Vestige Company Details In Hindi, Vestige Kya Hai, Vestige in Hindi, Vestige Company, क्या वेस्टीज एक फ्रॉड कंपनी है, Vestige Company in Hindi, Vestige Company Good or Bad in Hindi
Hello Friends, आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में। आज मैं आपको Vestige Company Details In Hindi के बारे में बताऊंगा। यदि आपको भी इस बारे में जानना है, तो कृपया इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
वैसे तो इस कम्पनी के बारे में Internet पर पहले से ही कई सारे आर्टिकल्स मौजूद है। लेकिन उनमें से अधिकतर आर्टिकल्स English Language में लिखा गया है। नाम मात्र ही कुछ आर्टिकल्स आपको हिंदी में मिलेंगे और उनमें भी Vestige के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानकारी नहीं दी गई है।
लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपको इस कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा। आपको केवल इस पोस्ट को पढ़ना है उसके बाद किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरूरी नहीं होगी। मैने कोशिश किया है की कम्पनी के बारे में आपको आसान शब्दों में ही जानकारी दूं।
साथ ही इसमें कम्पनी के बारे में जो बातें लिखी गई है उसे हमने विश्वशनीय श्रोतों के आधार पर ही लिखा है। आज के समय में काफी सारे लोगों को इस कम्पनी के बारे में मालूम है, लेकिन काफी सारे लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम। तो चलिए दोस्तों, अब अधिक देरी किए बिना Vestige Company Details In Hindi के बारे में जानते हैं।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
Vestige Company Details In Hindi – वेस्टिज कम्पनी के बारे में जानकारी
Vesige Company की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। इसका पूरा नाम है Vestige Marketing Private Limited, ये इंडिया की एक प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से संबंधित प्रोडक्ट्स बेचती है। कम्पनी अपने शुरुआत से अभी तक, काफी तेजी से बढ़ोतरी करते हुए नजर आ रही है।
इस कम्पनी के Founder Mr. Gautam Bali, Mr. Deepak Sood और Mr. Karanveer Singh जी है और इसका मुख्यालय Okhla Phase II, New Delhi में स्थित है। बता दूं की इंडिया में इसके अलावा और भी कई MLM कंपनियां मौजूद है लेकिन Vestige एक लौती ऐसी कम्पनी है जो
इंडिया के अलावा UAE, बांग्लादेश, ओमान, बहरीन, थाईलैंड, घाना, सऊदी अरबिया और फिलीपींस जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक काफी बड़े लेवल पर व्यापार कर रही है। Vestige, इंडिया की ऐसी पहली कम्पनी है जिसको World के टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कम्पनियों में जगह मिला हुआ है।
Direct Selling News के अनुसार 2022 में टॉप 100 डायरेक्ट सेलिंग कम्पनियों में Vestige को 38 वां स्थान प्राप्त है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की Vedtige कितनी लोकप्रिय और विश्वशनीय कम्पनी है। साथ ही कम्पनी को कई सारे सर्टिफिकेट भी मिले हुए है।
कम्पनी जितने भी देशों में चलती है उतने देशों की डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को भी Follow करती है। मतलब की Vestige कोई फ्रॉड कम्पनी नहीं है, यह एक विश्वशनीय कम्पनी है। इस कम्पनी में जुड़ने के लिए आपको मात्र हजार रुपए के ही प्रोडक्ट खरीदना होगा, इसके बाद आप इस मल्टीनेशनल कंपनी में जुड़ जायेंगे।
वेस्टीज कंपनी का इतिहास (History Of Vestige Company In Hindi)
दोस्तों Vestige कम्पनी के इतिहास के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए, Vestige एक Indian Company है जिसकी शुरुवात 2 जून 2004 को हुआ था। Mr. Gautam Bali, Mr. Deepak Sood और Mr. Karanveer Singh तीनो ने मिलकर इस MLM कम्पनी को शुरुआत की थी।
शुरुआत समय में कंपनी के केवल 2 ही ऑफिस हुआ करते थे, पहला ऑफिस था दिल्ली में और दूसरा ऑफिस था बेंगलुरु में। लेकिन आज वेस्टीज के पूरे देश में 3500 से भी अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री आउटलेट मौजूद है। साथ ही इसके पास कई अंतरराष्ट्रीय कार्यालय और कई डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर भी हैं।
इसके अलावा यह जितने भी देशों में काम करती है उन देशों में भी इसके ऑफिस हैं। वर्तमान में Vestige के एक करोड़ से भी अधिक डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद हैं। इन डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या में लगातार हर महीने इजाफा हो रहा है। यदि कोई पूछे की भारत की सबसे बड़े डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी कौन सी है? तो आपको Vestige का ही नाम लेना हैं।
क्योंकि बाकी कम्पनियों के मुकाबले Vestige काफी ज्यादा लोकप्रिय कम्पनी है और इसने अपना विस्तार भी काफी अधिक कर लिया है। वहीं इसका मुख्यालय दिल्ली, भारत में स्थित है, जिसके बारे में मैने आपको पहले ही बता दिया है।
Vestige कैसे Join करें? (How to Join Vestige in Hindi)
Vestige कंपनी में ज्वाइन करने के लिए आपको एक Sponsor की जरूरत पड़ेगी। Sponsor के नीचे मतलब की डाउनलाइन ही आपको जुड़ना होता है। यदि आपको नहीं मालूम की Sponsor क्या होता है, तो बता दूं की Sponsor उसे कहते हैं जो पहले से ही Vestige का डिस्ट्रीब्यूटर है, यानी जो पहले से ही इस कम्पनी में जुड़ा हुआ है।
आपको अपने दोस्त, परिवार या रिश्तेदारों में कोई ना कोईएक ऐसा व्यक्ति मिल ही जायेगा जो Vestige से जुड़ा हुआ होगा, आप उससे संपर्क कर सकते है, जिसके बाद आपको वह व्यक्ति अपने डाउनलाइन में जोड़े देगा। इसमें जुड़ने का एक और तरीका है, वो ये है की आप वेस्टीज की ऑफिसियल वेबसाइट Myvestige.Com में जाकर कंपनी से जुड़ने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपको Myvestige.Com में कोई दिक्कत हो रही है तो आप अपने नजदीकी Vestige Branch में भी जा सकते है, जिसके बाद आपको वेस्टीज कंपनी से जोड़ दिया जायेगा और आप भी एक Distributer बन जाओगे। जब आप इस कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको आपका पर्सन ID और Password मिलेगा।
आपको इस ID और Password को किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताना है, क्योंकि आप इसके द्वारा ही Vestige की वेबसाइट में Login कर पाओगे। बता दूं की Vestige से जुड़ने के लिए आपसे कोई भी ज्वाइनिंग फीस नहीं ली जाती मगर वेस्टीज से जुड़ने के लिए आपको 1000 रूपये के प्रोडक्ट खरीदने होंगें।
बिना प्रोडक्ट खरीदे आप पूर्ण रूप से इस कम्पनी में नहीं जुड़ सकते। जब आप 1 हजार रुपए के प्रोडक्ट खरीद लेते ह तो आप एक Direct Seller बन जाते हो और वेस्टीज में नए नए कस्टमर जोड़कर अच्छा खासा कमीशन भी कमा सकते हो। इसके अलावा आप नीचे दिए फोन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं,
अगर Call नहीं करना तो आप ईमेल आईडी पर मेल भेजकर भी Vestige कंपनी से Contact कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- All India Toll Free Number – 18001023424
- Email ID – Info@Myvestige.Com
Read Also: Safe Shop Company Details In Hindi
Vestige में ज्वाइन करना चाहिए या नही? (Vestige is Good or Bad in Hindi)
Vestige Company Details In Hindi : दोस्तों Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी (Network Marketing Company) है जो की आपके काम के आधार पर आपको पैसे देती है। यानी की अगर आप अच्छे से काम करोगे तो आपको कमाई अधिक होगी और अगर काम अच्छे से नहीं करोगे तो कमाई भी कम होगी। इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई फिक्स सैलरी नही मिलता।
इसलिए यदि आप किसी जॉब की तरह हर महीने के फिक्स सैलरी पाना चाहते हैं तो फिर यह बिजनेस आपके लिए बिल्कुल भी नही है। लेकिन यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं और अपने काम के अनुसार अधिक से अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो Vestige आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
क्योंकि इसमें एक्टिव इनकम के साथ – साथ पैसिव इनकम कमाने का भी मौका मिलता है, यानी की जब आपकी टीम बड़ी हो जाती है तब यदि आप काम नही भी करते तो भी से आपके टीम के द्वारा कीजिए गए काम से आपकी इनकम होती रहती है, लेकिन इसमें सफल होना कोई आसान काम नहीं है।
Vestige Business में सफल होने के लिए आपको निरंतर मेहनत करना होगा और जब तक आप एक बड़ी और अच्छी टीम नही बना लेते तब तक आप इसमें सफलता हासिल नहीं कर पाओगे। इसके अलावा आपको नेटवर्क स्किल्स को भी सीखना होगा, ये स्किल काफी जरूरी हैं क्योंकि आप अपने इसी स्किल के चलते सफलता प्राप्त करोगै।
तो दोस्तों अब आप Vestige Company Details In Hindi के बारे में समझ ही गए। मैने आपको कम्पनी के पॉजिटिव और निगेटिव दोनो ही चीजों के बारे में बताएं है। अब आप अपने हिसाब से डिसीजन ले सकते हैं की आपको Vestige में ज्वाइन होना है या नही।
Vestige में कौन कौन से Products है?
Vestige कंपनी के पास 400+ से भी अधिक प्रोडक्ट मौजूद हैं। Vestige Company के सभी प्रोडक्ट विश्व स्तरीय गुणवत्ता और कैमिकल फ्री वाले प्रोडक्ट होते हैं। इसने अपने मुख्य ब्रांड के साथ – साथ कई अंतराष्ट्रीय ब्रांड के साथ भी Collaboration किया है।
Vestige कंपनी के पास मुख्य रूप से निम्नलिखित केटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद है –
- हेल्थ सप्लीमेंट
- हेल्थ फ़ूड
- कृषि उत्पाद
- आयुर्वेद
- होम केयर
- पर्सनल केयर
- ओरल केयर
- प्रीमियम स्कीन केयर
- यूनिफार्म
- बिज़नस टूल्स
- स्वच्छता उत्पाद
- पुरुष ग्रूमिंग
- होम एप्लायंस
- कलर कोस्मटिक
Read Also: Forever Company Details In Hindi
Vestige Business Plan in Hindi
Vestige कंपनी एक MLM यानी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है। यह कम्पनी नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये अपने प्रोडक्ट को बेचती है। बता दूं की अन्य MLM कम्पनियों की तरह यह कम्पनी भी अपने किसी भी प्रोडक्ट का मार्केटिंग नहीं करती। आपने अक्सर TV, रेडिओ विज्ञापन, डिजिटल विज्ञापन, स्पॉन्सर्स, पोम्पलेट आदि
में किसी कम्पनी के कुछ प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग होते हुए देखा ही होगा, लेकिन कभी भी Vestige Company को ऐसा मार्केटिंग करते हुए नहीं देखा होगा। Vestige ज्यादा पैसे खर्च ना करते हुए अपने साथ जुड़े लोगों से ही प्रोडक्ट को प्रमोट करवाती है। क्योंकि कम्पनी के ग्राहक ही इसके डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं
और यही डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग करते हैं, इससे डिस्ट्रीब्यूटर और कम्पनी दोनों का ही फायदा होता है। जो भी व्यक्ति Vestige के प्रोडक्ट खरीदकर वेस्टीज में ज्वाइन होता है तो वह इस कम्पनी का डायरेक्ट सेलर बन जाता है और जिसके बाद वह वेस्टीज के प्रोडक्ट को प्रमोट करता है और नए कस्टमर को अपने नीचे जोड़ लेता है।
इससे उसे अच्छा खासा कमिशन मिलता है और उसका फायदा होता है साथ ही कम्पनी के प्रोडक्ट का भी मार्केटिंग हो जाता है। यदि आपको नहीं मालूम की नए कस्टमर कैसे जोड़ने हैं और कंपनी में कैसे काम करना है तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि ये सभी चीजें डिस्ट्रीब्यूटर को ट्रेनिग दे कर सीखा दी जाती है।
Vestige कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग की मदद से मार्केटिंग में लगने वाले काफी सारे पैसों को बचा लेती हैं इसलिए कम्पनी अपनी होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन के रूप में देती है और यही कारण है की इस कम्पनी में काम करने वाले लोगों को कमीशन काफी अधिक मिलता हैं।
Vestige Income Plan in Hindi
Vestige Company Details In Hindi : Vestige में जुड़ने वाले लोग 10 प्रकार से कमाई कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आपने एकदम सही पढ़ा, Vestige अपने Distributors को 10 प्रकार से पैसे कमाने का मौका प्रदान करती है। चलिए अब इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं –
➡️ 1. Retail Profit (10-20%)
Vestige कंपनी अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर को 10 से 20% तक का जबरदस्त डिस्काउंट देता है। चलिए इसे अच्छे से समझते हैं, मान लीजिए Vestige में एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है Spirulina और इसकी कीमत MRP में ₹412 है लेकिन यदि आप Vestige Distributor बन जाते हैं तो फिर यही प्रोडक्ट आपको
DP में मात्र 360 रुपए में मिल जाएगा। यानी की आपको पूरे 52 रुपए का अच्छा खासा डिस्काउंट मिल गया। इस तरह से आपको प्रत्येक Vestige Products में डिकाउंट मिलेगा। इससे आप किसी प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीद कर उसे उसके MRP में सेल करके अच्छा खासा रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
➡️ 2. Performance Bonus (5-11%)
Performance Bonus को समझने के लिए आपको सबसे पहले जानना हीरा Vestige Company के PV और BV के बारे में।
₹30 = 1 PV = 18 BV
Vestige में अगर आप 30 रुपए का कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो फिर उसका 1 PV बनेगा और यह 1 PV, 18 BV के बराबर होता है।
Sales | % |
1 – 599 PV (₹1 – ₹18000) | 5% |
600 – 2399 PV (₹18000 – ₹72000) | 8% |
2400 – 5499 PV (₹72000 – ₹165000) | 10% |
5500+ PV (₹165000+) | 11% |
Vestige में जब आप Accumulative 1 PV से 599 PV तक की Sells या Buy कर लेते हैं तो फिर Vestige Company में आपको 5 प्रतिशत का लेवल प्राप्त हो जाता है और इसी को Distributor लेवल कहा जाता है। यानी की अब आप कम्पनी में जब भी खरीदारी करेंगे तो
आपको सभी खरीदारी पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलने लग जाएगा। वहीं 600 PV से लेकर 2399 PV तक की खरीदारी या बिक्री आप कर लेते हो, तो पर Vestige पर आपको 8% का लेवल मिलेगा और इसके साथ ही Performance Bonus भी मिलता है।
इसके बाद 2400 PV से लेकर 5499 PV तक की बिक्री या खरीददारी करने पर Vestige Company में आपका Level 10 प्रतिशत हो जाता है। वहीं अगर आप 5500 PV से ज्यादा की खरीदारी या बिक्री करते है तो इस पर आपका लेवल 11% हो जाता है।
Fast Start 8% 282 PV (in a month) (Approx Rs. 8500) | 8% |
Fast Start Director 4500 PV (in a month) (Approx Rs. 135000) | 11% |
➡️ 3. Bronze Director Bonus (4%)
इस बोनस के लिए Vestige Company में आपका लेवल Qualified BD होना चाहिए और जब आपका Total 2001 PV (Self PV + Group PV) का बिजनेस पूरा हो जाता है तो Vestige आपको ग्लोबल टर्नओवर का 4 प्रतिशत Bronze Director Bonus के रूप में देगी।
➡️ 4. Business Building Bonus (14%)
Business Building Bonus बोनस को लेने के लिए Vestige Company में आपका लेवल Qualified Silver Director या इससे ऊपर होना चाहिए। जब आप अपने दूसरे लाइन से Total 1801 PV (Self PV + Side PV) पूरा कर हैं तो Vestige Company
आपको अपने ग्लोबल टर्नओवर का पूरा 14% Business Building बोनस के रूप में देती है।
➡️ 5. Leadership Overriding Bonus (15%)
इस बोनस के लिए भी Vestige Company में आपका लेवल Qualified SD या इससे ऊपर ही होना चाहिए। साथ ही आपके डाउनलाइन में एक Qualified Director का होना अनिवार्य है। वहीं उस Qualified Director के डाउनलाइन में 5625 PV से ज्यादा का बिजनेस होना चाहिए और आप अपने सभी लाइन को मिलाकर कुल 1801 PV (Self PV – Side PV) का बिजनेस करते हैं
तब जा के Vestige Company आपको अपने ग्लोबल टर्नओवर का पूरा 15 प्रतिशत Leadership Overriding Bonus के रूप में प्रदान करती है।
➡️ 6. Travel Fund (3%)
इस फंड को लेने के लिए आपको काफी सारे Conditions को पूरा करना होगा –
- Vestige में आपका लेवल Qualified GD (Gold Director) होना चाहिए, इसी अधिक भी चलेगा।
- आपके दो लाइन में Qualified Directors होने चाहिए साथ ही उन दोनो लाइन से 2001 PV से ज्यादा का बिजनेस होना चाहिए।
- आपको अपने अन्य लाइन से 1501 PV (Self PV – Side PD) का का बिजनेस करना होगा।
जब आप Vestige के इन तीनों कंडीशंस को पूरा कर लेते हैं तो Vestige Company आपको Global Turnover का 3 प्रतिशत Travel Fund के रूप में देती है।
➡️ 7. Team Building Bonus (3%)
इस बोनस के लिए Vestige Company में आपका Level Bronze Director या Silver Director या Gold Director होना चाहिए।
- Vestige में आपका लेवल Bronze Director है और अगर आप Team Building Bonus चाहते हैं तो आपको 2600 PV का बिजनेस करना होगा।
- वहीं अगर आपका लेवल Silver Director है, आप Team Building Bonus प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके Director Line से कम से कम 2001 PV का बिजनेस करना होगा और आपको अपने अन्य लाइन से 2100 PV (Self PV + Side PV) बिजनेस करना होगा।
- इसके अलावा यदि आपका लेवल Gold Director और आप Team Building Bonus चाहते हैं तो आपके दोनो डायरेक्टर लाइन से 2001 PV का बिजनेस होना चाहिए और आपको अपने बाकी के लाइन को मिलाकर 1800 PV (Self PV + Side PV) पूरा होना चाहिए।
➡️ 8. Car Fund (5%)
इस इनकम का फायदा उठाने के लिए आपको नीचे दिए गए Conditions को पूरा करना होगा –
- Vestige Company में आपका Level Qualified S.T.D (Star Director) या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- वहीं आपके तीन Line में Qualified Director होने अनिवार्य है और उन तीनो लाइन में 2001 PV का बिजनेस भी होना चाहिए।
- आपको अपने अन्य लाइन को मिलाकर 1001 PV (Self PV + Side PV) का व्यापार करना होगा।
जब आप इन तीनों Conditions को पूरा कर लेंगे तब Vestige Company आपको अपने ग्लोबल टर्नओवर का 5 प्रतिशत कार फंड के रूप में देती है।
➡️ 9. House Fund (3%)
Vestige Company में यदि आपको House Fund चाहिए तो इसके लिए आपका लेवल Qualified CD (Crown Director) या फिर इससे भी अधिक होना चाहिए और आपके 2 या 3 नहीं बल्कि पूरे 6 लाइन में Qualified Directors होने चाहिए साथ ही उन सभी लाइनों में 2001 PV का बिजनेस भी होना चाहिए।
➡️ 10. Elite Club Bonus (2%)
Elite Club Bonus के लिए Vestige Company में आपका Level UCD (Universal Crown Director), DUCD (Double Universal Crown Director) या DCD (Double Crown Director) होना चाहिए। बता दूं की इन तीनो के लिए Conditions भी अलग अलग है।
- अगर Vestige Company में आपका लेवल UCD है और आप Elite Club Bonus प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने 4 Line से Leadership Overriding Bonus लेना होगा।
- वहीं अगर आपका Level DCD पर है और आप Elite Club Bonus चाहते हैं तो फिर आपको अपने 6 लाइन से Leadership Overriding Bonus लेना पड़ेगा।
- यदि आपका लेवल DUCD है तथा आप Elite Club Bonus चाहते हैं तो आपको अपने 8 लाइन से Leadership Overriding Bonus लेना पड़ेगा।
अगर आप इन सभी Conditions को पूरा कर लेते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 2 प्रतिशत हिसा Elite Club Bonus के रूप में प्रदान करेगी। तो दोस्तों ये थे Vestige Income Plan in Hindi, अब आपको पता चल ही गया होगा की कैसे आप Vestige से पूरे 10 तरह से पैसे कमा सकते हैं।
Vestige से पैसे कैसे कमाएं (Vestige Se Paise Kaise Kamaye)

जैसे की मैंने आपको पोस्ट के स्टार्टिंग में Vestige Company Details In Hindi के बारे में बताते हुए बता दिया था की यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, अब आप इस कम्पनी के बारे में प्रायः प्रायः सभी चीजें जान चुके हैं। अब कुछ ही चीजों के बारे में और बात करना है उसके बाद आप इस कम्पनी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लोगे।
अभी मैं आपको बताऊंगा की Vestige से पैसे कैसे कमाएं, Vestige MLM के द्वारा लोगों को घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है। यदि आप इस कम्पनी में जुड़ते हैं और सही तरीके से काम करते हैं और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक कंपनी में जोड़ते जाते हैं और अपने नेटवर्क को बढ़ाते हैं, तो आप हर महीने लाखों रूपये भी कमा सकते हैं।
वेस्टीज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस कम्पनी में जुड़ना होता है। इसमें जुड़ने की प्रोसेस हमने आपको पहले ही उपर बता दिया है। वेस्टीज में एक बार जब आप जुड़ जाते है तो उसके बाद आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं। जिसके बाद आपके पास कंपनी के प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करने का अनुमति होता है।
डिस्ट्रीब्यूटर बन जाने के बाद आपको नए नए ग्राहक ढूंढना है और उसे कम्पनी में जोड़कर अपना नेटवर्क बनाना होगा। जितने अधिक ग्राहक आप जोड़ते जाएंगे उतना ही बड़ा आपका नेटवर्क भी जीता जायेगा। बता दूं की Network Marketing में जितना बड़ा नेटवर्क होता है उतना ही अधिक कमाई भी होती है।
ग्राहक जोड़ने पर तो आपको पैसे मिलेंगे ही लेकिन जितने भी ग्राहक आपने जोड़े हैं जब वे भी अपने नीचे ग्राहक जोड़ते जायेंगे तब भी आपको कमीशन मिलेगा। इस प्रकार आप Vestige Company से पैसे कमा सकते हैं।
Vestige में सफल कैसे बनें? (How to Success in Vestige in Hindi)
- कंपनी के उत्पाद का खुद ही इस्तेमाल करें।
- उत्पाद के बारे में अन्य लोगों को भी बताएं।
- Daily नए लोगों की Name लिस्ट तैयार करें।
- लोगों को अपने साथ इस बिजनेस में जुड़ने के लिए इन्वाइट करें।
- नए नए लोगों को भी इस बिजनेस के बारे में बताएं और इसका प्लान दिखाएं।
- फॉलो अप करें।
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करें।
- अपने टीम के साथ मिलकर काम करें।
- अपने टीम को ट्रेनिंग भी दें।
- नेटवर्क मार्केटिंग के लिए हमेशा नई नई स्किल्स सीखते रहें।
Vestige के फायदे (Advantages of Vestige in Hindi)
- Vestige से जुड़ कर आप काफी आसानी से घर बैठे लाखो रुपए की कमाई कर सकते हो।
- Vestige को आप एक व्यवसाय के रूप में भी कर सकते है जिसमे कोई भी इन्वेस्ट की जरुरत नही पड़ती।
- Vestige जुड़ने करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई डिग्री की भी जरुरत नही पड़ती।
- Vestige एक Direct Selling Company है जो आप तक अपने सभी प्रोडक्ट मार्किट से कम दामों पर पहुंचाती है।
- Vestige ISO 9001-2015 Certified Company है इसलिए इसपर भरोसा किया जा सकता है।
- Vestige के सभी उत्पाद FSSAI Verified है।
- Vestige में जब आपको डायरेक्टर की उपाधि मिल जाति है तो उसके बाद आपको इसहर महीने Fixed Salary मिलता है।
Vestige के नुकसान (Disadvantages of Vestige in Hindi)
आप तो जानते ही होंगे की हर चीज के दो पहलू होते है। ठीक वैसे ही Vestige के भी है। मैंने आपको अभी ही इस कम्पनी के फायदे बताएं लेकिन अब इसके नुकसान बताने वाला हूं। यदि आप भी Vestige से जुड़ना चाहते है तो फिर आपको इसके नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए।
Vestige से जुड़ने के पश्चात आपको इनके प्रोडक्ट बेचने होते है और अपना एक Network तैयार करना होता है। यह सुनने में थोड़ा आसान लग रहा होगा लेकिन ये इतना आसान बिलकुल भी नही है। क्यूंकि मार्किट में पहले से ही काफी बड़े बड़े ब्रांड मोजूद है और लोग किसी नए ब्रांड पर भरोसा करने में हिचकिचाते हैं।
जो जाने माने ब्रांड्स होते है उनके प्रोडक्ट्स Advertisement TV, Youtube, Banner, Radio आदि हर जगह दिखते है और इन कम्पनियों का प्रमोशन भी ज्यादातर सेलेब्रिटी द्वारा ही किया जाता है। यही वजह है की लोग उन ब्रांड्स के तरफ ज्यादा आकर्षित हो जाते है।
लियोन Vestige के बारे में इतना अधिक प्रमोशन नहीं होने के चलते इसके प्रोडक्ट पर कोई भी इतना जल्दी विश्वास नही करता। जो की सही भी है, किसी भी कम्पनी के ऊपर जल्दी विश्वास नहीं करना चाहिए। आप लोगों को Vestige के बारे में अच्छी अच्छी चीजें बताओगे और उसके प्रोडक्ट के बारे में बताओगे तब जा के लोग उसे खरीदेंगे।
इसलिए कई बार देखा गया है को Vestige प्रोडक्ट सेल करने के चक्कर में लोग अपना आत्मा सम्मान भी खो देते है। प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके अंदर Communication Skill होना काफी जरूरी है। आपकी Communication Skill अच्छी होनी चाहिए तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हो।
वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है ?
वेस्टिज कंपनी के मालिक श्री गौतम बाली है इन्होंने ने ही अपने सहयोगी पार्टनर्स के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी। वेस्टिज का पूरा नाम Vestige Marketing Private Limited है। इसको इंडिया की काफी बड़ी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी मानी जाती है। क्योंकि आज इस कम्पनी के साथ लाखों लोग काम कर रहे है।
हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े 👉 | यहां क्लिक करें 🤗 |
FAQs:
1. क्या वेस्टीज एक फ्रॉड कंपनी है?
जी नहीं! वेस्टीज कोई फ्रॉड कम्पनी नहीं है। यह जितने भी देशों में बिजनेस करती है, उन सभी देशों के Direct Selling Guidelines का पालन भी करती है, यानी की यह एक विश्वशनीय कम्पनी है।
2. वेस्टीज कंपनी विश्व में कौन से स्थान पर है?
Direct Selling News के मुताबिक वेस्टिज कम्पनी विश्व में 38वें स्थान पर है।
3. वेस्टीज में सफल होने के लिए क्या करें?
वेस्टिज में सफल होने के लिए Communication Skiils इंप्रूव करो, लोगों को समान कैसे बेचना है इसकी ट्रेनिंग लो।
Conclusion (Vestige Company Details In Hindi)
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने Vestige Company Details In Hindi के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की Vestige Company Details In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। मैने आपको Vestige के बारे में सभी चीजें बताने की कोशिश की है,
लेकिन अगर मुझसे कोई चीज छूटा होगा तो आप कॉमेंट करके उसके बारे में जरूर बताएं। साथ ही अगर आपके मन में Vestige Kya Hai से संबंधित कोई प्रश्न या डाउट होगा तो कॉमेंट करके जरूर पूछें और अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे Share जरूर करें और
5 स्टार रेटिंग देना तो बिल्कुल भी न भूलें। इसके अलावा अगर आपको इसी तरह की जानकारी पसंद है तो हमारे साथ टेलीग्राम पर जरूर जुड़े।
धन्यवाद!