload कर उसके माध्यम से लोगों तक पहुंचाते है तो इसे ही पॉडकास्टिग कहा जाता है और जो भी व्यक्ति इस प्रकार के पॉडकास्ट का निर्माण करता है उसे हम Podcaster कहते है।

Podcast कैसे करे

Podcast बनाना या करना काफी आसानी है। इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से कर सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक ऑडियो को रिकॉर्ड करना है और ऑडियो फाइल बनाना है। 

इसके बाद आपको अपने इस ऑडियो फाइल को किसी भी पॉडकास्ट एप या वेबसाइट में Upload कर देना है, बस आपका काम हो गया। साथ ही कुछ ऐसे Platforms भी मौजूद है जो Podcast बनाने के आपकी मदद कर सकते हैं।

अगर आप पॉडकास्ट बनाने के लिए एक अच्छा माइक या माइक्रोफोन का Use करते है, तो आपकी ऑडियो यानी की पॉडकास्ट की Quality काफी हद तक बढ़ जाती है और लोगों को यह बेहतर तरीके से समझ आता है की आप पॉडकास्ट में क्या बताना चाह रहे हैं।

मैं आपको आगे इस पोस्ट में पॉडकास्ट करने के लिए बेहतर Platforms का लिस्ट दूंगा। जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से पॉडकास्ट कर सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं। पैसे कैसे कमाना है, अभी हम आपको बताएंगे। 

पॉडकास्ट से पैसे कैसे कमाए

Podcast Meaning in Hindi : दोस्तों जैसा की हमने आपको शुरुआत में ही बताया था की अभी India में लोग इसके बारे में काफी कम जानते है। लेकिन जो लोग जानते है वो इसका इस्तेमाल कर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। आप भी पॉडकास्ट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

हो सकता है पॉडकास्ट आपके लिए एकदम नया प्लेटफॉर्म हो। बाउजूद इसके आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि इसमें अभी कंपटीशन बहुत ही कम है। लेकिन आपको थोड़ी मेहनत तो करना ही पड़ेगा। 

जैसा की आपको मालूम है की अभी विडियोज कितना धूम मचा रहे है। मार्केट में इनकी काफी चलन है, ज्यादातर लोग अब वीडियो देखना ही पसंद करते है। लेकिन बढ़ते समय को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि आने वाले समय में लोगों को पिडवास्टिंग की कभी जरूरत पड़ेगी।

ऐसे में जब आपका भी पॉडकास्ट चलने लगेगा तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं। आप पॉडकास्ट करके Affiliate Marketing और Paid Promotion आदि से पैसे कमा सकते हैं। साथ ही आप अपने पॉडकास्ट को बेच भी सकते है। 

अगर लोगों को वो जानकारी चाहिए जो आपने पॉडकास्ट में बताया है, तो लोग अवश्य आपके पॉडकास्ट को खरीदेंगे। इससे आपकी काफी अच्छी कमाई होगी।

Video Podcasting क्या है

दोस्तों मैने आपको इसके बारे में भी ऊपर में ही बताया था, की ऑडियो पॉडकास्टिंग के साथ साथ कुछ पॉडकास्ट वीडियो फार्मेट में भी होते है। अब सवाल आता है की यह Video Podcasting क्या है

Video Podcast को वीडियोकास्ट के नाम से भी जाना जाता है। इसमें केवल ऑडियो ही नहीं रहता बल्कि उसके साथ वीडियो भी शामिल रहता है। पॉडकास्ट की तरह ही, वीडियो कास्ट में भी किसी एक विषय पर एक या इससे अधिक लोग चर्चा करते हैं।

आप इस तरह की विडियोज YouTube पर भी देख सकते हैं जिसमें दो या दो से अधिक लोग माइक के सामने किसी एक विषय पर बात करते हैं, यह भी एक वीडियो पॉडकास्ट ही है।

Podcast के प्रकार

Podcast के भी कुछ प्रकार होते है जैसे की-

➡️ 1. Interview Podcast

ऐसे पॉडकास्ट में होस्ट द्वारा किसी अन्य व्यक्ति जो कैसी फील्ड में अच्छा काम कर रहा हो, अच्छा पैसे बना रहा हो मतलब की अपने लाइफ में सक्सेसफुल हो उसका इंटरव्यू लिया जाता है। फिर इसे पॉडकास्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है।

➡️ 2. Duel Podcast

जब दो होस्ट एक साथ किसी एक ही टॉपिक पर चर्चा करते है और पॉडकास्ट तैयार करते है तो उसे Duel Podcast कहते है। इस टाइप के पॉडकास्ट भी काफी ज्यादा चलते है। 

Podcast Topic कैसे चुने

लोग Youtube और Blog के माध्यम से अपने नॉलेज को अन्य लोगों के साथ Share करके काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। धीरे धीरे यूट्यूबर्स और ब्लॉगर्स की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हो रही है। ऐसे में इसमें कंपटीशन भी काफी जायदा बढ़ गया है।

जिसके चलते किसी नए व्यक्ति का इसमें कैरियर बना पाना पहले के मुकाबले अब काफी ज्यादा कठिन हो गया है। लेकिन आप पॉडकास्ट की ओर अपना रुख मोड़ सकते है। इसमें आपको यूट्यूब और ब्लॉग के तुलना में कम मेहनत करना पड़ेगा।

दोस्तों आप किसी भी काम में रातों रात सफलता हासिल कभी नहीं कर सकते। आपको धैर्य पूर्वक काम करना है तभी आप किसी काम में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। पॉडकास्ट से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें लगातार काम करना होगा।

साथ ही जो चीज Trend में चल रही हो उसके बारे में यादि आप पॉडकास्ट बनाते है तो आपको इससे कम समय में काफी अधिक फायदा होगा। इसके अलावा आप अपने पसंद के हिसाब से पॉडकास्ट बना सकते हैं। 

आपको जिसमे रुचि हो, आप जिस चीज के बारे में अच्छे से बता पाते हो, आप को कोई काम काफी अच्छे तरीके से आता हो आदि के बारे में भी आप पॉडकास्ट बना सकते हो। 

पॉडकास्ट के लिए कुछ बेस्ट प्लेटफार्म (Best Platform To Start Podcast)

Podcast करने हेतु मैने कुछ काफी बढ़िया Podcast Platforms ढूंढ निकाले है, जिनके माध्यम से आप भी आसानी से पॉडकास्ट कर सकते हैं। ये Platforms निम्नलिखित है-

  • Google Podcast
  • Podbean
  • Libsyn
  • Anchor Podcast
  • Spreaker
  • Castbox etc.

क्या पॉडकास्टिंग का कोई भविष्य है

दोस्तों पॉडकास्टिंग का भविष्य काफी बढ़िया है, जो भी व्यक्ति इस फिल्ड में काम कर रहे है उनके लिए यह काफी अच्छी Opportunity है। भविष्य में, लोग समय बचाने हेतु पॉडकास्टिंग काफी ज्यादा उपयोग में होने वाला है। 

क्योंकि इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई वीडियो नहीं देखना होता केवल ऑडियो फॉम में सुनना होता है। काफी सारे Platforms है जिनका उपयोग कर आप Podcast शुरू कर सकते हैं। Creators, के पास अब अपने श्रोताओं से सीधे जानकारी एकत्र करने और एकत्रित जानकारी को प्रबंधित करने का उपकरण भी मौजूद है। 

Podcast के फायदे

Podcast के भी कुछ फायदे है जैसे की-

  • आप कभी भी, कहीं पर भी पॉडकास्ट सुन सकते है। आप चाहे कोई काम ही क्यों न कर रहे हो फिर भी पॉडकास्ट सुन सकते हो।
  • आप पॉडकास्ट के माध्यम से कुछ सीखने के साथ साथ अपना अच्छा मनोरंजन भी कर सकते हैं। 
  • कई पॉडकास्ट आपको मुफ्त में मिल जायेंगे, जिसके चलते आप अच्छी अच्छी चीजों के बारे में एक पैसे खर्च किए ही सिख सकते हैं।
  • अगर आप पॉडकास्ट बनाते है तो आप उससे कई तरह से पैसे कमा सकते हैं। 
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs: 

1. यूट्यूब में पॉडकास्ट क्या है?

यूट्यूब पर पॉडकास्ट एक तरह का प्लेलिस्ट होता है। इसमें मौजूद वीडियो, पॉडकास्ट सभी एपिसोड के रूप में होते है। आपके पॉडकास्ट में केवल पूरे अवधि वाले एपिसोड ही शामिल होना चाहिए। साथ ही सभी पॉडकास्ट को उस क्रम में सेट करना है जिस क्रम में दर्शकों को दिखाना चाहते है। 

2. पॉडकास्ट बनाने के लिए मुझे कितना चार्ज करना चाहिए?

पॉडकास्ट बनाकर आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यदि आप अच्छा पॉडकास्ट बना लेते है तो पॉडकास्ट बनाने के लिए आप आराम से 500 से 5000 तक चार्ज कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पॉडकास्ट लोगो को पसंद आते है और आपकी डिमांड बढ़ जाती है तो फिर आप चार्ज बढ़ा भी सकते है। 

3. मैं पॉडकास्ट कहां बना सकता हूं?

दोस्तों आप पॉडकास्ट Google Podcast, Podbean, Libsyn, Anchor Podcast और Spreaker जैसे प्लेटफॉर्म पर बना सकते है। 

4. कितने प्रतिशत लोग पॉडकास्ट सुनते हैं?

प्राप्त जानकारी के हिसाब से दुनिया भर में 464.7 Million पॉडकास्ट श्रोता मौजूद है। जो की सभी Internet उपयोगकर्ताओं के 22% के बराबर है। वहीं पिछले वर्ष पॉडकास्ट सुनने वालों की संख्या में करीब 40 मिलियन से अधिक की वृद्धि दर्ज की जी है।

Conclusion (Podcast Meaning in Hindi)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की पॉडकास्ट क्या है मतलब की Podcast Meaning in Hindi उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा। 

दोस्तों मैने आपको पॉडकास्ट के बारे में सभी जानकारी बताई है, अब आप चाहे तो किसी दुसरे जा पॉडकास्ट सुन भी सकते हैं और खुद का पॉडकास्ट भी बना सकते हैं साथ ही उससे घर बैठे कमाई कर सकते हैं। 

आखिर में मैं आपसे बस यही कहना चाहूंगा कि यदि आपके मन में कोई Doubt या Question हो, तो कृपया करके कॉमेंट में जरूर पूछे। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करें।

ताकि अन्य लोगों को भी पता चल सके Podcast Meaning in Hindi और वे भी इसका Use कर पैसे कमा सके। साथ ही दोस्तों अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो कॉमेंट के जरिए जरूर पूछें और इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग दें। 

इन्हें जरूर पढ़े:

Rate this post

Leave a Comment