Tez App Se Paise Kaise Kamaye : हेलो दोस्तो, आज मैं आपको तेज एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताऊंगा साथ ही Tez App Details In Hindi यानी तेज एप क्या है यह भी आपको बताने वाला हूं, इसलिए अगर आपको तेज एप के बारे में जानना है तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।
बता दूं की Tez App आज केवल एक App नहीं है बल्कि यह एक कम्पनी बन गई है। इस कम्पनी का नाम गूगल के साथ भी जोड़ा जाता है क्योंकि इस App को Google ने ही लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Google का Application होने के चलते इसके ऊपर लोगों का ट्रस्ट भी काफी ज्यादा है। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा देरी किए बिना Tez App क्या है और तेज एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानते हैं।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Tez App Details In Hindi – तेज एप क्या है
Tez App गूगल द्वारा लॉन्च किया गया एक Application है जिसके माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। इसको गूगल ने 18 सितंबर 2018 को लॉन्च किया है। इस एप को लॉन्च करने जा सबसे बड़ा उद्देश्य यह था की आने वाले वक्त में पैसों के लें दें की प्रक्रिया को और भी आसान बनाना।
इसका नाम तेज इसलिए रखा गया क्योंकि तेज का अर्थ होता है Fast, इस App के माध्यम से आप काफी तेजी से बिना किसी पर्सनल जानकारी के ही पेमेंट सेंड और रिसीव कर सकते हैं। गूगल विश्व प्रसिद्ध विश्वशनीय कम्पनियों में से एक है, जिसने इस एप को लॉन्च किया, जिससे लोगों का भरोसा इसके ऊपर काफी अधिक भी है।
तेज एप का उपयोग कैसे करे
Tez App Details In Hindi तो आपने जान लिया अब मैं आपको बताऊंगा की इस App का उपयोग कैसे किया जाता है। Tez App का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें –
- सबसे पहले इस App को Install कर लें उसके बाद इसमें अपना सक्सेसफुल अकाउंट बनाएं।
- अब इसमें सिक्योरिटी हेतु कोई पैटर्न या अपना फिंगरप्रिंट का एक्सेस दें।
- अब इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ें।
- अब जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उस नंबर को दर्ज करें।
- यह सब प्रक्रिया हो जायेगा, फिर आप पैसों की लेन देन आसानी से कर सकते हैं।
तेज एप से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो दोस्तों जब आप इस एप में अकाउंट बना लोगै तो आपको एक रुपए का ट्रांजेक्शन करना होगा यानी की किसी भी व्यक्ति के खाते में एक रुपए भेजने होंगे, जिसके बाद आपको Tez App की तरफ से 41 रुपए का बोनस मिलेगा। इसके अलावा भी तेज एप से पैसे कमाने के तीन और तरीके हैं, जो निम्नलिखित है –
#1. रेफर करके तेज एप से पैसे कमाए
रेफर करके पैसे कमाने का ऑप्शन आज लगभग सभी Applications देते हैं। Tez App भी आपको Refer & Earn का ऑप्शन देता है। जब आप इस एप में अपना अकाउंट बना लेते हो तो उसके बाद आपको इस एप को ओपन करना है, फिर आपको Refer & Earn Program दिखेगा।
उसमें आप जैसे ही क्लिक करोगे आपको एक रिफरल लिंक दिया जायेगा, जिस लिंक को आपको शेयर करना है। इसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से Tez App डाउनलोड करेगा और इसमें अपना अकाउंट बनाएगा तो उसके बदले आपको पैसे दिए जायेंगे।
#2. स्क्रैच कार्ड ऑफर के जरिए पैसे कमाए
तेज एप से पैसे कैसे कमाए की लिस्ट में दूसरा नंबर आता है स्क्रैच कार्ड ऑफर के जरिए पैसे कमाने का। इसके लिए आपको रोजाना कम से कम 50 रुपए का Transaction करना होगा। जिससे आपको प्रत्येक हफ्ते 10 स्क्रैच कार्ड मिलेंगे। इस तरीके को ऐसा वहा, या फक्तू तरीका मत समझिए।
क्योंकि एक स्क्रैच कार्ड से ही आप 1000 रुपए तक आसानी से तेज एप से कमा सकते हैं।
#3. लकी ऑफर से तेज एप से पैसे कमाए
तेज ऐप के Lucky Offer में आने हेतु आपको हफ्ते भर ₹50 से अधिक का ट्रांजैक्शन करना होगा। आपने इसे पहले स्क्रैच कार्ड ऑफर के बारे में जाना था जिसमें ₹50 तक ही ट्रांजैक्शन करने होते थे लेकिन आपको इस लकी ऑफर में आने के लिए 50 रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन करना होगा
तब जाकर आपको लकी ऑफर के कॉन्टेक्स्ट में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। जितने वाले किसी एक व्यक्ति को 100000 रुपए फल तक का भारी इनाम दिया जाता है। तो दोस्तों इस प्रकार से यदि आप लकी ऑफर में भाग लेना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा तेज ऐप की सहायता से ट्रांजैक्शन करें।
Tez App के फायदे
- यह एक विश्वशनीय एप, कम्पनी है जिसके माध्यम से आप पेमेंट सेंड और रिसीव कर सकते हैं।
- इसमें आपको Multi Security का भी Option मिलता है, जिससे आपके मोबाइल से ट्रांसफर आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं कर सकता।
- यह एप English के साथ साथ आपको Hindi भाषा में भी मिल जायेगा। साथ ही रीजनल लैंग्वेज जैसे की तमिल, तेलुगु, मराठी आदि में भी यह App आपको मिल जायेगा।
Tez ऐप के नुकसान
दोस्तों, तेज एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। इसका कोई भी नुकसान नहीं है। हां, लेकिन अगर आप Village Area (ग्रामीण क्षेत्र) में रहते हैं और वहां Internet की कोई खास सुविधा नहीं है तो फिर आप Tez App का उपयोग नहीं कर सकोगे क्योंकि यह बिना इंटरनेट के काम नहीं करता।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
FAQs:
1. तेज ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
तेज एप का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट सेंड करने और रिसीव करने के लिए किया जाता है।
2. Tez App से पैसे कैसे कमाए?
तेज एप से पैसे कमाने के तीन तरीके है, पहला रेफर करके, दूसरा स्क्रैच कार्ड ऑफर और तीसरा है लकी ऑफर। इन तीनों तरीकों का उपयोग कर आप Tez App से पैसे कमा सकते है।
Conclusion (तेज एप से पैसे कैसे कमाए)
तो दोस्तों इस लेख में आपने तेज एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद है की आपको Tez App Se Paise Kaise Kamaye और Tez App Details In Hindi जरूर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इस एप से संबंधित कोई
सवाल या डाउट हो, तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों और सभी सोसल मीडिया पर शेयर करें और 5 स्टार रेटिंग दें। इसके अलावा अगर आपको इसी तरह की केके जानकारी पसंद है, तो हमारे साथ Telegram पर जरूर जुड़े।
इन्हें भी पढ़ें: