रेफरल कोड क्या होता है और कैसे प्राप्त करें (2023)

रेफरल कोड क्या होता है : नमस्कार दोस्तों! आपका हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस लेख में हम Referral Code Kya Hota Hai इसके बारे में व इससे जुड़े अन्य टॉपिकों के बारे में विस्तार से जानने वाले है।

इसलिए अगर आप इस विषय की पूरी जानकारी पाना चाहते है तब इस लेख को आपको अंतिम तक जरूर पढ़ना चाहिए और ये जानकारी अच्छी लगी होगी तो कमेंट करके जरूर बताएं। दोस्तों अभी आय दिन इंटरनेट पर रेफरल कोड (Referral Code) अपनी खास जगह बनाते जा रहा है। 

ऐसे में देखे तो लगभग सभी एप्लिकेशन पर आपको एक Unique Referral Code बनाने का ऑप्शन मिलता है। जो की उस एप्लीकेशन के प्रोडक्ट को बेचने में अत्यधिक कारगर साबित होता है। ऐसे में आपको जरूर मालूम होना चाहिए की आखिर कार ये Referral Code Kya Hota Hai 

व इसको इस्तेमाल करने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है? इन सब सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है।  इसलिए Referral Code Kya Hota Hai इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए अंतिम तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

Referral Code Kya Hota Hai – रेफरल कोड क्या है

अगर हम रेफरल कोड क्या होता है , इसके बारे में बात करें तो यह एक प्रकार का कोड होता है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा भजे गए Product को खरीद या किसी भी Application को Download कर सकता है। रेफरल कोड अलग अलग एप्लिकेशन में अलग अलग होता है साथ ही प्रत्येक Users का भी रिफ्रेल कोड अलग अलग होता है। 

साथ ही इसका प्रयोग कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट में लॉगिंग होने के लिए भी कर सकता है। अर्थात् जब हम किसी के द्वारा भेजे गए Link से किसी App या Website को ओपन करके अकाउंट बनाते समय या अकाउंट बनाने के बाद जब हम उस कोड का उपयोग करते है, तब उस Code को Referral Code कहते है।

जानकारी के लिए आपको बता दें ये तरीका पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका में से भी है। रेफरल कोड अक्सर नम्बर और अंग्रेजी के अक्षरों से मिलकर बना होता है और ये दिखने में भी काफी यूनिक होता है। Referral Code को Invite Code भी कह सकते है। 

अगर हम रेफरल कोड का हिंदी मीनिंग देखे तो “रेफरल कोड” का हिंदी मीनिंग “Referral Code” ही होता है। गूगल के मुताबिक भी रेफरल कोड का हिंदी अनुवाद रेफरल कोड ही होता है। 

यह रेफरल कोड कुछ नंबरों और कुछ अंग्रजी शब्दो से मिलकर बना होता है और दिखने में भी काफी अलग दिखता है, कुछ रेफरल कोड्स जल्दी याद हो जाते हैं तो कुछ काफी देर में याद होते है।  

Referral Code कैसे काम करता है

रेफरल कोड का प्रयोग बड़ी बड़ी कम्पनियां और सॉफ्टवेयर अपने सर्विस को बढ़ावा देने के लिए करते है। रेफरल कोड एक प्रकार से ट्रेकिंग कोड का काम करता है। अक्सर आप लोगो ने ये देखा होगा की पैसे कमाने वाले ऐप्स में हमें Refer and Earn का विकल्प दिया रहता है और वहां हमें रेफर करने के लिए एक यूनीक रेफरल कोड दिया जाता है। 

और अगर हम इस रेफरल कोड के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को ज्वाइन करवाते है तो इससे हमें अच्छी खासी कॉमिशन दिया जाता है। इस प्रकिया से आपका और कम्पनी दोनो का ही लाभ होता है। दोस्तों हमने ऊपर में कहा की रेफरल कोड एक प्रकार से ट्रेकिंग की तरह  काम करता है। 

दरअसल, जब आप रेफरल कोड के जरिए किसी एप्लीकेशन के लिंक को किसी अन्य व्यक्ति के साथ सामायिक (Share) करते है और इस लिंक के जरिए कोई आदमी अगर उसमें ज्वाइन करता है तो इससे कम्पनी को पता चल जाता है की कौन व्यक्ति कहा से ज्वॉइन हुआ है। 

और इसके बदले में कंपनी रेफरल कोड की सहायता से ज्वाइन करवाने वाले व्यक्ति और ज्वाइन करने वाले व्यक्ति दोनों को ही अच्छी कमीशन भी दे देती है।

Referral Code क्यों बनाया जाता है

रेफरल कोड बनाना काफी जरूरी है क्योंकि इससे एक तो उस एप्लीकेशन को फायदा होता है जो रेफरल कोड बना रही है और दूसरा उस व्यक्ति को भी फायदा होता है जो रेफरल कोड शेयर करता है। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य के साथ किसी भी एप का रेफरल कोड शेयर करता है 

और जब वह अन्य व्यक्ति इस कोड को मदद से एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और उसमें अपना सफलता पूर्वक अकाउंट बनाता है तो उसका फायदा किस व्यक्ति ने रेफरल कोड शेयर किया था उसको होता है। उसको थोड़े बहुत पैसे मिलते है, एप्लीकेशन की तरफ से। 

साथ ही उस एप के भी Downloads बढ़ जाते हैं, जिससे उन्हें भी काफी अच्छा फायदा होता है। तो दोस्तों उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगे की Referral Code क्यों बनाया जाता हैं। 

रेफरल कोड कैसे प्राप्त करें? 

तो दोस्तों अभी तक आप लोगो ने रेफरल कोड के बारे में काफी जानकारी जान लिया होगा की Referral Code Kya Hota Hai , रेफरल कोड कैसे काम करता है और रेफरल कोड क्यों बनाए जातें है। तो चलिए अब जान लेते है रेफरल कोड कैसे प्राप्त करें? 

वैसे Referral Code बनाना कोई मुस्कील काम नहीं होता है। ये ऐप पर निर्भर करता है की वह Referral Program का ऑप्शन आपको देता है की नहीं? अगर वह Referral Program चलाता है, तब तो आप बड़ी आसानी से रेफरल कोड प्राप्त कर सकते है। 

रेफरल कोड प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एप डाउनलोड करना है, उसमें अकाउंट बनाना है फिर रेफर & अर्न का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करना है, आपका रेफरल कोड आपको वहीं पास प्राप्त हो जायेगा। 

तो चलिए दोस्तों इसे अब स्टेप बाय स्टेप से रेफरल कोड बनाने के तरीके के बारे में जान लेते है –

Step #1. सबसे पहले आपको उस Application का चयन कर लेना है, जिसका आप रेफरल कोड बनाना चाहते है। 

Step #2. उसके बाद आपको उस एप्लीकेशन में अपना Account बना लेना है।

Step #3. फिर आपको उस App में Referral या Refer & Earn का ऑप्शन देखना है।

Step #4. जब Referral का ऑप्शन दिख जाए तब आपको उसमें क्लिक करना है।

Step #5. अब आपको वहां Referral Code मिल जाएगा।

Step #6. अब बस उसे आपको Copy कर लेना है और उसे अपने दोस्त या अन्य लोगो के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या फ़ेसबुक जैसे ऐप्स की मदद से शेयर करना है। 

Step #7. और जब भी कोई User आपके Refer Code के जरिए उस Application पर Sign Up करता है, तो आपको उस Referral प्रोग्राम ने जो भी राशि रखा होगा वह आपको दे दिया जायेगा।

इस तरह दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से Referral Code बना सकते है। 

रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए

ऊपर में आप लोगों ने जान लिया ही होगा की किसी भी एप्लीकेशन का रेफरल कोड कैसे प्राप्त कर सकते है वो भी आसानी से। लेकिन अब बात आती है, इससे पैसे कमाने की तो हमने रेफरल कोड से पैसे कमाने का तरीका नीचे बताया हुआ है – 

अगर आप भी रेफरल कोड से पैसे कमाना चाहते है, तब इसके लिए आपको सबसे पहले किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sign Up करना होगा। उसके बाद इससे आपको रेफरल लिंक को कॉपी करके फ़ेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना है।

ध्यान दे आप जहां भी अपने रेफरल कोड को देंगे वहां आने वाले व्यक्ति उस रेफरल कोड यानी जिस प्रोडक्ट, एप्लीकेशन या वेबसाइट से आपने रेफरल बनाया है उसके रिलेटेड ही हो। अन्यथा आपके रेफरल कोड पर कोई क्लिक नहीं करेगा। 

चलिए दोस्तों अपने मुद्दे पर आते है, इस तरह जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए या भेजे गए रेफरल कोड का इस्तेमाल करके उस एप पर Register करता है, साथ ही उस एप के सारे सर्तों का पालन करता है, तो इस रेफरल से आपको जितना पैसे मिलने चाहिए उतने मिल जायेगे। 

Best Refer & Earn वाले Apps 

दोस्तों आज के समय इंटरनेट तथा गूगल प्ले स्टोर पर इस बहुत सारी एप मौजूद है। जिनका रेफरल कोड का प्रयोग करके आप आसानी से पैसा कमा सकते है। दोस्तों आप रेफरल साइड से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। 

लेकिन इसके लिए आपके पास एक ऐसी वेबसाइट या एप्लीकेशन होनी चाहिए जो सचमुच में आपको रेफर का पैसा देती हो। अगर आप फेक एप के चक्कर में आ जाए है तो इससे कुछ भी नहीं होने वाला है। तो चलिए अब आपको हम कुछ ऐसे एप्लीकेशन के नाम बताते है जो Refer & Earn का ऑप्शन देते है।

No.App NameReferral CodeDownload Link
1.Google Pay a7yz4rClick Here
3.Upstox LN8HClick Here
4.WazirX75an4b67Click Here
5.Angle OneYA2720arSClick Here
6.Jio POS Lite 8770777826Click Here
7.True Balance Click Here

रेफरल कोड में क्या लिखा जाता है?

रेफरल कोड उन खास अक्षरों या अंकों का संयोजन होते है, जो उस उत्पाद या सेवा का पहचान करवाते है, जिसके लिए इसे तैयार किया जाता है। इसके साथ रेफरल कोड में कुछ वेबसाइट और ऐप्स में नाम भी शामिल हो जाता है या किसी का मोबाइल नम्बर भी हो सकता है।

जैसे की जब आप किसी अन्य व्यक्ति को Google Pay का साझा करते है, तो रेफरल कोड “a7yz4r” हो सकता है, या इसके अतिरिक्त जो आपका नाम है उसके रिलेटेड भी आपका रेफरल कोड हो सकता है। 

रेफरल कोड कितने अंको का होता है

Referral Code Kya Hota Hai ये तो अब आप लोगो को अच्छे से मालूम ही हो गया होगा। लेकिन ये कितने अंको का होता है ये शायद आपको नहीं मालूम हो, तो बता दें की रेफरल कोड की लंबाई या अंकों की संख्या अलग अलग प्लेटफार्म या एप्लीकेशन के आधार पर अलग अलग रहता है। 

एक online platform या application के लिए रेफरल कोड की लबाई और अंकों की संख्या उसकी सिस्टम के द्वारा निर्धारित किया जाता है। जैसे कुछ प्लेटफार्म में रेफरल कोड के लिए 4–6 अंकों का उपयोग किया जाता है, तो वहीं कुछ प्लेटफार्म में 10-12 अंकों के बीच रेफरल कोड दिया जाता है, जो काफी लंबा भी होता है। 

इस तरह ये कह सकते है की रेफरल कोड के अंकों के संख्या उस प्लेटफार्म या एप्लीकेशन निर्माता द्वारा निर्धारित किया जाता है। 

Referral Code और Referral Link में अंतर

आप लोगों ने तो Referral Code और Referral Link के बारे में काफी सुने होंगे और देखें भी होंगे, वैसे ये दोनो दिखने में तो एक जैसे ही होते है, लेकिन ये असल में भिन्न भिन्न होते है। तो चलिए दोस्तों इन दोनों के बीच अंतर जान लेते है –

तो दोस्तों रेफरल कोड एक अक्षर-संख्या होता है, जो एक यूजर के पास होता है, जिसे वह किसी अन्य व्यक्ति के पास भी भेज सकता है। रेफ़रल कोड, रेफ़रल के मूल को ट्रैक करते हैं, इससे कंपनी यह पता लगा लेता है की कौन से मजूदा ग्राहक और नए ग्राहकों को ला रहे है।

तो वहीं रेफरल लिंक एक वेब लिंक होता है, जो उस एप्लीकेशन या प्लेटफार्म के रेफरल प्रोग्राम से जुड़ा होता है और यह रेफरल लिंक एक यूनिक लिंक होता है, जो उपयोगकर्ताओं को सीधे विशिष्ठ पेज पर ले जाता है। जहां से वह व्यक्ति उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और उसमें अकाउंट बनाता है। 

Referral Code के फायदे 

दोस्तों Referral Code Kya Hota Hai ये तो आपको अब मालूम ही हो गया है। चलिए अब इसके फायदे के बारे में बात कर लेते है, क्योंकि किसी भी चीज को उपयोग में लाने से पहले उसके लाभ–हानि पर अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए।  

इसलिए नीचे हमने हमने रेफरल कोड के फायदे बताए है, जिसको आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 

  • आप रेफरल कोड के जरिए बिना मेहनत घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है।
  • बहुत सारी एप्लीकेशन Refer And Earn का प्रोग्राम चलाती है और आप इस रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे बना सकते है।
  • अगर इंटरनेट में आपको कोई एप्लीकेशन या वेबसाइट है तो आप उसमे Referral Program चला कर अपना प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते है।
  • कुछ कुछ एप्लीकेशन तो आपको लाइफटाइम REFERRAL COMMISSION का फायदा देते है, इससे भी आप बिना मेहनत किए पैसे कमा सकते है।
  • दोस्तों आप रेफरल कोड प्रोग्राम के द्वारा अपने एप को जल्द से जल्द अधिक लोगो तक पहुंचा सकते है।
  • रेफरल कोड एप्लीकेशन,  सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम की मार्केटिंग करने के लिए एक बेहतरीन तरीका है।
  • आप खुद का रेफरल कोड बना कर अपने किसी घी प्रोडक्ट को अधिक सेल कर सकते है। 
  • रेफरल कोड से एक और फायदा ये होता है की, जब आप किसी अन्य व्यक्ति को अपने वेबसाइट में अकाउंट बनाने या किसी App को डॉउलोड करके के रेफरल कोड सेंड करते है, तब आप इस रेफरल कोड के जरिए ये पता लगा सकते है, की इस व्यक्ति ने आपके App को डॉउलोड किया है या नहीं? 

Referral Code के नुकसान 

आप लोग तो एक बात अच्छे से ही जानते होंगे की चीज से कितना ज्यादा फायदा होता है, उतना ही उससे नुकसान भी होता है, ठीक उसी प्रकार रेफरल कोड हमें घर बैठे पैसे कमाने के फायदा देते है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है, जिसे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है।

  • अगर आप किसी रेफरल कोड के इस्तेमाल से केस प्रोडक्ट या फिर एप्लीकेशन में ज्वाइन करते है, तो इससे आपका थोड़ा बहुत जानकारी उसके पास चला जाता है।
  • अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति का रेफरल कोड इस्तेमाल करते है तो किसी किसी एप के रेफर पर आपका फोन नम्बर, नाम तथा इसके साथ आपकी पेमेंट लीने का तरीका भी इस दूसरे व्यक्ति के आपस चला जाता है। 
  • रेफरल कोड के जरिए किस दूसरे व्यक्ति का डाटा चुराना व इसके प्रोफाइल को की देखना आसान हो जाता है। 
  • रेफरल कोड का जो सबसे ज्यादा नुकसान है वो उस व्यक्ति एक होता है, को उसे रेफरल साइड को प्रमोट कर रहा होता है, इसमें कम्पनी को कभी नुकसान फेस करना नहीं पढ़ता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉यहां क्लिक करें 🤗

FAQs:

1. मेरा Referral Code क्या है?

अपना Referral Code पता लगाने के लिए Refer & Earn वाले ऑप्शन पर जाए। वहां आपको रेफरल कोड मिल जायेगा।

2. रेफरल कोड को हिंदी में क्या कहते हैं?

रेफरल कोड को हिंदी में भी रेफरल कोड कहा जाता है। इसका हिंदी में कोई अलग से नाम नहीं है।

3. मैं अपना इंडोमनी रेफरल कोड कैसे ढूंढूं?

सबसे पहले अपने मोबाइल में इंडोमनी एप को डाउनलोड करें, अकाउंट बनाएं और फिर प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाएं। आपको वहां अलग अलग प्रकार के रेफर करने का ऑप्शन दिखेगा। किसी भी ऑप्शन को चुन कर आगे बढ़े, आपको आपका रेफरल कोड मिल जायेगा।

Conclusion (Referral Code Kya Hota Hai)

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना की Referral Code Kya Hota Hai , रेफरल कोड क्या होता है के बारे में। उम्मीद है की मेरे द्वारा दिया गया जानकारी आपको काफी हेल्पफुल लगा होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया भी सीखने को मिला होगा। 

मैने काफी मेहनत से इस पोस्ट को लिखा है, ताकि आपको सही से सही जानकारी दे सकूं। इसलिए अगर आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं तो यह मेरे लिए काफी अच्छी बात साबित होगी। साथ ही इस पोस्ट को 5 स्टार रेटिंग अवश्य दें क्योंकि इसी मुझे मोटिवेशन मिलता है।

लेकिन अगर आपके मन में रेफर कोड या रेफर लिंक से संबंधित कोई भी संदेह या प्रश्न हो तो कृपया करके हमसे जरूर पूछें, हम आपकी पूरी सहायता जरूर करेंगे। 

इन्हें भी पढ़ें :

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment