रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए 2023 | रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए, जानें

रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए : Hello Friends, स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में। आज मैं आपको रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हूं। अगर आपको भी रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाएं के बारे में जानना है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा। 

दोस्तों, आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे है इसका साफ मतलब है की आपके पास एक Smartphone है और उसमें रिचार्ज भी है। हो सकता है आपने अपने मोबाइल में रिचार्ज खुद किया हो या किसी Shop में जाकर करवाया हो। लेकिन क्या आपको पता है रिचार्ज करने पर अच्छा खासा कमिशन भी मिलता है।

मोबाइल रिचार्ज चंद मिनटों में ही हो जाता है इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होता है जिनके पास दुकान है। क्योंकि कॉस्टोमर्स उनके दुकान में रिचार्ज करवाने के लिए आते हैं, यदि वे 119, 149, 179, 199, 239 आदि जैसे Plan का रिचार्ज करवाते होंगे तो दुकानदार को इन सभी प्लान में एक – एक रुपए का फायदा कस्टमर के तरफ से होता है।

मतलब की यदि दुकानदार 119 का रिचार्ज कार्य हैं तो कस्टमर दुकानदार को 120 देता है, 149 का करता हैं, तो 150 देता है इस तरह से क्रमशः 180, 200, 240 रुपए कस्टमर दुकानदार देता है। जिनमें एक एक रुपए का शुद्ध फायदा दुकानदार का होता है परंतु वह जिस App के माध्यम से रिचार्ज करता है, 

उस App पर भी उसको अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है। ठीक इसी प्रकार दोस्तों, आप भी रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुए सीधे मुद्दे की बात यानी की मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं। 

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने की प्रक्रिया काफी आसान है, इसमें ज्यादा झंझट नहीं करना पड़ता। यदि आप एक पांचवी पढ़ रहे बच्चे को भी रिचार्ज करने का प्रोसेस एक बार बता दोगे तो वह एक ही बार में रिचार्ज करना सीख जायेगा। पहले ही आपको बता दूं की मैं आपको जितने भी Apps बताऊंगा

वे सभी बिल्कुल फ्री है। साथ ही कुछ Apps का लिंक मैं आपको प्रोवाइड कर दूंगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा साथ ही वॉलेट में पैसा भी Add करना होगा तभी आप रिचार्ज कर सकेंगे। 

रिचार्ज कमीशन लिस्ट –

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने वाले ऐप्सकितना % कमीशन मिलेगा
Google Pay 5 से 10%
True Balance2 से 2.50%
Jio POS Lite 4.16%
Phone Pe2 से 3%
Amazon Pay6 से 15%
Paytm 5 से 10%
Freecharge 5 से 15%
Airtel Thanks App3 से 5%
VI AppCashback
Mobikwik 2 से 7%

ऊपर जो टेबल बना हुआ है उसमें उन सभी Apps जिसके बारे में मैं बताने वाला हूं उनमें रिचार्ज करने पर आपको कितना Commission मिलेगा, ये लिखा गया है। अब चलिए दोस्तों रिचार्ज से पैसे कमाने वाले ऐप्स के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं –

1. Google Pay से पैसे कमाए

Google Pay वर्तमान का सबसे ट्रास्टेबल और सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है रिचार्ज करने के लिए। बता दूं की लोग इसका उपयोग रिचार्ज से अधिक ऑनलाइन पेमेंट सेंड और रिसीव करने के लिए करते हैं। लेकिन आप इसके माध्यम से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

यह Google द्वारा ही निर्मित एक प्लेटफॉर्म है इसलिए आप इसके ऊपर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो। क्योंकि Google Pay आपको Wallet की सुविधा नहीं देता। 

ये सीधा आपके बैंक से लिंक रहता है। मतलब की अगर आप किसी को पेमेंट करते हो तो सीधे आपके खाते से पैसा कटेगा और अगर कोई आपको पेमेंट भेजता है तो वो सीधे आपके बैंक खाते में ही जायेगा। वहीं यदि आप Google Pay से रिचार्ज करोगे तो भी पैसा आपके बैंक खाते से ही कटेगा।

इसके अलावा जो आपको कैशबैक मिलता है वो भी सीधे आपके बैंक में ही जाता है, जो की काफी अच्छी बात है। इसमें Money Transfer और Recharge के अलावा Insurance, बिजली बिल भुगतान, गैस बिल, वाटर बिल आदि जैसी कई प्रकार की सुविधा भी दी गई है। 

रिचार्ज करने के साथ साथ आप इस App को Refer करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यहां आपको कैशबैक स्क्रैच कार्ड के रूप में मिलेगा, जिसे स्क्रैच करना होगा। इसका इंटरफेस बाकी Apps से अलग ही। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Google Pay को डाउनलोड कर सकते हैं। 

2. True Balance से पैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है True Balance इस एप की सबसे खास बात यह है की इसके माध्यम से आप Loan भी उठा सकते हैं। जी हां दोस्तों, True Balance आपको Loan भी देता है। इस App का Interface भी काफी आसान है। 

लेकिन इसके माध्यम से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। लेकिन मोबाइल रिचार्ज, TV रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, टिकट आदि जैस चीजों को भुगतान आप इसके जरिए कर सकते हैं। इसका लिंक नीचे दिया हुआ है, जिसमे क्लिक करके आपको इसे डाउनलोड करना है। 

उसके बाद इसमें अपना अकाउंट बनाना है, जिसका सफलता पूर्वक KYC भी करना होगा। लेकिन दोस्तों True Balance में आपको Wallet की सुविधा भी दी गई है। मतलब की रिचार्ज वगैरा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने खाते के पैसों को इसके Wallet में Add करना होगा।

उसके बाद ही आप कुछ कर सकोगे। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, बल्कि आप बिना वॉलेट के भी यहां से रिचार्ज कर सकते हैं। आपको ये काफी आते ऑप्शंस देता है जिसके माध्यम से आप पैसा Add कर सकते हैं। इसके अलावा True Balance अच्छा खासा कैशबैक भी देता है। 

3. Jio POS Lite से पैसे कमाए 

JIO के बारे में आप तो जानते ही होंगे, ये इंडिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Reliance Group के Under में आती है। बता दूं की Jio POS Lite App कम्पनी का ऑफिशियल एप है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें भी वॉलेट का ऑप्शन दिया गया है।

इस App का Interface काफी आसान है, कोई बच्चा भी इसके माध्यम से रिचार्ज करना सीख सकता है। हंलकी इस App के माध्यम से आप केवल और केवल Jio SIM का ही रिचार्ज कर सकते हैं। फिल्हाल इस App जा उपयोग 50 लाख से अधिक लोग करते हैं। 

साथ ही इसे Play Store पर 4.2/5 की दमदार रेटिंग भी प्राप्त है। हांलकी आप My Jio App से भी रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन Jio POS Lite App आपको कैशबैक भी काफी तगड़ा देता है। साथ ही रेफर करके पैसे कमाने का मौका भी यह App आपको देता है। 

यदि आपका Jio का SIM है तो दोस्तों, आपको इस App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए। यहां आपको प्रत्येक रिचार्ज पर 4.16% का Commision मिलेगा। इस प्रकार से आप Jio POS Lite से भी रिचार्ज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

4. Phone Pe से पैसे कमाए

रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में चौथा नाम आता है Phone Pe का। यह भी Google Pay की तरह ही काफी तगड़ा प्लेटफॉर्म है बता दूं की Phone Pe की लोकप्रोयता भी कुछ कम नहीं है। अभी तक Play Store पर इस एप के करोड़ों डाउनलोड्स हो चुके हैं। 

साथ ही इसे Ratings भी अच्छा खासा मिला हुआ है। इससे आप किसी भी लेन-देन का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते है। साथ ही यहाँ से मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, बीमा, बिजली बिल, गैस बिल, टिकट आदि का भुगतान भी बड़ी आसानी से कर सकते है। इसमें आपको कैशबैक भी काफी अच्छा मिलता है। 

Phone Pe से कैश बैक कैसे कमाए जानने के लिए अर्थात कमाने के लिए आपका इसमें अकाउंट होना जरूरी है, साथ ही आपका बैंक अकाउंट भी इस App से जुड़ा हुआ होना चाहिए। जिसके जरिए आपके बैंक अकाउंट में अभी कितना पैसा है यह भी आसानी से चेक कर सकते हैं। 

दोस्तों, Phone Pe भी काफी ज्यादा अच्छा और ट्रस्टैबल प्लेटफॉर्म है जो आपको रिचार्ज करने के बदले काफी अच्छा Commision देता है। आप इसे Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं जहां इसके 10 करोड़ से भी अधिक Downloads हो चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें – तेज एप से पैसे कैसे कमाएं

5. Amazon Pay से पैसे कमाए

Amazon को कौन नहीं जानता। यह दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce Site/ Company है। इसके पास खुद का इन ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने वाला एक Platform भी है जिसका नाम Amazon Pay है। रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए का जवाब ढूंढ रहे लोगों के लिए Amazon Pay भी बढ़िया विकल्प हो सकता है।

यह आपको Online Shopping के साथ साथ मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड रिचार्ज,। डीटीएच रिचार्ज आदि जैसे काफी सारे सुविधा प्रोवाइड करता है। इसके सबसे खास बात यह है Payment Option में आपको Bank और Wallet दोनों की सुविधा दी गई है। 

साथ ही आप जब इसमें मोबाइल रिचार्ज करोगे तो आपको कोई भी Promo Code का उपयोग नहीं करना पड़ेगा। जब भी कोई Offer आया रहेगा तो वो ऑटोमैटिक रूप से Apply हो जायेंगे। साथ ही यहां पर भी आपको अच्छा खासा कैशबैक मिलता है, जिनका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने में भी कर सकते हैं। 

हांलकी इसका इंटरफेस थोड़ा सा मुस्किल जरूर है, मगर आप एक बार की प्रैक्टिस में ही आसानी से इसमें रिचार्ज करना सीख जाओगे। बता दूं की Amazon Pay भी Google Pay और Phone Pe की तरह ही एक लोकप्रिय App है। साथ ही यह अमेजन जैसी कम्पनी का है इसलिए इसके ऊपर ट्रस्ट भी काफि ज्यादा है। 

6. Paytm से पैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में अगला नाम है Paytm का। इस बात में ज़रा सा भी शक नहीं की Paytm कैशबैक का भंडार हैं, यहां आपको चाहे रिचार्ज छोटा हो या बड़ा काफी तगड़ा कैशबैक मिलता है। Paytm भी एक समय में काफी ज्यादा पॉपुलर था। 

मगर अब इसकी लोकप्रियता पहले जितना नहीं रहा। अब मार्केट में Google Pay और Phone Pe का कब्जा बना हुआ है। हंलाकी मार्केट के एक बड़े हिस्से पर अभी भी Paytm ने कब्जा बनाया हुआ है। जब Paytm का शुरुआत हुआ था तो इसमें मुख्य रूप से रिचार्ज ही होता था। 

बाद में इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिजिटल दुनिया को ध्यान में रखते हुए इसमें काफी सारे एक्स्ट्रा फीचर्स कर जुड़ते गए। आज शॉपिंग से लेकर शेयर बाजार में निवेश तक यह ऐप कई प्रकार की सुविधा प्रोवाइड करता है। इसमें भी आपको वॉलेट और बैंक दोनों की सुविधा मिल जायेगी। 

साथ ही इस App में अकाउंट बनाना भी काफी आसान है, सिर्फ मोबाइल नंबर डालो और उसमें OTP जायेगा जिसे दर्ज करना है उसके बाद आपका इसमें सफलता पूर्वक अकाउंट बन जायेगा। साथ Paytm आपको Refer & Earn का भी मौका देता है, जो इस एप की खासियत है। 

इसे भी पढ़ें – पेटीएम से पैसे कैसे कमाएं

7. Freecharge से पैसे कमाए

Freecharge एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप मोबाइल रिचार्ज करके अच्छी खासी कमाई यहां से कर सकते हैं। वहीं अगर आप जानना चाहते हैं की मोबाइल रिचार्ज करने वाला App या मोबाइल रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए तो फिर Freecharge App को एक बार Try करके देख सकते हैं। 

Freecharge आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज तो कर ही लोगे साथ ही कई सारे और एक्स्ट्रा काम भी कर सकते हैं जैसे की बिजली बिल का भुगतान करना आदि। मैने आपको काफी सारे Apps पहले ही बता दिए है आप चाहे तो उनका भी Use कर सकते हैं।

अन्यथा Freecharge भी एक बेहतर ऑप्शन है Because यहां से भी आपको प्रत्येक रिचार्ज कर अच्छा खासा कमीशन मिलता है और रेफर करके कमाई करने का भी ऑप्शन इसमें उपलब्ध है। अगर आप Freecharge से रिचार्ज करेंगे तो फिर हर मोबाइल रिचार्ज पर आपको 10 रुपए का Cashback दिया जाएगा।

आप चाहे तो इसमें सिर्फ अपना खुद का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर किसी और का भी मोबाइल रिचार्ज करके यहां से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो फिर यदि आप रिचार्ज से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका या फिर Mobile Recharge Karne Wala Apps की तलाश में है तो आपको Freecharge App का इस्तेमाल करके एक बार जरूर देखना चाहिए।

8. Airtel Thanks App से पैसे कमाए

Airtel Thanks App का उपयोग करके अगर आप रिचार्ज करते हैं, तो आप जितना रिचार्ज करोगे उसका 4% कमीशन के रूप में आपको वापस मिलता है। इसका मतलब की Airtel Thanks App के जरिये आप काफी आसानी से घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Google Play Store से आप इस एप्लीकेशन को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको अपने Airtel Mobile Number से इस एप में अपना ID बनाना होगा। इस एप्लीकेशन पर ID बनाने के बाद आप अपने खाते के माध्यम से या अपने ATM Card से इस App में पैसा डाल सकते हैं।

ताकि आप अपना या दूसरों का रिचार्ज कर सकें। यह App आपको रिचार्ज करने के साथ-साथ बिजली बिल, पानी का बिल, टिकट, इंश्योरेंस आदि जैसे सभी प्रकार की ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं और इन सभी ट्रांजैक्शन पर आपको Airtel Company की तरफ से थोड़ा बहुत कैशबैक दिया जाता है। 

तो दोस्तों, इस तरह से आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में स्थित 8 वां App का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं। प्ले स्टोर पर उसको अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। वहीं इसको 4.3 की धांसू रिटर्न मिला है।

इसे भी पढ़ें – Amazon से पैसे कैसे कमाए

9. VI App से पैसे कमाए

यदि आप Vodafone Idea यानी VI के ग्राहक है, तो फिर आप रिचार्ज करके भी अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए VI App का उपयोग कर सकते हैं। इस VI App की सहायता से यदि आप रिचार्ज करते हैं तो फिर आपको कभी-कभी अच्छा खासा कैशबैक भी प्राप्त होता है। मुख्य रूप से इस एप को VI में रिचार्ज करने के लिए बनाया गया है। 

और इस Application में एक विशेष प्रकार का फीचर भी मौजूद है। जो को यदि आप अपना प्रत्येक दिन का Data Use नहीं कर पाते हैं, तो फिर वह डाटा हफ्ते के 1 दिन एक साथ आपको मिलता है, जो की सच में काफी तगड़ा फीचर है। आप इस ऐप को काफी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Google Play Store में इसके 10 करोड़ से भी अधिक डाउनलोड्स अभी तक हो चुके हैं। साथ ही VI App को 4.3 Out of 5 की काफी अच्छी रेटिंग भी प्राप्त है। इसका Interfacs भी काफी आसान है, जिसके जरिए आप आसानी से इसमें कोई सा भी रिचार्ज कर सकते हैं। 

लेकिन इस App का उपयोग आप तब ही कर सकोगे जब आपके पास VI का SIM होगा। क्योंकि उसी से आपका इसमें अकाउंट बनेगा। आप इस मुफ्त में Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। 

10. Mobikwik से पैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में Mobikwik App का नाम भी आता है। इससे आप Online Mobile Recharge करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है इस App में आपको Cashback भी काफी अच्छा मिलता है और इसके साथ ही Supercash भी मिलता है।

इस App में भी आपको मोबाइल रिचार्ज के अलावा बहुत से फीचर दिया जाते है जैसे की – Money Transfer, DTH Recharge, Gas Bill Pay, Bill Pay, Water Bill Pay आदि। इसमें मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हर महीने खास तरह के ऑफर भी आते रहते है 

Mobikwik App में Refer And Earn का Program भी आपको मिल जायेगा जिसमें अगर आप अपना रेफरल लिंक किसी के साथ शेयर करते है तो फिर आपको 100 रूपये मिलते हैं। साथ ही इसमें Mobile Recharge करने के बहुत से ऑप्शन दिए गय हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते है।

लेकिन इसमें Payment से समबंधी कुछ दिक्कते भी है जैसे कि इसमें आप दुसरे BHIM UPI जैसे की Google Pay, Phone Pe, Paytm आदि का इस्तेमाल नही कर सकते है। साथ ही एक मोबाइल फोन में एक ही Mobikwik एकाउंट उपयोग कर सकते है।

दूसरा करने का प्रयास करोगे तो आपका बैंक लिंक नही होगा, कभी – कभी इसमें ATM Card से भी Payment नही होता है। जिसके चलते मैं यही कहूंगा कि Mobikwik पेमेंट करने की लिए एक सही एप्लीकेशन नहीं है। 

इसे भी पढ़ें : Income Guru App से पैसे कैसे कमाए

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करे? 

मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस करना काफी ज्यादा आसान हैं क्योकि आप इस बिजनेस को कही से भी शुरू कर सकते है, साथ ही कोई इंवेस्टमेंट की भी जरूरत इसमें नहीं पड़ता। बस आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए के अच्छा नेट कनेक्शन। इसकी सबसे खास बात यह है की आप इसे घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं।

लेकिन घर पर रिचार्ज करवाने काफी कम लोग आते है जिसके चलते आप चाहे तो किसी ऐसे जगह में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं जहां काफी सारे लोग आते जाते हो, जैस की बाजार आदि। आज कल के लगभग सभी रिचार्ज प्लान 49, 149 ,199 इस तरह के हो चुके हैं।

इससे आप एक एक रूपये तो ऐसे ही कमा लोगे, अगर 100 लोगो का रिचार्ज आप करते हैं तो फिर आप 100 रूपये आसानी से कमा लोगे वो App की तरफ से जो कैशबैक मिलेगा वो अलग है और रेफर करके भी आप अच्छा खासा पैसा इन ऐप्स सा कमा सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज व्यवसाय का लाभ क्या है?

जैसा कि इस बिजनेस के नाम से ही पता चलता है की इसकी शुरुआत मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ही किया जा रहा है तो यह आपके ऊपर निर्भर है की आप कितना रिचार्ज कर पाते हो और कितना ग्राहक आपके दुकान में आते है। क्योंकि जितने अधिक ग्राहक आयेंगे उतने ही अधिक आप रिचार्ज करोगे 

और उतना ही अधिक आपकी कमाई भी होगी। इसके अलावा भी आप इस बिजनेस के अंतर्गत मोबाइल कवर, हेडफोन, सिम कार्ड, मोबाइल, ईयर फोन आदि चीजें भी बेच सकते हैं। आपको इन सभी चीजों के माध्यम से काफी अच्छा मुनाफा भी प्राप्त हो सकता है। साथ ही आपको रिचार्ज पर जो कमिशन मिलेगा वो भी अलग है। 

वर्तमान में सभी कंपनियां रिचार्ज करने के बदले आपको ठीक ठाक कमिशन देते है जैसे की 

  • एयरटेल – 4%
  • जिओ – 4.16%
  • वोडाफोन – 6%
  • बीएसएनएल – 3%

इसे भी पढ़ें : Voice Over काम करके पैसे कैसे कमाए

गेम खेलकर फ्री रिचार्ज कैसे करें

अगर आपको गेम खेलकर फ्री रिचार्ज कैसे करें के बारे में जानना है तो बता दूं एमके इसके लिए Taskbucks App काफी बढ़िया है। आप इसे Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं। बता दूं की Taskbucks एक गुडगाँव बेस्ड कंपनी है। 

जिसके माध्यम से आप गेम खेलकर रिचार्ज कर सकते हैं। कई सारे कंपनियों द्वारा भी टास्कबक्स का इस्तेमाल किया जाता है और अपने प्रोडक्ट जैसे की App या फिर कोई Suevey को टास्कबक्स एप के कंज्यूमर द्वारा Complete करवा कर उनको कुछ Bucks Reward के रूप में दिया जाता है।

टास्कबक्स एप में गेम खेलकर रिचार्ज करने के लाए लिए सब पहले आपको इसमें वैरायटी किस्म के गेम खेलकर कॉइन कलेक्ट करना जिससे आपके कॉइन Real Money में ऑटोमेटिक कन्वर्ट हो जायेंगे। जिसे आप पेटीएम में विथड्रॉ कर सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. मैं मोबाइल रिचार्ज कमीशन कैसे कमा सकता हूं?

आप Jio POS, Airtel Thanks और VI जैसे Apps का उपयोग कर आसानी से मोबाइल रिचार्ज कमीशन कमा सकते हैं।

2. रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाते हैं?

रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए आपको ग्राहक का रिचार्ज करना है जिससे आपको ग्राहक से एक रुपए मिलेगा आठ ही आप जिस App में रिचार्ज करोगे उसमें भी आपको कमिशन अलग से मिलेगा और आप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।

3. मोबाइल रिचार्ज करने पर कितना पैसा मिलता है?

मोबाइल रिचार्ज करने पर ग्राहक से एक रुपए मिलता है और आपको जो कमिशन मिलेगा वो आपकी अलग कमाई रहेगी।

Conclusion (मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए)

तो दोस्तों इस पोस्ट के आपने मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख जरूर पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को भी मिला होगा। यदि अभी भी आपके मन में रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए से संबंधित 

कोई प्रश्न या डाउट है तो कृपया कॉमेंट के माध्यम से जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे Share करें और 5 स्टार रेटिंग जरूर दें और इसी तरह की जानकारी पाते रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े। 

इन्हें भी पढ़ें :

Rate this post

Leave a Comment